मृत्यु शोक संदेश (Shok Sandesh in Hindi): Condolence Message in Hindi, इस दुनिया में सबसे बड़ा सच यह है, कि जिसका जन्म हुआ है उसकी मृत्यु भी निश्चित है | यही बात मनुष्य के जीवन पर भी लागू होती है | हम अपनें जीवन में अपने पारिवारिकजनों, रिश्तेदारों और कुछ अन्य लोगो से कुछ इस तरह से जुड़ जाते है, जिनके देहांत या मृत्यु पर बेहद अफ़सोस होता है | किसी भी व्यक्ति का शोक समाचार किसी के लिए भी काफी दुखद समाचार होता है | मृत्यु शोक संदेश इस दुनिया में सबसे बड़ा सच यह है, कि जिसका जन्म हुआ है उसकी मृत्यु भी निश्चित है | यही बात मनुष्य के जीवन पर भी लागू होती है | हम अपनें जीवन में अपने पारिवारिकजनों, रिश्तेदारों और कुछ अन्य लोगो से कुछ इस तरह से जुड़ जाते है, जिनके देहांत या मृत्यु पर बेहद अफ़सोस होता है | किसी भी व्यक्ति का शोक समाचार किसी के लिए भी काफी दुखद समाचार होता है |
जैसे कि राष्ट्रपति अब्दुल कलाम जी के निधन पर पूरे देश में एक शोक को लहर दौड़ पड़ी थी, परन्तु कई बात हम चाहकर भी वहां नहीं पहुँच पाते है | ऐसे में हम शोक संदेश और श्रद्धांजलि मेसेज की सहायता से दुःख की घड़ी में उनके साथ अपने होने का एहसास करवा सकते है | आज हम आपको इस पेज पर शोक संदेश और श्रद्धांजलि मेसेज (Condolence Messages in Hindi) के बारें में जानकारी दे रहे है, जिसकी सहायता से आप अपनी संवेदना व्यक्त कर सकते है| इसलिए हमारे इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ें |
रोज बोले जाने वाले इंग्लिश शब्द
शोक संदेश और श्रद्धांजलि मेसेज (Condolence And Tribute Messages)
शोक संदेश: जितनी ख़ुशी हमें किसी इन्सान के जन्म के समय होती है, उतना ही दुःख हमें उस इन्सान के इस दुनिया से जाने पर होता है | जब कभी हमारे रिश्तेदारी, पारिवारिक सदस्यों, मित्र, कोई पुराना पड़ोसी या कोई ऐसा व्यक्ति जिसके आप काफी नजदीक रहे हो, उसकी मृत्यु की खबर मिलती है, तो वास्तविकता में हमें वहां मौजूद होना चाहिए | यदि किसी कारणवश आप वहां उपस्थित होनें में असमर्थ है, तो इस दुखद समय में आप शोक संदेश और श्रद्धांजलि मेसेज भेजकर अपनी उपस्थिति का अहसास करवा सकते है |
निधन पर शोक संदेश कैसे लिखे (How To Write Condolence Message On Death)
- जिस भी व्यक्ति को आप यह शोक संदेश भेज रहे है, उन्हें सामान्य रूप से सम्बोधित करे और यदि वह आपसे बड़े हैं, तो उन्हें श्री मान जी और छोटे हैं, तो डिअर या प्रिय आदि शब्दों का प्रयोग करे |
- उक्त व्यक्ति के निधन पर आपको कितना दुःख हुआ है, आप अपनें दुःख को शब्दों के माध्यम से व्यक्त करे साथ ही यह भी जानकारी दें, कि आपके यहाँ जानकारी कहाँ से प्राप्त हुई |
- जिनका निधन हुआ है, यदि वह आपके बेहद करीबी रहे है तो उनके साथ व्यतीत किये गये लम्हों और यादों का जिक्र इस मेसेज में कर सकते है |
- आप जिस व्यक्ति को मेसेज भेज रहे है उन्हें इस बात का अहसास दिलाये कि इस स्थिति में आप उनके साथ हैं और उन्हें मदद का प्रस्ताव भी दे |
कंडोलेंस मैसेज – Condolence Message in Hindi
1.जीवन की यह एक सच्ची कहानी हैं,
मृत्यु एक दिन सबको आनी हैं !
2.जाने वाले कभी नहीं आते,
जाने वालों की याद आती है !
3.अयंत दुःख भरी घड़ी में,
हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि,
दिवंगत आत्मा को स्वर्ग प्रदान करे !
4.दुःख कितना भी बड़ा क्यों ना हो,
धैर्य और संतुलन रखिये,
समय आपको हारने नहीं देगा !
5.बात कड़वी मगर सच हैं,
मृत्यु ही जीवन का सत्य हैं।
6.यह संसार प्रकृति के नियमों के अधीन हैं,
और परिवर्तन एक नियम है,
शरीर तो मात्र एक साधन है,
इस दुःख की घडी में हम सब आपके साथ हैं।
7.परिवार में हुई दुःखद घटना
के बारे में मुझे आज ही पता चला ।
सुन कर बहुत दुःख हुआ ।
ईश्वर आपको और परिवार वालों
को शक्ति और हिम्मत दे !
8.हम आपके और आपके परिवार के लिए प्रार्थना करेंगे.
