दुनिया के लगभग सभी देश कोरोना वायरस की महामारी की चपेट में आ चुके है | सभी देशो के लिए यह समस्या विकराल रूप लेती जा रही है | इस समस्या का अभी पूर्ण रूप से कोई निवारण नहीं मिल सका है, जिसको देखते हुए सभी देश की सरकारे नए प्रतिदिन कोई न कोई नया कदम उठाती हुई नजर आ रही है | इसके अलावा भारत ने ठोस कदम उठाते हुए, पहले ही भारत ने लॉक डाउन कर रखा है |
इसी तरह की समस्या को देखते हुए भारत में अब कोरोना टेस्टिंग किट (कोविड 19) प्राप्त कर सकते है, जिसके माध्यम से घर बैठे कोरोना होने की पुष्टि के लिए घर बैठे टेस्ट कर सकते है | यदि आप भी कोरोना टेस्टिंग किट (कोविड 19), और भारत में Corona Virus Testing Kit कैसे ख़रीदे, इसके विषय में जानकारी दी जा रही है |
कोरोना वाइरस हेल्पलाइन, टोल फ्री मोबाइल नंबर
कोरोना टेस्टिंग किट (कोविड 19) क्या है
कोरोना वायरस टेस्टिंग किट ऐसी किट होती है जिस किट में कोरोना वायरस जाँच से सम्बंधित सभी उपकरण उपलब्ध होंगे, जिसके द्वारा आप घर बैठे ही कोरोना वायरस के पुष्टि की टेस्टिंग आसानी से कर पाएंगे | यानि कि आप बिना किसी मेडिकल लैब पर जाये या बिना निर्भर हुए, आप कोरोना वायरस से बचने के लिए, यह जान सकते कि आपके वायरस हैं या नहीं | इस तरह से कोई भी व्यक्ति आसानी से इसकी पुष्टि स्वयं कर सकते है |
Corona Testing Kit इस वायरस से लड़ने में बहुत सहायक सिद्ध हो सकेगी क्योंकि अभी तक तो वही कोरोना के मामले सामने आ पा रहे हैं जिनमें शुरूआती बीमारी के लक्षण देखने को मिल रहे हैं | Corona Testing Kit के बाजार में उपलब्ध हो जाने से सभी लोग अपना टेस्ट कर पाएंगे | इस किट से टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने वालों को शुरूआती समय में ही ठीक किया जा सकेगा, और वायरस को बढ़ने से रोका जा सकेगा |
हंता वायरस (HANTAVIRUS) क्या है
Corona Testing Kit कैसे उपलब्ध होगी
‘कोरोना टेस्टिंग किट’ पुणे की “मायलैब डिस्कवरी सॉल्यूशंस” कंपनी को प्रोडक्शन आरम्भ करने की परमिशन प्राप्त हो गई है | हालांकि भारत की यह अकेली ऐसी कंपनी नहीं है जो कोरोना किट बना रही है इसके अलावा देश की अन्य सभी प्रसिद्द कंपनियां भी कोरोना टेस्टिंग किट मार्किट में उपलब्ध करवाने के लिए, बनाने की होड़ में लगी हुई है | कंपनी ने यह दावा भी किया है कि एक टेस्टिंग किट से ही 100 से अधिक लोगों की जाँच की जा सकती है | यह किट बन जाने के बाद एक ही लैब में एक हजार से भी ज्यादा लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा सकेगा |
कोविड 19 टेस्टिंग किट की कीमत
- अगर अभी भारत में इसकी कीमत के फाइनल रेट की बात की जाए तो इसकी कोई घोषणा नहीं की गई है | परन्तु पुणे की “मायलैब डिस्कवरी सॉल्यूशंस” के अनुसार, उनके द्वारा बनाई गई किट की कीमत विदेशों में जारी कीमत से 75 प्रतिशत तक कम होगी |
- अलजजीरा मीडिया के अनुसार बांग्लादेश के वैज्ञानिकों ने यह किट तैयार कर ली है जिसकी कीमत 3 डॉलर यानी की लगभग 225 रुपये की किट बना ली है |
यहाँ पर आपको कोरोना टेस्टिंग किट (कोविड 19) की जानकारी उपलब्ध कराई गई है | अन्य सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए कमेंट करे | अधिक जानकारी के लिए पोर्टल hindiraj.com पर विजिट करे |
जनता कर्फ्यू (JANTA CURFEW ) क्या होता है