Jio रिचार्ज की पूरी नई लिस्ट



दोस्तों क्या आप जानते हैं Airtel और Jio के प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान आज यानी 3 जुलाई से महंगे हो गए हैं। अगर आपका भी सिम Airtel और Jio का हैं, तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए ख़ास होने वाला हैं,   यही नहीं बल्कि Vi (Vodafone-Idea) के प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान भी कल यानी 4 जुलाई से महंगे हो जाएंगे। ग्राहकों के मन में इसे लेकर कई सवाल और कंफ्यूजन है. हर किसी को उस प्लान की नई कीमत के बारे में जानना है। आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में इसकी सभी जानकारी देने वाले हैं। Jio रिचार्ज से संबंधित सभी जानकारी को जानने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।

Jio Payment Bank क्या है ?

अब महगें हो गए Airtel और Jio के रिचार्ज

टेलीकॉम कंपनियों ने अपने मोबाइल टैरिफ को 11 प्रतिशत से लेकर 25 प्रतिशत तक बढ़ा दिए हैं। टेलीकॉम कंपनियों ने ARPU यानी एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर को बढ़ाने के लिए मोबाइल टैरिफ में यह बढ़ोतरी की है। हम आपको बतादें की कंपनी ने प्लान के नए रेट का ऐलान पिछले हफ्ते किया था,और अब इसे लागू भी कर दिया हैं। अब रिचार्ज करने के लिए ग्राहकों को पहले की तुलना में 21 प्रतिशत तक ज्यादा पैसे देने होंगे।

Vi (Vodafone-Idea) रिचार्ज हुए मेहगे

Vi (Vodafone-Idea) के प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान भी कल यानी 4 जुलाई से महंगे हो गए हैं। अब उनकी कीमत 21 प्रतिशत तक महंगी हो चुकी हैं। ऐसे में सस्ते रिचार्ज का यूजर्स के पास आखरी मौका है। अगर आप भी अपना रिचार्ज कराना चाहते हैं, तो आपके पास पैसे बचाने का ये आखरी मौका है। क्योकि 3 जुलाई यानी कल के बाद रिचार्ज करने के लिए ग्राहकों को पहले की तुलना में 21 प्रतिशत तक ज्यादा पैसे देने होंगे।

अनंत अंबानी का जीवन परिचय

Airtel और Jio के रिचार्ज की बढी कीमत

टेलीकॉम कंपनियों ने अपने मोबाइल टैरिफ को 11 प्रतिशत से लेकर 25 प्रतिशत तक बढ़ा दिया हैं। साथ ही Vi (Vodafone-Idea) के प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान भी कल यानी 4 जुलाई से महंगे हो गए हैं। अब ग्राहकों को रिचार्ज करने के लिए पहले से 12% से 25% तक ज्यादा खर्च करना होगा। हम आपको बतादें की कंपनी ने प्लान के नए रेट का ऐलान पिछले हफ्ते किया था,और अब इसे लागू भी कर दिया हैं। अगर आप भी जियो यूज़र्स हैं और जानना चाहते हैं कि पुराने प्लान की कीमत से नए प्लान की कीमत में कितना अंतर आ गया है तो आइए जानते हैं।

3 जुलाई यानी कल के बाद रिचार्ज करने के लिए ग्राहकों को पहले की तुलना में 21 प्रतिशत तक ज्यादा पैसे देने होंगे।ऐसे में सस्ते रिचार्ज का यूजर्स के पास आखरी मौका है। अगर यूजर्स को पैसे बचाने हैं तो उन्हें आज ही रिचार्ज करवा लेना चाहिए। टैरिफ बढ़ने के बाद 349 रुपये वाला जियो का प्लान 399 रुपये का हो गया है। इसमें 28 दिन की वेलिडिटी मिलती है।

Forever Company Kya Hai?

