देश में स्वास्थ्य क्षेत्र हमेशा से ही सबसे महत्वपूर्ण और रुचि का विषय रहा है। इसलिए धन, सम्मान और सेवा के भाव से आज भी अनेक छात्रों के मन में इस क्षेत्र में करियर बनाने की जिज्ञासा रहती है। एक ऐसा ही करियर लड़कियों को समर्पित है जो मेडिकल के क्षेत्र में करियर बनाना चाहती है। जी हां आज हम इस पोस्ट में आपको बीएससी नर्सिंग क्या है ? B.Sc Nursing Course – फीस, प्रवेश परीक्षा & सिलेबस इत्यादि सम्पूर्ण जानकारी देंगे।
भारत के साथ ही साथ विदेश में भी ऐसे कई कॉलेज हैं, जो BSC Nursing नामक इस लोकप्रिय कोर्स को ऑफर करते हैं। आप बीएससी नर्सिंग कोर्स को करने के बाद गवर्नमेंट और प्राइवेट सेक्टर में नौकरी पाने का प्रयास कर सकते हैं। आइए बीएससी नर्सिंग क्या है ? B.Sc Nursing Course – फीस, प्रवेश परीक्षा & सिलेबस इस विषय पर पूरी जानकारी हासिल करते हैं।
बीएससी नर्सिंग (B.sc Nursing) क्या है ?
बीएससी नर्सिंग जिसे प्रायः बैचलर्स ऑफ साइंस इन नर्सिंग भी कहा जाता है। यह मेडिकल के छात्रों के लिए एक नर्सिंग कोर्स है। इस कोर्स में 12वीं कक्षा को साइंस संकाय के साथ पास करने के पश्चात एडमिशन प्राप्त किया जा सकता है।
इस कोर्स की कुल अवधि 4 साल की होती है और यह अंडर ग्रैजुएट कोर्स होता है, जिसके अंतर्गत आपको इंटर्नशिप भी करनी होती है।
इस कोर्स को करने के बाद व्यक्ति को किसी भी गवर्नमेंट अथवा प्राइवेट हॉस्पिटल में नर्स की पोस्ट प्राप्त होती है। जॉब में कार्यरत होने के दौरान नर्स हॉस्पिटल में काम करने वाले डॉक्टर के सहायक के तौर पर काम करती है, और साथ ही नर्स पेशेंट की देखभाल भी करती है।
इस कोर्स को इंडिया में मौजूद कॉलेज से तो किया ही जा सकता है साथ ही विदेशों में भी मौजूद विभिन्न प्रकार के कॉलेज से इस कोर्स को किया जा सकता है। हालांकि यह आवश्यक है कि विद्यार्थी अगर इस कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो उन्हें 12वीं क्लास में साइंस के सब्जेक्ट ही लेने हैं।
बीएससी नर्सिंग कोर्स क्यों करें ?
मानव सेवा और आजीविका की दृष्टि से इस कोर्स को करने के अनेक लाभ दिखाई देते है। इस कोर्स में उम्मीदवार को नर्सिंग की ट्रेनिंग हासिल होती है। साथ ही कोर्स को पूरा करने के पश्चात आवेदक मेडिकल की फील्ड में रोजगार की तलाश कर सकता है वह गवर्नमेंट या फिर प्राइवेट कॉलेज में नौकरी पाने के लिए प्रयास कर सकता है।
इसके अलावा वह नर्सिंग के क्षेत्र में आगे की शिक्षा भी प्राप्त कर सकता है। बीएससी नर्सिंग कोर्स करने के बाद कैंडिडेट एमएससी नर्सिंग का कोर्स कर सकता है।और अगर वह मास्टर डिग्री नहीं करना चाहते हैं तो वह पब्लिक हेल्थ मैनेजमेंट के पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्राम से भी जुड़ सकते है।
बीएससी नर्सिंग कोर्स हेतु योग्यता
इस कोर्स में एडमिशन प्राप्त करने के इच्छुक उम्मीदवारों को नीचे दी गई योग्यताओं को पूरा करना आवश्यक है।
- 12वीं क्लास को साइंस बायोलॉजी के संकाय के साथ जिन विद्यार्थियों ने कम से कम 60% अंकों के साथ पास किया है, और वह इस कोर्स में एडमिशन पाने का प्रयास कर सकते हैं।
- इस कोर्स में डाकिया, विद्यार्थी के द्वारा बारहवीं की परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर दिया जाता है। हालांकि कुछ ऐसे इंस्टीट्यूट हैं जो नेशनल लेवल अथवा स्टेट लेवल पर एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन करवाते हैं जिन्हें विद्यार्थियों को पास करना जरूरी है।
- भारत में कुछ ऐसे भी कॉलेज है जो एडमिशन देने के लिए विशेष उम्र सीमा की भी मांग करते हैं।
- इस कोर्स में विदेशी यूनिवर्सिटी में एडमिशन पाने के लिए IELTS या TOEFL स्कोर की भी आवश्यकता होती है।
बीएससी नर्सिंग कोर्स हेतु एंट्रेंस एग्जाम | BSC Nursing Course Entrance Exam
नीचे हमने उन एंट्रेंस एग्जाम का जिक्र किया है जिन्हें विद्यार्थियों को कोर्स में एडमिशन पाने के लिए देना पड़ सकता है।
- NEET.