नियति के आगे किसी की नहीं चली है,
इस बार उसने एक दिव्यात्मा को अपने चरण में शरण दी है,
उस दिवंगत आत्मा को मोक्ष प्राप्त हो !
9. जब हम अपने जीवन में इस तरह,
के एक विशेष व्यक्ति को खो देते हैं,
समय रुकता प्रतीत होता है।
भगवान आपके पिताजी की आत्मा को शांति दे ,
हम सदैव आपके साथ रहेंगे !
10.दुःख कितना भी बड़ा क्यों ना हो,
धैर्य और संतुलन रखिये,
समय आपको हारने नहीं देगा !
11.यह खबर सुनने के लिए वास्तव में चौंकाने वाली है,
मेरे आँसू रुक नहीं रहे हैं।
आपकी माताजी की आत्मा को शांति मिले ।
हमारी प्रार्थनाएं आपके साथ हैं।
12.अच्छे लोगों को भगवान अपने पास जल्द बुला लेता
उन्हीहें अपने साथ रखना चाहते हैं।
ऐसी दिवंगत आत्मा को सत-सत प्रणाम
ईश्वर इनकी आत्मा को मोक्ष प्रदान करे !
13.याद आता है वो प्यार जो उनकी,
हर डांट के पीछे छुपा रहता था,
याद आता है वो हर पल,
जो उनके साथ गुजारा था।
14.वक्त के साथ जख्म तो भर जायेंगे,
मगर जो बिछड़े सफर जिन्दगी में
फिर ना कभी लौट कर आयेंगे !
15.मैं आपको और आपके परिवार को हमारी,
गहरी और सबसे गंभीर संवेदना देना चाहता हूं
और आपके दादाजी की आत्मा को शांति दे !
16.फूलो जैसी ज़िंदगी वो शेर की तरह जीकर गया,
वादा किया था साथ निभाने,
का पर बीच मे ही साथ छोड़ दिया।
17. बिछड़ा कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गई
इक शख़्स सारे शहर को वीरान कर गया !
18.मैं जो कह सकता हूं वह
यह घटना है,
मेरे विचार मेरी भविष्य की प्रार्थनाओं में होंगे !
19.अच्छे लोग दिलों में इस तरह उतर जाते हैं,
कि मरने के बाद भी अमर हो जाते हैं।
20. कृपया अपने नुकसान के लिए हमारी सबसे दिल से सहानुभूति स्वीकार करें।
इस कठिन समय के दौरान हमारे विचार आपके और आपके परिवार के साथ हैं।
मृत्यु में जाने के लिए एप्लीकेशन
श्रद्धांजलि मेसेज (Tribute Messages in Hindi)
1. जो इस दुनिया में आया हैं, उसे जाना ही होगा
हम सब मिल कर यही उपर वाले से दुआ करे की
आपके अब्बू को जन्नत नशीब हो !
2.जीवन की यह एक सच्ची कहानी हैं,
मृत्यु एक दिन सबको आनी हैं !
3.आपके माताजी/पिताजी के निधन का दुखद समाचार मिला,
सुनकर हमे भी बहुत दुख हुआ,
ईश्वर करे उनकी आत्मा को शांति दे,
और आपको यह कठिन समय से गुजर ने के लिए साहस दे !
4.हम गहराई से पीड़ित हैं
और इस क्षण को महसूस करने वाले
शब्दों को व्यक्त करने में कोई मदद नहीं मिलती है।
गंभीर सांत्वना !
5.हालांकि कुछ भी आपके दुःख को कम नहीं कर सकता,
लेकिन यह जान लें कि आपका दर्द
अचानक कभी बस यूँ ही जी रहा हु ।
ॐ शांति!
6.उनके (व्यक्ति का नाम) निधन से गहरा दुःख हुआ.
यह हम सभी के लिए एक अपूरणीय क्षति हैं.
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शन्ति दे और
परिजनों को बल प्रदान करें !
7.होनी को कौन टाल सकता हैं,
ईश्वर की इच्छा के सामने,
इंसान बेबस होता हैं,
आपकी माता जी की,
आत्मा को शन्ति मिले,
ईश्वर इस दुःख की घड़ी में,
आपको धैर्य और शक्ति दे |
8.इन आँसुओं को बह लेने दीजिये
दर्द में ये दवा का काम करते हैं
सीने में सुलग रहे हैं अँगारे जो
ये उन्हें बुझाने का काम करते हैं !
9. हालांकि कोई शब्द वास्तव में आपको खोने में मदद नहीं कर सकता है,
बस जानते हैं कि आप हर विचार और प्रार्थना में बहुत करीब हैं।
10. अकेले, अब बन जाना चाहिए
फिर भी, कोई भी व्यक्ति वास्तव में अकेला नहीं है;
जो लोग अब तक गूंज नहीं रहते हैं|
हमारे विचारों और शब्दों के भीतर,
और उन्होंने क्या किया है
हम क्या कर रहे हैं में बुना हुआ|
यहाँ आपको Condolence Message in Hindi, शोक संदेश और श्रद्धांजलि मेसेज इसके विषय में जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है | यदि आप इस जानकारी से संतुष्ट है, या फिर इससे समबन्धित अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो कमेंट के माध्यम से अपना सुझाव दे सकते है, आपकी प्रतिक्रिया का जल्द ही उत्तर दिया जायेगा | अधिक जानकारी के लिए hindiraj.com पोर्टल पर विजिट करते रहे |