Bima Sakhi Yojana Kya Hai 2025



हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा हालि ही में एक योजना शुरु की गई है जिसका नाम बीमा सखी योजना है | देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने हरियाणा के शहर पानीपत से इस योजना का शुभारंभ किया है यह योजना देश के लाखो लोगो के जीवन को बेहतर बनाने मे सहायक होगी इस योजना के तहत देश के गरीबो और मध्यवर्ग के परिवारों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान की जाएगी। अभी तक बीमा सखी योजना के बारे मे बहुत से लोगो को जानकारी नहीं है ज़्यादातर महिलाए जानना चाहती है कि “Bima Sakhi Yojana Kya Hai” और बीमा सखी योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कैसे करे से समबन्धित जानकारी नीचे अवगत कराई है। इसलिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक आवश्यक पढ़े |

Bima Sakhi Yojana Kya Hai 2025

भारतीय जीवन बीमा निगम की तरफ से महिलाओ के लिए एक खास योजना शरू की गई है जिसका नाम बीमा सखी योजना है। इसमे महिलाओ को बीमा से जुड़े काम के लिए सक्षम बनाया जाएगा इस योजना के ज़रिए महिलाओ को LIC का एजेंट भी बनाया जाएगा इस योजना मे जुड़ने के बाद महिलाए लोगो का बीमा कर सकेगी | सरकार द्वारा चलाई गई इस स्कीम से ग्रामीण क्षेत्र मे रहने वाली महिलाओ को काफी लाभ होगा।

कयोकि  ग्रामीण क्षेत्र मे महिलाओ के लिए नौकरी और रोज़गारी के मोके सामन्या तोर से काफी कम होते है इसलिए  सरकार की इस स्कीम से महिलाओ को आत्मनिर्भर बनने का मौका मिलेगा | जिससे वे अपनी आय अर्जित कर पाएँगी जो महिलाए योजना से जुड़ेगी उन महिलाओ को पहले साल 7000 रूपए दूसरे साल 6000 रूपए और तीसरे साल 5000 रूपए मासिक वेतन दिया जाएगा और इसके अलावा जितने भी बीमा करेंगी उनका कमीशन अलग से दिया जाएगा और हर महीने उन महिलाओ को 2100 रुपए की राशी अतिरिक्त प्रोत्साहन के रूप मे दी जाएगी |

स्वास्थ्य प्रमाण पत्र [Format]

कितनी महिलाए बन पाएँगी बीमा सखी योजना

बीमा सखी योजना की शुरुआत मे 35000 महिलाओ को बीमा एजेंट के तोर पर रोज़गार दिया जाएगा इसके बाद 50000 महिलाओँ को योजना मे और अधिक लाभ दिया जाएगा जो महिलाए बीमा साखियाँ स्नातक होंगी LIC मे उन महिलाओँ को डेवलपमेंट ऑफिसर की भूमिका मे काम करने का मौका भी मिलेगा | इस योजना की शुरुआत पहले हरियाणा मे होगी फिर इस योजना को पूरे देश मे शुरू कर दिया जाएगा |

Bima Sakhi Yojana शर्ते ?

पंजीकरण करने वाली महिलाओँ की उम्र लगभग 18 से लेकर 50 साल तक होनी ज़रूरी है तो वही 10th क्लास पास होना अनिवार्य है केवल ग्रामीण क्षेत्रो मे रहने वाली महिलाए ही इस योजना से लाभ उठा सकेगी बीमा सेवाओं मे रुचि रखने वाली महिलाए ही आवेदन कर पाएँगी |

ज़रूरी दस्तावेज़ ?

  • महिला का आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र
  • महिला का निवास प्रमाण पत्र
  • महिला का पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • महिला की 10th क्लास की मार्कशीट
  • महिला का बैंक खाता विवरण

Bima Sakhi Yojana Online Registration Kaise kare | बिमा सखी योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले बिमा सखी योजना के तहत ऑनलाइन पंजीकरण के लिए आपको LIC की wesite “https://licindia.in/test2” पर जाना होगा इसके बाद आप को निचले हिस्से मे
  • इसके बाद आपके सामने Click here for Bima Sakhi’ ऑप्शन खुल कर आ जायेगा उस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद बीमा सखी योजना का फॉर्म खुल कर आपके सामने आ जाएगा
  • जिसमे आपको अपना नाम मोबाइल नंबर ,ईमेल आइडी ,जन्म तिथि ,पता ,जेन्डर , पिन कोड ,भरना होगा अब जब पूरे फॉर्म भर जाएगा फिर
  • इसके बाद submit पटन पर क्लिक करना होगा आवदेन हो जाने के बाद LIC के एजेंट आप से जल्द  सम्पर्क करेंगे |

Bima Sakhi Yojana Offline पंजीकरण कैसे करे ?

  • आपको अपने नज़दीकी जन सुविधा केंद्र (csc) या बीमा कार्यालय जाना होगा।
  • आपको अब कार्यालय में अधिकारी के पास से बिमा सखी योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • इसके बाद आपको अब आवेदन फॉर्म में सम्बंधित जानकारी दर्ज करके एवं अपने आवश्यक दस्तावेज को अटैच करके आधिकारि के पास जमा करना होगा। इसके बाद आपके फॉर्म की जांच की जाएगी इसके बाद आपको बिमा सखी योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा।

Leave a Comment