Bina Number Save Kiye Whatsapp Message Kaise Kare



अपने मोबाइल में बिना फोन नंबर सेव किए हुए किसी व्यक्ति के फोन नंबर पर व्हाट्सएप मैसेज करने के लिए इंटरनेट पर कई तरीके उपलब्ध है। हालांकि उनमें से ऐसे कई तरीके हैं जो वास्तव में काम नहीं करते है परंतु हम जो तरीका आपके साथ शेयर कर रहे हैं उसे हमने खुद ट्राई किया हुआ है और यह बिल्कुल वर्किंग तरीका है।

इसलिए आप हमारे द्वारा बताए गए तरीके पर अमल करके बिना फोन नंबर सेव किए हुए व्यक्ति के व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज भेज सकते हैं। आइए इस पेज पर विस्तार से जानते हैं कि “बिना नंबर सेव किए व्हाट्सएप मैसेज कैसे करें” वो भी सिर्फ 1 मिनट में with https api whatsapp comsend phone mobile number.

जीबी व्हाट्सएप क्या है

बिना नंबर सेव किए व्हाट्सएप मैसेज कैसे करें ?

सामान्य तौर पर जब हमें व्हाट्सएप पर किसी व्यक्ति को मैसेज सेंड करना होता है, तब हमें उसके फोन नंबर को पहले अपने मोबाइल में सेव करने की आवश्यकता होती है।

अगर हम ऐसा नहीं करते हैं तो व्हाट्सएप में उस व्यक्ति को मैसेज भेजने का ऑप्शन हमें नहीं दिखाई देता है, परंतु कई बार ऐसा होता है कि हमारे द्वारा ऑनलाइन कोई आर्डर दिया जाता है और एड्रेस ना मिल पाने की अवस्था में डिलीवरी ब्वॉय को हमारी लोकेशन हमें सेंड करनी होती है।

ऐसे में हमें इच्छा ना होने के बावजूद भी उसके फोन नंबर को अपने मोबाइल में सेव करना होता है। यह काफी उलझन का काम होता है, परंतु एक ऐसी ट्रिक है जिसके द्वारा आप किसी भी व्यक्ति को बिना उसके फोन नंबर को मोबाइल में सेव किए हुए व्हाट्सएप मैसेज सेंड कर सकते हैं। इसी ट्रिक की चर्चा हमने आर्टिकल में की है।

wa. me/91 Mobile Number Whatsapp Tool

Send WhatsApp Message

गूगल क्या है

Bina Number Save Kiye Whatsapp Msg Kaise Kare (Method 1)

मोबाइल में कांटेक्ट नंबर सेव किए हुए बिना उस कांटेक्ट नंबर पर व्हाट्सएप मैसेज भेजने के लिए आपको एक लिंक में थोड़ा बदलाव करना होगा। बदलाव के अंतर्गत आपको लिंक में उस फोन नंबर को निश्चित जगह में डालना होगा, जिस फोन नंबर पर आप व्हाट्सएप मैसेज भेजना चाहते हैं। आइए इसकी प्रक्रिया विस्तार से जानते हैं।

1: सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में डाटा कनेक्शन ऑन कर लेना है और उसके पश्चात आपको नीचे दिए हुए लिंक को कॉपी करना है।

कॉपी लिंक: http://api.whatsapp.com/send?phone=xxxxxxxxxx

2: ऊपर दिए गए लिंक को कॉपी करने के बाद आपको लिंक को किसी दूसरी एप्लीकेशन में या फिर नोटपैड में जाकर पेस्ट करना है। अब आपको लिंक में कुछ बदलाव करने की आवश्यकता होगी, जिसके अंतर्गत जहां पर

xxxxxxxxxx लिखा हुआ है, उसकी जगह पर आपको उस फोन नंबर को दर्ज करना है जिस फोन नंबर पर आप व्हाट्सएप मैसेज भेजना चाहते हैं।

उदाहरण:

http://api.whatsapp.com/send?phone=xxxxxxxxxx

http://api.whatsapp.com/send?phone= यहां पर xxxxxx की जगह आपको जिसे व्हाट्सएप मैसेज बिना उसके फोन नंबर को सेव किए हुए भेजना है, उसका नंबर दर्ज करना है।

3: अब आपने जिस फोन नंबर को लिंक में शामिल किया है उस पूरे लिंक को आप को कॉपी कर लेना है।

4: अब आपको अपने मोबाइल में किसी भी ब्राउज़र को ओपन करना है। हम यहां पर यूसी ब्राउजर का इस्तेमाल कर रहे हैं।

