Google Earth क्या है?



Google, गूगल के बारें मे तो हम सभी अच्छे से जानते हैं। Google अर्थ एक वर्चुअल वर्ल्ड है जिसका उपयोग करके दुनिया की किसी भी जगह को देखा जा सकता हैं। इसमें आप पृथ्वी पर मौजूद चीजों को 3D प्रिंट के रूप में देख सकते हैं. ‘गूगल अर्थ’ में आप किसी बिल्डिंग, पहाड़, झील, नदी या सड़क मार्ग को देखेंगे तो ऐसा लगेगा जैसे वे ड्रोन से ली गई तस्वीरें हों। ये आपको किसी भी बिल्डिंग-प्रतिमा या किसी बड़ी चीज का 3D व्यू देखने को मिल जाएगा। दोस्तों अगर आप ‘गूगल अर्थ’ (Google Earth) के बारे में सभी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए ही हैं, क्योकि आज हम आपको अपने आर्टिकल में ‘गूगल अर्थ’ (Google Earth) से संबंधित सभी  जानकारी उपलब्ध करा रहें हैं इससे जुडी सभी जानकारी को विस्तार से जानने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।

गूगल क्या है

Google Earth क्या है?

दोस्तों हम आपको बतादें, की गूगल अर्थ एक ऐसी सर्विस हैं जिसके माध्यम से आप दुनिया की किसी भी जगह को आसानी से 3D view के साथ देख सकते हैं। Google Earth में बड़े आकार की कई भूगर्भीय विशेषताओं के साथ-साथ शहर की अलग-अलग इमारतों तक का 2डी और 3डी Earth डेटा मौजूद है। क्योकि इसमें आपको किसी भी बिल्डिंग-प्रतिमा या किसी बड़ी चीज का 3D व्यू देखने को मिल जाएगा।

Google Earth की खासियत यह भी है कि ये आपको दो स्थानों की दूरी भी दिखाती है, कुछ वैसे ही जैसे आप Google map में देखते हैं। साथ ही गूगल कई प्रकार के प्रोडक्ट लॉन्च करता हैं जो विभिन्न सेक्टर्स जैसे बिजनेस , एजुकेशन , डोमेस्टिक , डैली रूटीन में प्रयोग किए जाते हैं। इसके अलावा गूगल के प्रोडक्ट जैसे गूगल क्रोम ब्राउज़र, मोबाइल में प्रयोग किया जाने वाला एंड्राइड ओएस, गूगल लैन्स , गूगल मेप आदि जिनका हम कई जगह प्रयोग करते हैं । उनमें से ही एक प्रोडक्ट गूगल अर्थ है।

Google Earth

ई-कॉमर्स क्या होता है

Google Earth की अहम जानकारी

  • गूगल अर्थ एक वर्चुअल वर्ल्ड है जिसका उपयोग करके दुनिया की किसी भी जगह को देख सकते हैं ।
  • गूगल अर्थ के पीछे की तकनीक 1998 में कंप्यूटर कंपनी सिलिकॉन ग्राफिक्स में उत्पन्न हुई हैं।
  • यह सेटेलाइट दुनिया के प्रत्येक हिस्से के फोटो लेकर गूगल अर्थ के सर्वर में अपलोड करता है और हम जब गूगल अर्थ पर दुनिया की किसी भी जगह को इसमे सर्च करते है तो उसका फोटो 3d view में हमारे सामने आ जाता है ।
  • गूगल अर्थ को सबसे पहले Keyhole, Inc कम्पनी ने 2001 में डेवलप किया था, बाद मे गूगल ने इसे खरीद लिया और 2004 में इसको गूगल अर्थ नाम दिया  गया ।
  • आप गूगल अर्थ पर यदि आप अपना घर सर्च करते हो तो वह भी आप देख पाएंगे , साथ ही आपके घर के आसपास भी आप देख सकेंगे ।

Hogatoga App Kya Hai?

Google Earth का उपयोग कैसे करे?

  • दोस्तों आप इसका इस्तेमाल दो प्रकार से इस्तेमाल कर सकते है।
  • कंप्यूटर / लेपटोप या मोबाइल में गूगल अर्थ के द्वारा।
  • आप अपने कंप्यूटर / लेपटोप या मोबाइल में सॉफ्टवेयर इनस्टाल कर सकते हैं।
  • या कम्प्युटर / लेपटोप के लिए गूगल अर्थ का सॉफ्टवेयर वेबसाइट से डाउनलोड करके इनस्टाल करके ।

गूगल अर्थ वेब ब्राउज़र के द्वारा

यदि आप किसी प्रकार का सॉफ्टवेयर यूज नहीं कर रहें हैं, तो गूगल ने इसका वेब वर्जन भी लॉन्च किया है जिसे आप किसी भी ब्राउज़र में ओपन करके उपयोग कर सकते हैं ।

  • इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल अर्थ वेबसाईट ओपन करें और थोडा इंतजार करे यह  इन्टरनेट स्पीड के अनुसार ओपन होगी ।
  • जैसे ही वेबसाईट लोड होगी वैसे ही आपके सामने गूगल अर्थ ओपन हो जायेगा अब आप जिस जगह को देखना चाहते है उस जगह का नाम सर्च करे, सर्च करने के लिए search icon पर क्लिक करे ।
  • इसके बाद जो आपने सर्च क्या हैं, वो आपके सामने ओपन हो जायेगी ।
  • यदि आप 3D व्यू देखना चाहते है तो नीचे राइट साइड में आपको 3D option मिलेगा उस पर क्लिक करने पर आप किसी भी प्लेस का 3D व्यू  देख पाएंगे ।
  • इस प्रकार आप आसानी से Google Earth का उपयोग कर सकते हैं।

Google Main Abhi Kahan Par Hoon

FAQ’s
गूगल अर्थ का क्या मतलब है?

Google Earth एक जियोब्राउज़र है जो पृथ्वी को त्रि-आयामी ग्लोब के रूप में प्रस्तुत करने के लिए इंटरनेट पर उपग्रह और हवाई इमेजरी, स्थलाकृति, महासागर स्नानमिति और अन्य भौगोलिक डेटा तक पहुँचता है।

गूगल अर्थ डाटा कितना पुराना है?

Google Earth में हवाई/उपग्रह इमेजरी की औसत आयु 1-3 वर्ष है, कुछ पुरानी हैं, कुछ हाल ही की हैं, यह इस बात पर निर्भर करता है कि Google को उनके विभिन्न आपूर्तिकर्ताओं से क्या उपलब्ध है। 3D बिल्डिंग लेयर को टॉगल करने से कभी-कभी अधिक हाल की इमेजरी दिखाई दे सकती है।

गूगल अर्थ का मालिक कौन है?

2004 में गूगल ने कीहोल इंक को खरीद लिया हैं।

Google Earth क्या है?

गूगल अर्थ एक ऐसी सर्विस हैं जिसके माध्यम से आप दुनिया की किसी भी जगह को आसानी से 3D view के साथ देख सकते हैं ।

इंटरनेट का क्या मतलब है ?

Leave a Comment