जियो प्लान की लिस्ट

नई लिस्ट के अनुसार जियो यूजर एक रिचार्ज के बाद एक 50 मंथली, क्वाटर्ली और एनुअली प्लान एक साथ ले सकते हैं। अगर आप एयरटेल यूजर्स हैं तो भी नए मोबाइल रिचार्ज प्लान ले सकते हैं।

मौजूदा प्लान (रुपये)नई कीमत (रुपये)वैलिडिटी (दिन में)डेटा  
179 रुपये199 रुपये28 दिन कुल  2GB  
459 रुपये509 रुपये84 दिन कुल6GB  
1799 रुपये1999 रुपये365 दिनकुल 24GB  
269 रुपये299 रुपये28 दिन1GB प्रतिदिन  
299 रुपये349 रुपये   28 दिन1.5GB प्रतिदिन  
319 रुपये379 रुपये30 दिन  2GB प्रतिदिन
479 रुपये579 रुपये56 दिन1.5GB प्रतिदिन  

Hogatoga App Kya Hai?

एयरटेल के प्लान की लिस्ट

प्रीपेड प्लान्सपुरानी कीमत(रुपये)वैलिडिटी(दिन)बेनिफिट्सनई कीमत(रुपये)  अनलिमिडेट वॉइस कॉलिंग  
179282GB डेटा199  
455846GB डेटा509  
179936524GB डेटा1999
डेली डेटा बेनिफिट्स     265281GB डेटा डेली299
299281.5GB डेटाडेली   349  
359282.5GB डेली डेटा409
399283GB डेली डेटा449
डेटा एड ऑन प्लान     191 दिन1 GB22
291 दिन2GB33
65वर्तमान प्लान वैलिडिटी4GB77
पोस्टपेड प्लानमंथली टैरिफबेनिफिट्सनई कीमत  
3991 कनेक्शन: रोल-ओवर के साथ  40GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS/दिन, Xstream प्रीमियम सब्सक्रिप्शन99
4991 कनेक्शन: रोल-ओवर के साथ 75GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS/दिन, Xstream प्रीमियम सब्सक्रिप्शन, Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन  
49912 महीने, Amazon Prime सब्सक्रिप्शन6 महीने549
599परिवार के लिए 2 कनेक्शन: रोल-ओवर के साथ 1.05GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS/दिन, 12 महीने के लिए Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन, 6 महीने के लिएAmazon Prime सब्सक्रिप्शन, Wynk प्रीमियम     699  
999परिवार के लिए 4 कनेक्शन: रोल-ओवर के साथ 190GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS/दिन,  12 महीने के लिए Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन, 6 महीने के लिए Amazon Prime सब्सक्रिप्शन, Wynk प्रीमियम1199

5G क्या है

FAQ’s

क्या रिचार्ज रेट बढ़ रहे हैं?


जी हाँ निजी दूरसंचार कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमतों में भारी बढ़ोतरी की घोषणा की है।

जियो और एयरटेल: बढ़ी हुई कीमतें कब से लागू होंगी ?

3 जुलाई, 2024 से।

1.5 जीबी का जियो प्लान क्या है?

पहले इसकी कीमत 239 रुपये थी, अब इसकी कीमत 299 रुपये है।

जियो में 49 रुपये का रिचार्ज क्या है?

जियो के 49 रुपये वाले प्रीपेड डेटा प्लान में 25GB डेटा मिलता है, जो एक दिन के लिए वैध है ।

 Jio का छोटा रिचार्ज कितने में होता है?

Jio का सबसे सस्ता मंथली रिचार्ज प्लान 189 रुपये का है।

बिना रिचार्ज के हम कितने दिन तक जिओ सिम रख सकते हैं?

अगर आप अपने जियो सिम को रिचार्ज नहीं करते हैं, तो यह बिना रिचार्ज के अधिकतम 90 दिन तक सक्रिय रह सकता है।

कॉल सेंटर क्या होता है ?

Leave a Comment