- CENTAC.
- SAAT.
- ITM NEST.
- BHU ENTRANCE EXAM.
- विदेशी यूनिवर्सिटी में एडमिशन हेतु एंट्रेंस एग्जाम |
- कैनेडियन प्रैक्टिकल नर्स रजिस्ट्रेशन एग्जामिनेशन |
- नेशनल काउंसिल लाइसेंनर एग्जामिनेशन |
- नर्स प्रैक्टिशनर एग्जामिनेशन |
- प्रोमेट्रिक एक्जाम |
- सुप्रीम काउंसिल ऑफ हेल्थ कतर टेस्टिंग |
- दुबई हेल्थ अथॉरिटी |
बीएससी नर्सिंग कोर्स का सिलेबस | Bsc Nursing Course Syllabus in India
विद्यार्थियों को यह भी जान लेना आवश्यक है कि उन्हें इस कोर्स में एडमिशन लेने के बाद कौन से विषयों की पढ़ाई करनी पड़ेगी। नीचे बीएससी नर्सिंग कोर्स के सब्जेक्ट की लिस्ट आपके सामने प्रस्तुत की गई है।
- एनाटॉमी |
- फिजियोलॉजी |
- न्यूट्रीशन |
- बायोकेमिस्ट्री |
- थिअरी एंड फिजिकल |
- माइक्रोबायोलॉजी |
- सोशियोलॉजी |
- फार्मोकोलॉजी |
- पैथोलॉजी एंड जेनेटिक्स |
- मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग |
- कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग |
- चाइल्ड हेल्थ नर्सिंग |
- मेंटल हेल्थ नर्सिंग |
- मिडवाइफरी और ऑब्सटेट्रिकल नर्सिंग |
- मैनेजमेंट ऑफ नर्सिंग सर्विस एंड एजुकेशन |
- रिसर्च प्रोजेक्ट |
BSC नर्सिंग कोर्स हेतु सर्वश्रेष्ठ विदेशी यूनिवर्सिटी
कई विद्यार्थियों के मन में यह सवाल पैदा होता है कि बीएससी नर्सिंग कोर्स कहां से करना चाहिए? तो बता दें कि बीएससी नर्सिंग का कोर्स विभिन्न विदेशी यूनिवर्सिटीओं के द्वारा ऑफर किया जाता है।
नीचे कुछ ऐसे चुनिंदा यूनिवर्सिटी की लिस्ट हमने आपको दी है जो इस कोर्स को ऑफर करती हैं।
- यूनिवर्सिटी आफ पेंसिलवेनिया |
- किंग्स कॉलेज लंदन |
- यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी सिडनी |
- यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर |
- जॉन हापकिंस यूनिवर्सिटी |
- यूनिवर्सिटी ऑफ वाशिंगटन |
- यूनिवर्सिटी आफ साउथहैंपटन |
- याले यूनिवर्सिटी |
- यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो |
- यूनिवर्सिटी आफ नॉर्थ कैरोलिना |
BSC नर्सिंग कोर्स हेतु सर्वश्रेष्ठ भारतीय यूनिवर्सिटी
भारत में भी ऐसी कई सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी मौजूद है जो बीएससी नर्सिंग कोर्स को विद्यार्थियों के लिए ऑफर करती है। नीचे आपको उन सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों की सूची दी गई है।
- ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस, नई दिल्ली |
- गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी |
- भारती विद्यापीठ डीम्ड यूनिवर्सिटी |
- आर्मी कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग, जालंधर |
- पोस्टग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़ |
- वेस्ट बंगाल यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस |
- मणिपाल अकैडमी आफ हायर एजुकेशन |
- क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, लुधियाना |
- श्री रामचंद्र मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, चेन्नई |
बीएससी नर्सिंग कोर्स के बाद नौकरी के क्षेत्र
इस कोर्स को पूरा करने के पश्चात लोगों को आसानी से हेल्थ सेंटर में नौकरी प्राप्त हो जाती है। कोर्स कंप्लीट करने के पश्चात आप प्राइवेट अथवा गवर्नमेंट दोनों ही सेक्टर में नौकरी पाने का प्रयास कर सकते हैं। नीचे उन क्षेत्रों के नाम हमने आपको दिए हैं जहां पर आप नौकरी पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- गवर्नमेंट हॉस्पिटल |
