देश की जनता को सुविधा प्रदान करने के लिए हमारे देश की सरकार विभिन्न योजनाओं की शुरुआत करती रहती है, जिससे देश के नागरिकों को बड़ी मात्रा में सुविधा प्रदान की जा सके और उनकी हर एक समस्या का समाधान किया जा सके | इसलिए देश की जनता को सुविधा प्रदान करने के लिए सरकार के द्वारा कई तरह के कार्ड भी जारी किये जा चुके है | इन कार्डों के माध्यम से गरीब परिवार अधिकतर सुविधाओं का लाभ उठा सकते है | इसी तरह सरकार द्वारा एपीएल और बीपीएल राशन कार्ड की सुविधा लोगों को प्रदान की गई है, जिनके माध्यम से लोगों को जीवन यापन करने के लिए राशन प्रदान किया जाता है, लेकिन एपीएल कार्ड उन्ही लोगों को प्रदान किये जाते है , जिस परिवार की सालाना आय 27,000 से अधिक होती है और वहीं बीपीएल कार्ड उन परिवारों को प्रदान किया जाता है, जिस परिवार की सालाना आय 27,000 से भी कम होती है | इसलिए BPL कार्ड धारकों को APL कार्ड धारकों की अपेक्षा कुछ अधिक सुविधाएँ प्राप्त होती है |
यदि आपको एपीएल और बीपीएल के विषय में अधिक जानकारी नहीं प्राप्त है और आप एपीएल और बीपीएल के विषय में जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको एपीएल और बीपीएल का क्या मतलब है , फुल फॉर्म , एपीएल, बीपीएल राशन कार्ड में क्या अंतर है ? इसके विषय विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है |
ONE NATION ONE RATION CARD SCHEME
एपीएल (APL ) का क्या मतलब है ?
जो लोग गरीबी रेखा से ऊपर आते है, उन्हें एपीएल राशन कार्ड की सुविधा प्रदान की जाती है | सार्वजनिक वितरण प्रणाली द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत गरीबी रेखा से ऊपरआने वाले परिवारों को 15 किलोग्राम खाद्यान्न प्रदान किया जाता है | इसलिए जिस परिवार की सालाना आय 27,000 से अधिक होती है वे परिवार एपीएल कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है, लेकिन APL कार्ड धारकों को BPL कार्ड धारकों की अपेक्षा कुछ कम सुविधाएँ प्रदान की जाती है|
बीपीएल (BPL) का क्या मतलब है ?
बीपीएल राशन कार्ड की सुविधा गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को प्रदान की जाती है | इन्ही परिवारों को बीपीएल राशन कार्ड के माध्यम से आर्थिक रूप से मदद करने के लिए सरकार इन्हे कुछ बुनियादी चीजों का सहारा प्रदान करने का काम करती है। जिससे ऐसे परिवार जिनके पास खाने के लिए राशन तक नहीं होता है, उन परिवारों को यह सुविधा प्राप्त होती है ताकि वो अपना और अपने परिवार का आसानी से पालन पोषण कर सके। सरकार द्वारा इन लोगों को कुछ मुख्य वस्तुएं जैसे खाना,मकान की सुरक्षा, जमीन, ग्राहक सेवा, शिक्षा आदि प्रदान की जाती है |
एपीएल का फुल फॉर्म | APL FULL FORM
एपीएल का फुल फॉर्म “Above the poverty line” होता है | इसका हिंदी में उच्चारण “अबोवे द पावर्टी लाइन” होता है |
बीपीएल का फुल फॉर्म | BPL FULL FORM
बीपीएल का फुल फॉर्म “Below the Poverty Line” होता है | इसका हिंदी में उच्चारण “बिलो द पावर्टी लाइन” होता है |
राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी क्या है
एपीएल और बीपीएल राशन कार्ड में क्या अंतर है ? difference between APL and BPL
- बीपीएल कार्ड के लिए वो परिवार आवेदन कर सकते हैं, जिनकी सालाना आय 27,000 से कम या केवल 27,000 ही होती है | इसके अलावा जिन परिवारों की सालाना आय इससे ऊपर होती है, वो परिवार APL राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है |
- बीपीएल का फुल फॉर्म “बिलो पावर्टी लाइन” होता है और APL का फुल फॉर्म “अबोव पावर्टी लाइन” होता है |
- एपीएल कार्ड वाले परिवारों की अपेक्षा BPL राशन कार्ड वाले परिवारों को सरकार की तरफ अधिक सुविधाएं प्रदान की जाती है |
- जिन लोगों को APL राशन कार्ड प्रदान किया जाता है, उन्हें सरकार की तरफ से प्रदान किये जाने वाला राशन थोड़ा महंगा दिया जाता है और BPL राशन कार्ड के लोगों को सस्ता राशन ही प्राप्त हो जाता है |
- एपीएल राशन कार्ड वालों की अपेक्षा BPL राशन कार्ड वालों के लिए सरकार समय समय पर अधिक योजनाएं जारी करती रहती है |
यहाँ पर हमने आपको एपीएल (APL) और बीपीएल (BPL) राशन कार्ड के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि आप इस जानकारी से संतुष्ट है, या फिर इससे समबन्धित अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो कमेंट करे और अपना सुझाव दे सकते है, आपकी प्रतिक्रिया का जल्द ही निवारण किया जायेगा | अधिक जानकारी के लिए hindiraj.com पोर्टल पर विजिट करते रहे |
राशन कार्ड की नई सूची ऑनलाइन कैसे देखें