अपने विचारों को पेपर के माध्यम से दूसरे व्यक्ति के समक्ष रखने को पत्र लेखन कहते है | पत्र लेखन में अपनी बातों का विस्तार से सही ढंग से रखना चाहिए | सही ढंग से पत्र लिखने पर उसका प्रभाव पढ़नें वाले व्यक्ति के ऊपर अधिक पढ़ता है | भारत के प्रधानमंत्री एक विशेष व्यक्ति है, प्रधानमंत्री से बहुत लोग मिलना चाहते है, लेकिन प्रधानमंत्री सभी लोगों से नहीं मिल सकते है अतः आप अपनी बात को पत्र के माध्यम से प्रधानमंत्री तक पंहुचा सकते है | इस लेख के माध्यम से आपको भारत देश के प्रधानमंत्री को ऑनलाइन पत्र कैसे लिखे ? और प्रधानमंत्री को पत्र लिखने का सही तरीका क्या है ? इसके विषय में विस्तारपूर्वक बताया जाएगा | कृपया पीएमओ में सम्पर्क करने के लिए यह लेख पूरा पढ़े |
प्रधानमंत्री (PM) को पत्र कैसे लिखे ?
आप प्रधानमंत्री को पत्र इस प्रकार से लिख सकते है-
प्रेषक (Sender)
जब आप प्रधानमंत्री जी पत्र लिखते है उस समय आपको प्रेषक लिखना आवश्यक है इसमें आपको स्वयं का पता और मोबाइल नंबर डालना होता है | इससे आप से आवश्यकता पड़नें पर संपर्क किया जा सकता है |
CM Helpline से शिकायत कैसे दर्ज करे ?
प्रधान मंत्री कार्यालय (PMO) का पता (Address)
प्रधानमंत्री कार्यालय,
साउथ ब्लॉक,रायसीना हिल,
नई दिल्ली 110011, भारत |
प्रधानमंत्री को ऑनलाइन पत्र कैसे लिखें (How to Write Online Letter to PM)?
- सबसे पहले आपको https://www.pmindia.gov.in/en/interact-with-honble-pm/ यूआरएल को विजिट करना होगा |
- उसके बाद आपको ‘Write to Prime Minister’ आप्शन का चुनाव करना होगा |
- इसके बाद आपको अपना मोबाइल नम्बर, ईमेल आई डी व Captcha Code को दर्ज करके OTP प्राप्त करना होगा |
- अगले चरण में आपके पास आपके मोबाइल फ़ोन व ईमेल आई डी पर OTP प्राप्त होगा जिसे आपको दर्ज करना होगा |
- जिसके बाद विशेष प्रकार का फॉर्म ओपन हो जाएगा जिसे आपको अपनी सही जानकारी के साथ भरना होगा |
- पत्र लेखन के लिए आप सीधा बॉक्स मेंउपभोक्ता फोरम में ऑनलाइन शिकायत कैसे करें? टाइप भी कर सकते है या आप अपने पत्र को पीडीऍफ़ फॉर्मेट में भी अपलोड कर सकते है |
जिलाधिकारी को शिकायत कैसे करे ?
अन्य संपर्क (Other Contacts)
आप इस प्रकार से प्रधानमंत्री जी से संपर्क कर सकते है-
- प्रधानमंत्री जी का फ़ोन न०(ऑफिस ) : +91-11-23012312
- प्रधानमंत्री जी का फैक्स न०: +91-11-23019545, 2301685
- Facebook: www.facebook.com/narendramodi
- Twitter: https://twitter.com/narendramodi
- Youtube: com/user/narendramodi
- Google Plus: plus.google.com/+NarendraModi
आप इन सोशल मिडिया के प्लेटफार्म का प्रयोग करके भी प्रधानमंत्री जी से संपर्क कर सकते है | इस प्रकार आप प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर किसी बड़े घोटाले की शिकायत (Complaint) भी कर सकते है | यदि आपकी जानकारी ठीक पायी गयी तो आपकी निजी जानकारी गोपनीय रखी जायेगी |
उपभोक्ता फोरम में ऑनलाइन शिकायत कैसे करें?
यहाँ पर आपको प्रधानमंत्री (PM) को पत्र लिखने के विषय में जानकारी दी गयी है | इस प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आप https://hindiraj.net पर विजिट कर सकते है | अगर आप दी गयी जानकारी के विषय में अपने विचार या सुझाव अथवा प्रश्न पूछना चाहते है, तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से संपर्क कर सकते है |