- प्राइवेट हॉस्पिटल |
- नर्सिंग होम |
- क्लीनिक |
- हेल्थ डिपार्टमेंट |
- मेडिकल सर्विस |
- मिलिट्री सर्विस |
- रिसर्च इंस्टीट्यूट |
- मेडिकल कॉलेज |
बीएससी नर्सिंग कोर्स की फीस
जिस कॉलेज से आप इस कोर्स को कर रहे हैं उसी के हिसाब से इस कोर्स की कितनी फीस होगी यह तय हो सकता है। प्राइवेट और गवर्नमेंट दोनों ही कॉलेज से आप इस कोर्स को कर सकते हैं।
हालांकि अगर इस कोर्स को आपके द्वारा गवर्नमेंट कॉलेज से किया जाता है तो आपको हर साल इसके लिए ₹15000 से लेकर ₹25000 तक की फीस भरनी पड़ सकती है।
वहीं प्राइवेट कॉलेज से इस कोर्स को करने पर आपको हर साल ₹50,000 से लेकर के ₹1,00000 तक की फीस भरनी पड़ सकती है। इस कोर्स को किसी प्राइवेट कॉलेज से कंप्लीट करने के लिए आपको ₹4,00000 से लेकर के ₹6,00000 तक की फीस भरनी पड़ सकती है।
और अगर आप गवर्नमेंट कॉलेज से इस कोर्स को करते हैं तो आपको संपूर्ण कोर्स को करने के लिए ₹80,000 से लेकर के ₹3,00000 तक की फीस भरनी पड़ सकती है।
बीएससी नर्सिंग के बाद क्या करें?
बीएससी नर्सिंग कोर्स करने के बाद आप चाहे तो इसी सेक्टर में एमएससी नर्सिंग का कोर्स कर सकते हैं और अगर आप आगे की पढ़ाई नहीं करना चाहते हैं तो आप हेल्थ सेंटर में नौकरी पाने का प्रयास कर सकते हैं।
आप विभिन्न गवर्नमेंट और प्राइवेट नौकरी के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। बीएससी नर्सिंग कोर्स करने के बाद आपको नीचे दी गई पोस्ट पर नौकरी प्राप्त होने की संभावना होती है।
- डिप्टी नर्सिंग सुपरीटेंडेंट |
- टीचर ऑफ नर्सिंग |
- स्टाफ नर्स |
- नर्सिंग सर्विस एडमिनिस्ट्रेटर |
- डायरेक्टर ऑफ़ नर्सिंग |
- मिलिट्री नर्स |
- असिस्टेंट नर्सिंग सुपरीटेंडेंट |
- इंडस्ट्रियल नर्स |
- नर्सिंग सुपरीटेंडेंट |
- कम्युनिटी हेल्थ नर्स |
- डिपार्टमेंट सुपरवाइजर |
- नर्सिंग सुपरवाइजर |
बीएससी नर्सिंग कोर्स कौन कर सकता है?
ऐसे विद्यार्थी जो हेल्थ केयर सेक्टर में अपना करियर स्थापित करना चाहते हैं, वह बीएससी नर्सिंग का कोर्स कर सकते हैं। इसके अलावा ऐसे कैंडिडेट जो समाजसेवा नर्स असिस्टेंट, नर्स बन करके करना चाहते हैं।
वह भी इस कोर्स को कर सकते हैं, साथ ही जो लोग मेडिकल की फील्ड में जाना चाहते हैं वह लोग भी बीएससी नर्सिंग के कोर्स को कर सकते हैं।
बीएससी नर्सिंग कोर्स के बाद सैलरी
इस कोर्स को पूरा करने के बाद आवेदक को अगर नर्स की पोस्ट मिलती है तो उसे सालाना सैलरी के तौर पर तकरीबन ₹2,78,270 मिलते हैं। इसके अलावा नर्स सुपरवाइजर को सालाना सैलरी के तौर पर ₹4,48,354 मिलते हैं।
वही नर्सिंग एजुकेटर को हर साल ₹3,50000 की सैलरी प्राप्त होती है। इसके अलावा फिजियोलॉजिस्ट को हर साल ₹4,05,880 की सैलरी हासिल होती है। वही हॉस्पिटल मैनेजर को हर साल 4,81,768 की सैलरी मिलती है।
FAQ:
बीएससी नर्सिंग कोर्स कितने साल का होता है ?
4
बीएससी नर्सिंग कोर्स कब कर सकते हैं ?
12वीं क्लास को साइंस संकाय के साथ पास करने के बाद।
बीएससी नर्सिंग करने से क्या होता है ?
नर्सिंग सेक्टर की जानकारी मिलती है।
बीएससी नर्सिंग की सैलरी कितनी है ?
पद के हिसाब से सैलरी होती है।