फैशन डिजाइनर बनने वाले लोगों को सबसे पहले फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करना होता है | फैशन डिजाइनर को मुख्य रूप से कपड़ों की डिजाइनिंग का काम करना होता है। जो व्यक्ति इस क्षेत्र में काम करते हैं, उन्हें हाई फैशन या डिजाइनर रेडी- टू- वियर फैशन जैसे हाई स्ट्रीट फैशन में काम करना होता हैं। एक फैशन डिजाइनर का कोर्स करने वाले डिजाइनर्स की कुछ अलग ही विशेषताएं होती हैं, जैसे- मेन्स, वूमेन्स, स्पोर्ट्स वियर, किड्स, ट्रेडिशनल, मॉडर्न आदि।
एक फैशन डिजाइनर मैटीरियल और मैन्युफैक्चर में लगने वाली लागत का अनुमान लगाने का काम करता है | फैशन डिजानइर फैब्रिक, रंगों और आकार के ट्रेंड्स को पहले खुद समझता है और फिर समझाता है | वही एक सुपरवाइजर फैशन डिजानिंग के सैंपल, क्लोदिंग, आयटम्स के बनने का काम करता है,इसके साथ ही वह सप्लायर भी ढूंढता है और इन- हाउस प्रेजेंटेशन भी तैयार करता है | यदि आप भी फैशन डिजाइनर बनना चाहते है, तो यहाँ पर आपको फैशन डिजाइनर (Fashion Designer) कैसे बनें, आयु कोर्स, जॉब, सैलरी की पूरी जानकारी दी जा रही है |
फैशन डिजाइनर (Fashion Designer) कैसे बने ?
एक फैशन डिजाइनर बनने के लिए आपको कपड़ों के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए कि, कौन से कपड़े से आप एक बहुत बेहतरीन ड्रेस तैयार कर सकते है वह कपड़ा कैसे होना चाहिए | यदि आप इस तरह के मटीरियल की जानकारी प्राप्त कर लेते हैं और आपको इसका अच्छे से अनुभव हो जाता है तो आप समझ लीजिये कि फैशन डिजानइर के लिए आप एक सीढ़ी चढ़ चुके है | इसके अतिरिक्त आपको बाजार में उपलब्ध हर तरह के फैब्रिक और विभिन्न सामग्री के विषय में जानकारी प्राप्त करनी होती है कि, फैब्रिक कैसे बनाया जाता है और यह कहां से बन कर आता है | आप इसकी कुछ जानकारी इंटरनेट से भी प्राप्त कर सकते है | यदि आपको फैब्रिक के विषय में सारी जानकारी प्राप्त होगी तो आप हर डिजाइन के लिए सही फैब्रिक और सामग्री का चुनाव आसानी से कर सकते है। आपको एक डिजाइनर बनने के लिए रंगों का संयोजन और कपड़े के आधार पर बुनावट का ज्ञान होना चाहिए |
फैशन डिजाइनर बनने हेतु आयु सीमा
फैशन डिजानइर का कोर्स करने वाले व्यक्ति की न्यूनतम आयु 19 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी आवश्यक होती है |
फैशन डिजाइनर बनने हेतु कोर्स
फैशन डिजाइनर बनने वाले व्यक्ति इन कोर्सों को करने के बाद एक बेहतरीन फैशन डिजाइनर बन सकते हैं | इसके लिए किये जाने वाले कोर्स इस प्रकार है –
- BSC Fashion Designing.
- Diploma in Fashion Designing.
- Bachelor of Fashion Designing.
- Bachelor of Fashion Communication.
फैशन डिजाइनिंग कोर्स की फीस
आप फैशन डिजाइनर के लिए कौन सा कोर्स चुनते हैं, इस मुताबिक़ आपकी फीस जमा की जाती है | इस कोर्स की न्यूनतम फीस 21,000 हजार रूपये और अधिकतम 6,79,000 रूपये तक जमा की जाती है, वहीं कुछ प्रमुख संस्थानों की फीस इस प्रकार है |
- नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी , दिल्ली में फीस 195,500 है |
- नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी , मुंबई में फीस 6,85,000 है |
- निफ्ट -टीईए कॉलेज ऑफ़ निटवियर फैशन , दिल्ली में फीस 6,79,000 है |
- पर्ल अकादमी , दिल्ली में फीस5 लाख से 3.5 लाख पर सेमेस्टर है |
फिल्म प्रोड्यूसर (Film Producer) कैसे बने
फैशन डिजाइन के लिए प्रमुख संस्थान
फैशन डिजाइन के अच्छे संस्थानों में प्रवेश लेने के लिए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा, समूह चर्चा और साक्षात्कार में सफलता प्राप्त करनी होती हैं जिसके बाद अभ्यर्थी को प्रवेश दिया जाता है |
- नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी, दिल्ली |
- एमिटी स्कूल ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी, नॉएडा |
- नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी, मुंबई |
- सिम्बायोसिस इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिज़ाइन , पुणे |
- नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी , बेंगलुरु |
- पर्ल अकादमी , दिल्ली |
- नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी , चेन्नई |
- पर्ल अकादमी , जयपुर |
- नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी,पटना |
- नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी , हैदराबाद |
- निफ्ट -टिया कॉलेज ऑफ़ निटवियर फैशन , दिल्ली |
जॉब
- अरविंद मिल्स
- भारती वेलमार्ट
- केरियन
- डिज़ाइन एन डेकोर
- फैबिंदिया
- कार्ले इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड
- पाल फैशन रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड
- श्री भरत इंटरनेशनल
- टाटा इंटरनेशनल
- विशाल मेगा
फैशन डिज़ाइनर के बाद प्राप्त पद
- फैशन डिज़ाइनर
- फैशन कोऑर्डिनेटर्स
- फैशन जर्नलिस्ट
- मॉडलिंग
- फैशन फोटोग्राफी
- टेक्सटाइल डिज़ाइनर या फैब्रिक डिज़ाइनर
- फैशन स्टाइलिस्ट
यहां पर हमने आपको फैशन डिजानइर बनने के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि आपको इससे सम्बंधित अन्य जानकारी प्राप्त करनी है तो आप अपने विचार या सुझाव कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूंछ सकते है | इसके साथ ही आप अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो www.hindiraj.com पर विजिट करे |