आयुष्मान भारत (PMJAY) हॉस्पिटल सूची



भारत सरकार द्वारा शुरु की गई आयुष्मान भारत योजना बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है, जिसकी शुरुआत  मुख्य रूप से गरीबों को ध्यान में रखते हुए की गई है | इस योजना को भारत में रह रहे सामाजिक, आर्थिक, व जातिगत रूप से  पिछड़े हुए वर्ग के लोगों के लिए शुरू किया गया है | यह एक ऐसी योजना है, जिसके माध्यम से लोग फ्री में अपना इलाज करा सकते है  क्योंकि भारत में अभी भी बड़ी  संख्या में ऐसे लोग है, जो पैसे ना होने के कारण अपना इलाज सही ढंग से कराने में असमर्थ रहते है और जिसके कारण उनकी मृत्यु हो जाती है |

इसलिए इस तरह की समस्याओं का समाधान करने के लिए केंद्र सरकार ने आयुष्मान योजना की शुरुआत कर दी | इस योजना के तहत लोगों को 5 लाख तक फ्री इलाज (Free Treatment of Patient up to 5 Lakh under PMJAY Scheme) कराने की सुविधा प्रदान की जाती है | इसलिए यदि आपको आयुष्मान भारत योजना और आयुष्मान भारत हॉस्पिटल सूची देखने के विषय में अधिक जानकारी नहीं प्राप्त है और आप इसके विषय में जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको आयुष्मान भारत हॉस्पिटल सूची , List of Hospitals Covered Under Ayushman bharat इसकी विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है |

 भारत सरकार की योजनाओं की जानकारी

mera.pmjay.gov.in आयुष्मान भारत हॉस्पिटल सूची

इस योजना के तहत सरकारी अस्पतालों के अलावा आवश्यक शर्तो को पूरा करने वाले प्राइवेट अस्पतालों को भी शामिल कर लिया गया है | इसलिए देश के जिन नागरिकों के पास आयुष्मान गोल्डन कार्ड उपलब्ध है, वो लोग रजिस्टर्ड हॉस्पिटल में अपना मुफ्त इलाज करा सकते है। इसके अलावा जो लोग आयुष्मान भारत हॉस्पिटल सूची देखना चाहते है वो लोग बहुत ही सरलता पूर्वक बैठे इंटरनेट के माध्यम से योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन  सूची देख सकते है और इस लाभकारी योजना का लाभ उठा सकते है । इस योजना को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के नाम से भी जाना जाता है |

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना

योजना का  नाम प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY)
इनके द्वारा शुरू की गयी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी
लाभार्थी आर्थिक रूप से कमजोर गरीब लोग
ऑफिसियल वेबसाइट https://hospitals.pmjay.gov.in/

आयुष्मान भारत हॉस्पिटल सूची (Ayushman Bharat Hospital List 2023) ऑनलाइन कैसे देखे ?

  • आयुष्मान भारत हॉस्पिटल सूची देखने के लिए सबसे पहले लाभार्थियों को योजना की Official Website पर जाना होगा । 
  • इसके बाद  आपके सामने होम पेज खुलकर आ जाएगा |
  • इस होम पेज पर आपको माँगी गई कुछ जानकारी जैसे State, District, Hospital Type, Specialty, Hospitals Name आदि का चयन करना होगा । 
  • फिर आपको पूरी  जानकारी भरने के बाद आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • सर्च पर क्लिक करने के बाद आपके स्क्रीन पर आपको हॉस्पिटल के बारे में पूरी जानकारी प्रपात हो जाएगी |
  • हॉस्पिटल के ई-मेल, फोन नंबर व उस हॉस्पिटल में आपको कौन कौन सी सुविधाएँ दी जाएँगी सबकी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते है |

आयुष्मान भारत योजना क्या है

AB PMJAY – Ayushman Bharat (De-empanelled) Hospital List [PDF] डाउनलोड कैसे करे ?

यदि आप उपरोक्त माध्यम से सूची नहीं देख पा रहे है तो हो सकता है कि आयुष्मान योजना के अंतर्गत आने वाले वाला वह हॉस्पिटल अब किसी कारण वश पोर्टल से अलग कर दिया गया है, अर्थात् वह अब PMJAY के अंतर्गत किसी मरीज़ का इलाज़ नहीं कर पायेगा और न ही उसके लिए सब्सिडी का प्रावधान होगा | ऐसे हॉस्पिटल की सूची चेक करने के लिए आपको निम्न स्टेप्स का पालन करना होगा : –

  • अब आप दिए गए चिन्ह द्वारा आयुष्मान भारत योजना के तहत सभी De-empanel Hospitals हॉस्पिटल की सूची बेहद ही आसानी के साथ डाउनलोड कर सकते है |
  • यदि आप आयुष्मान योजना के अंतर्गत इलाज़ करवाना चाहते है तो कृपया इन हॉस्पिटल का रूख न करे |

आयुष्मान हॉस्पिटल में इलाज़ कराने से क्या लाभ है ?

  1. इस योजना में शामिल होने वाले नागरिकों के लिए जन सेवा केंद्र में आयुष्मान मित्र के माध्यम से गोल्डन कार्ड बनाये जा रहे है, जिसके माध्यम से कार्ड प्राप्त करने वाला नागरिक किसी भी सरकारी अस्पताल तथा निजी स्वास्थ्य केंद्र में 5 लाख तक का मुफ्त इलाज करा सकते है ।
  2. आयुष्मान भारत हॉस्पिटल सूची में जिन अस्पतालों  के नाम शामिल किये जाएंगे आप लोग उन ही अस्पतालों में अपनी बीमारी का इलाज करवा सकते है ।
  3. इस योजना की शुरुआत करने से गरीब परिवारों की स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओ को दूर किया जा रहा है|
  4. प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से देश के आर्थिक रूप से कमज़ोर गरीब परिवारों को स्वास्थ्य बीमा प्रदान करके आर्थिक सहायता भी दी जा रही है | 
  5. इस योजना के माध्यम से सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना 2011 के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रो के 8.03 करोड़ परिवार और शहरी क्षेत्रो के 2 .33 करोड़ परिवारों को इस योजना के अंतर्गत शामिल किया जायेगा |

यहाँ पर हमने आपको आयुष्मान भारत हॉस्पिटल सूची देखने के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि आप इस जानकारी से संतुष्ट है, या फिर इससे समबन्धित अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो कमेंट करे और अपना सुझाव दे सकते है, आपकी प्रतिक्रिया का जल्द ही निवारण किया जायेगा | अधिक जानकारी के लिए hindiraj.com पोर्टल पर विजिट करते रहे |

आयुष्मान गोल्डन कार्ड क्या है ?