5: ब्राउज़र ओपन करने के बाद आपको ब्राउज़र के ऊपर जो सर्च बॉक्स दिखाई दे रहा है, उस पर क्लिक कर देना है और आपने जो लिंक बनाया हुआ है उसे सर्च बॉक्स पर पेस्ट कर देना है।

6: अब आपको सर्च की बटन दबानी है।

7: सर्च बटन पर क्लिक करने के बाद आपके ब्राउज़र पर एक नया पेज ओपन होकर आता है, जिसमें हरे रंग के बॉक्स में चैट करना जारी रखें/Continue to Chat लिखा हुआ दिखाई देता है, आपको इसी बटन पर क्लिक करना होता है।

8: अब आप सीधा अपने मोबाइल में मौजूद व्हाट्सएप एप्लीकेशन में चले जाते हैं।

9: अब आपने लिंक में जिस फोन नंबर को ऐड किया होता है उसे मैसेज भेजने का ऑप्शन आपको अपनी स्क्रीन पर दिखाई देता है।

10: मैसेज भेजने के लिए आपको जो खाली बॉक्स दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करना है और जो मैसेज आप भेजना चाहते हैं उसकी टाइपिंग करनी है और उसके बाद सेंड बटन पर क्लिक कर देना है।

इस प्रकार से उपरोक्त प्रक्रिया का पालन करके आप बिना किसी भी व्यक्ति के फोन नंबर को अपने मोबाइल में सेव किए हुए उसके फोन नंबर पर व्हाट्सएप मैसेज सेंड कर सकते हैं।

मेरे मोबाइल में क्या खराबी है कैसे पता करें ?

WhatsApp Group पर बिना मोबाइल नंबर सेव किए कैसे भेजें मैसेज (Method 2)

हर व्यक्ति के द्वारा अपने व्हाट्सएप एप्लीकेशन में विभिन्न प्रकार के ग्रुप को ज्वाइन करके रखा जाता है। ग्रुप के अंदर जान पहचान के लोग भी होते हैं साथ ही अनजान लोग भी होते हैं। ऐसे में अगर आप ग्रुप के अंदर मौजूद किसी व्यक्ति को व्हाट्सएप मैसेज भेजना चाहते हैं तो आपको सामने वाले व्यक्ति के फोन नंबर को अपने डिवाइस में सेव करने की आवश्यकता नहीं है। बिना इसके भी आप उसे मैसेज भेज सकते हैं। इसकी प्रक्रिया निम्नानुसार है।

1: बिना नंबर सेव किए हुए व्यक्ति को व्हाट्सएप मैसेज सेंड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में डाटा कनेक्शन ऑन कर लेना है और उसके बाद आपको सीधा मोबाइल में मौजूद व्हाट्सएप एप्लीकेशन पर क्लिक करके उसे ओपन करना है।

2: व्हाट्सएप एप्लीकेशन ओपन हो जाने के बाद आपको जो ग्रुप वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है, उस पर क्लिक कर देना है।

3: अब आपने जितने व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करके रखा होगा, वह सभी आपकी स्क्रीन पर आ जाएंगे, उनमे से जिस व्हाट्सएप ग्रुप में मौजूद यूजर को आप मैसेज भेजना चाहते हैं, उस व्हाट्सएप ग्रुप के नाम के ऊपर क्लिक करें। ऐसा करने से व्हाट्सएप ग्रुप ओपन होता है।

4: अब आपको ऊपर की तरफ जो व्हाट्सएप ग्रुप का नाम लिखा हुआ दिखाई दे रहा है उसी नाम पर क्लिक करना है।

5: अब आपको स्क्रोल डाउन करके थोड़ा सा नीचे आना है। नीचे आने पर आपको ग्रुप में शामिल सभी लोगों के फोन नंबर दिखाई देते हैं। आप जिस फोन नंबर पर व्हाट्सएप मैसेज करना चाहते हैं उसके प्रोफाइल पर क्लिक करें।

6: प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करने के बाद आपको अलग-अलग प्रकार के ऑप्शन दिखाई देते हैं, जिसमे से आपको मैसेज वाले आइकन पर क्लिक करना होता है। ऐसा करने से सामने वाले व्यक्ति को मैसेज भेजने का पेज ओपन होता है।

7: अब आपको जो खाली बॉक्स दिखाई दे रहा है, उस पर क्लिक करना है।

8: अब आप जो मैसेज भेजना चाहते हैं उसे टाइप करें और उसके बाद सेंड कर दे।

इस प्रकार से आप व्हाट्सएप ग्रुप में मौजूद किसी भी अनजान आदमी को बिना उसके फोन नंबर को सेव किए हुए मैसेज सेंड कर सकते हैं।

मेरा मोबाइल कौन सा है

Leave a Comment