डिजिटल के दौर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल अलग-अलग क्षेत्र में बहुत ज्यादा बढ़ रहा है। यह एक ऐसा एप्लीकेशन है जो बहुत ही कम समय में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। AI की सबसे खास बात यह है कि इसके जरिए आप AI Image क्रिएट कर सकते हैं। एआई से इमेज बनाकर आप आसानी से उसे बेच सकते है और पैसा कमा सकते हैं। आज के जमाने में पैसा कमाने को एआई ने बहुत ही आसान बना दिया है। AI से वैसे तो कई तरीकों से पैसे कमाए जा सकते हैं लेकिन आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि आप (AI Image) एआई इमेज से पैसे कैसे कमाए, अगर आप ऐसे तरीके खोज रहे हैं कि आप घर बैठे आसानी से पैसे कमा सके तो यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित होने वाला है। क्योंकि आज हम आपको एआई की मदद से एआई इमेज (AI Image) जनरेट कराकर पैसा कमाने से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराएंगे।

एआई इमेज (AI Image) क्या है?
एआई इमेज (AI Image) का मतलब है कि एक तस्वीर जो कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के उपयोग से बनाई गई है, या बदल गई है या प्रक्रिया की गई है। जिसमें AI के तकनीक या एल्गोरिदम का इस्तेमाल होता है। क्रिएटिव विजुलाइजेशन और प्रोडक्शन सहित कई तरह के एप्लीकेशन में AI इमेज जनरेट का इस्तेमाल किया जाता है। जैसे कि एआई से बनाई गई मॉडलों की तस्वीरें, या AI द्वारा चेंज या परिवर्तन की गई तस्वीरें, या विभिन्न उद्देश्यों के लिए AI से तस्वीरें, एआई की मदद से कुछ प्रमोट देखकर आसानी से इमेज को जनरेट किया जा सकता है। और पैसा कमाया जा सकता है।
AI Image (एआई इमेज) कैसे बनाएं?
AI जनरेटेड इमेज का इस्तेमाल कई तरह की परियोजनाओं के लिए किया जा सकता है, जिसमें सोशल मीडिया ग्राफिक्स, व्यक्तिगत मार्केटिंग सामग्री और शानदार वेबसाइट विजुअल शामिल हैं। वे वैचारिक कला, फिल्मों या एनिमेशन के लिए स्टोरीबोर्डिंग और यहां तक कि इंटीरियर डिज़ाइन मॉकअप के लिए भी शानदार हैं। इंटरनेट पर आपको बहुत सारी ऐसी वेबसाइट मिल जाएगी जिनसे आप एआई इमेज (AI Image) जनरेट कर सकते हैं। लेकिन कुछ वेबसाइट ऐसी होती है जो आपसे पैसा चार्ज करती है। लेकिन हम आपको ऐसी वेबसाइट के बारे में बताएंगे जिसे आप फ्री में AI Image क्रिएट कर सकते हैं। और पैसे कमा सकते हैं। नीचे AI Image (एआई इमेज) से पैसे कैसे कमाए के लिए आपको कुछ खास वेबसाइट के बारे में बताया गया है। जोकि कुछ इस प्रकार है।
Squadstack App Se Paise Kaise Kamaye
Bluewillow.ai से इमेज बनाएं
Bluewillow.ai की मदद से आप एक अच्छी इमेज क्रिएट कर सकते हैं। इसके लिए आपको ब्लूविलो एआई की की वेबसाइट पर जाना होगा और वहां जाकर अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा। अकाउंट बनाने के बाद आपके लॉगिन करके Image creation या Editing tool पर जाकर आप जिस भी इमेज को चेंज करना चाहते हो उसे अपलोड करके चेंज कर सकते हैं। या फिर आप ब्लूविलो एआई के माध्यम से AI Generated Image भी बना सकते हैं। इसके अलावा आप ब्लूविलो एआई एडिटिंग टूल का उपयोग करके अपनी इमेज को बना सकते हैं तथा बाद में उसे अपलोड भी कर सकते हैं।
Wepik.com से इमेज बनाएं
Wepik.com एक ऐसी वेबसाइट है जो आपको फ्री में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के द्वारा इमेज जनरेट करने का मौका देती है। इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको Wepik.com पर जाकर साइन अप करना होगा जिसके बाद आप कुछ स्टेप को फॉलो करके वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके बाद आप अपने हिसाब से इमेज को डिजाइन कर सकते हैं। हालांकि इस वेबसाइट पर आप अपने प्रॉन्प्ट के अनुसार तथा जैसी आप इमेज बनाना चाहते हैं उसी के हिसाब से प्रॉन्प्ट देखकर आसानी से एक इमेज जनरेट कर सकते हैं।
Rooter App se Paise Kaise Kamaye
Leonardo.ai से इमेज बनाएं
Leonardo.ai एक ऐसी वेबसाइट है जो आपके लिए आसानी से एआई द्वारा एक ईमेल जेनरेट कर सकती है। इस वेबसाइट का इस्तेमाल कोई भी कर सकता है। आप अपने हिसाब से इस वेबसाइट पर इमेज क्रिएट कर सकते हैं तथा उसे डिजाइन भी दे सकते हैं। इसके लिए आपको एक अच्छा प्रॉन्प्ट लिखना आना चाहिए। ताकि आप अपने प्रमोट के हिसाब से इस वेबसाइट पर इमेज क्रिएट कर सके। आप प्रॉन्प्ट के लिए भी एआई का इस्तेमाल कर सकते हैं। चैट जीपीटी3 जैसे प्लेटफॉर्म आपको आसानी से अच्छा प्रॉन्प्ट लिखकर देने में मदद कर सकते हैं।
AI Image (एआई इमेज) से पैसे कैसे कमाए
अलग-अलग तरीके से आप एआई इमेज से कैसे कमा सकते हैं। अगर आप AI Tools के साथ आर्ट बनाने में माहिर है तो आप अपनी डिजिटल कृतियों को आर्ट वर्क के रूप में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बेच सकते हैं। एटसी या आर्टस्टेशन पर आप आसानी से इमेज को बेच सकते हैं। तथा AI Image Editing सेवाएं प्रदान करके आप व्यवसाय से पैसा कमा सकते हैं। जिसमें आप फोटो को स्पेशल इफेक्ट लगाकर या फोटो को रिटर्च करके या फिर एआई जनरेट स्टॉक इमेज को जनरेट करके और शटरस्टॉक या एडोब स्टॉक जैसे प्लेटफॉर्म पर बेचकर पैसे कमा सकते हैं।
Aadhar Card Se Paise Kaise Kamaye
कलाकृति को स्टॉक फोटो के रूप में बेचकर AI Image से पैसे कमाए
AI का उपयोग करके आप अपनी कलाकृति और उसे स्टॉक फोटो के रूप में बेचकर पैसे कमा सकते हैं। इसमें आपको कोई पेंट या ब्रश क्रिया करने की जरूरत नहीं है। AI संचालित चित्र बनाने के लिए आप प्रॉन्प्ट का उपयोग करके बिंग इमेज क्रिएटर, कनवा, एडोब फायरफ्लाई जैसे उपकरण का सहारा ले सकते हैं। और आप अपनी कलाकृति बेचने के लिए Redbubble, Etsy और Fiverr जैसे कुछ प्लेटफॉर्म का उपयोग कर सकते हैं। अपने स्टॉक फोटो दिखाने और उपयोग करने के लिए आप इन प्लेटफॉर्म पर एक प्रोफाइल बना सकते हैं। और एक निश्चित मूल्य पर अपने लक्षित दर्शकों को AI द्वारा क्रिएट इमेज को बेच सकते हैं।
फाइवर या अपवर्क पर फ्रीलांसिंग करके एआई इमेज से पैसे कमाए
Freelancing प्लेटफॉर्म का उपयोग करके भी आप पैसे कमा सकते हैं। आप फाइबर या अपवर्क जैसी फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर AI के द्वारा इमेज क्रिएट करके बेच सकते हैं। जैसे सोशल मीडिया पोस्ट, प्रोडक्ट इमेज और हेल्थ रिलेटेड इमेज आदि। ऐसे बहुत से बिजनेस है जो अपने मार्केट तथा वेबसाइट के लिए इमेज का इस्तेमाल करते हैं। आप उनसे कांटेक्ट करके अपनी इमेज को बेच सकते हैं। और अपने हिसाब से पैसे चार्ज कर सकते हैं। इसी के साथ आप फाइबर या अपवर्क जैसे प्लेटफॉर्म पर अपना अकाउंट क्रिएट करके AI Image को बेचकर पैसे कमा सकते हैं।
Honeygain Se Paise Kaise Kamaye
प्रिंट ऑन डिमांड पोस्टर बनाकर एआई इमेज से पैसे कमाए
AI आर्टवर्क से स्थिर आय प्राप्त करने के लिए आप डिजिटल आर्ट बना सकते हैं। जिसे आप ऑनलाइन या व्यक्तिगत रूप से बेच सकते हैं। Print on demand poster बनाने के लिए Canva, Fotor, Design.AI और Jasper.AI जैसे पोस्ट जेनरेटिंग प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग कर सकते हैं। इसके बाद पोस्टर बनाकर आप Etsy और Gumroad जैसे प्लेटफॉर्म पर बेच सकते हैं। इसके अलावा आप Shopify या सोशल मीडिया अकाउंट का उपयोग करके अपनी खुद की वेबसाइट भी बना सकते हैं। और किसी भी मार्केट प्लेस का उपयोग करने के बजाय ही आप इसे बेच सकते हैं।
FAQs
Que – AI Image से पैसे कमाने के लिए जरूरी स्किल कौन सी है?
Ans – AI Image से पैसे कमाने के लिए प्रोग्रामिंग, मशीन लर्निंग और कंप्यूटर विजन जैसी स्किल एआई इमेज टेक्नोलॉजी के साथ काम करना जरूरी है।
Que – एआई जेनरेटेड आर्टवर्क बेचने के लिए कौन से प्लेटफॉर्म अच्छे है?
Ans – एआई जेनरेटेड आर्टवर्क बेचने के लिए एनएफटी मार्केट प्लेस में प्रमुख प्लेटफॉर्म जैसे Rarible, OpenSea और SuperRare और फाउंडेशन शामिल है जो कलाकारों को अपनी अलग रचनाओं को दिखाने और बेचने का अवसर देते हैं।