मेरी शादी कब होगी कैलकुलेटर



Google Meri Shadi Kab Hogiमेरी शादी कब होगी?: हमारे देश में विवाह के लिए लड़कियों की उम्र निम्नतम 18 जबकि लड़कों की उम्र 21 वर्ष रखी गई है। हालांकि 18 साल की लड़की और 18 साल के लड़के शादी करने के लिए बिल्कुल बालिग होते हैं। शादी हर लड़के और लड़की का सपना होता है और यह जीवन का अभिन्न अंग भी होता है। हमारे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़े|

Google Meri Shadi Kab Hogi

हिंदू धार्मिक ग्रंथों में शादी को एक महत्वपूर्ण बंधन माना गया है, जिसे सात जन्मों का बंधन भी कहा जाता है। हर लड़का-लड़की इस बारे में अवश्य विचार करता है कि आखिर उनकी शादी कब होगी। 

क्योंकि सभी अपनी शादी को लेकर के कई सपने संजोए कर रखते हैं। आप भी अगर जानना चाहते हैं कि, 

  • गूगल मेरी शादी कब होगी? 
  • क्या आपकी शादी हो चुकी है? 
  • गूगल तुम्हारी शादी कब होगी? 
  • सलमान खान की शादी कब होगी?  
  • मेरी शादी किससे होगी? 
  • मेरे दोस्त की शादी कब होगी?  
  • शादी कब होगी कैलकुलेटर 

 तो इस आर्टिकल में हम इसी मुद्दे पर चर्चा करेंगे । 

अपना भविष्य कैसे जाने

मेरी शादी कब होगी | Google Meri Shadi Kab Hogi

चाहे लड़का हो या फिर लड़की हो! सभी अपनी शादी को लेकर के काफी उत्साहित होते हैं। कई लोग तो यह जानने में भी रुचि रखते हैं कि आखिर कब उनके इंतजार का लम्हा खत्म होगा और कब उन्हें अपना प्यारा पति या फिर प्यारी पत्नी मिलेंगी। इसलिए बड़े पैमाने पर लोग इंटरनेट पर सर्च करते हैं कि मेरी शादी कब होगी! क्योंकि वह यह जानना चाहते हैं कि आखिर उनकी शादी कौन सी तारीख को होगी अथवा उनकी शादी कौन से साल में होगी ? 

हम यहां पर कुछ ऐसी जानकारी आपको बताएंगे जिसके द्वारा आप इस बात का अंदाजा लगा सकेंगे कि आखिर आपकी शादी कब हो सकती है। 

Google, शादी कब करनी चाहिए ? 

काफी लोग इस बात को जानने के प्रयास में रहते हैं की शादी कब करनी चाहिए अथवा शादी करने की सही उम्र क्या है, तो बता दे कि शादी करने की सही उम्र का निर्धारण नहीं किया गया है।  

हालांकि कानून की नजरों से देखा जाए तो 18 साल होने के बाद आप शादी कर सकते हैं, परंतु हमारे देश में व्यक्ति अपनी आवश्यकता और परिस्थिति के अनुसार शादी करता है। कुछ लोगों के ऊपर जिम्मेदारी होती है। इसलिए वह इससे तय उम्र के हो जाने के बावजूद भी शादी करते हैं, क्योंकि शादी करने के पश्चात उनके ऊपर जिम्मेदारियां बढ़ जाती है जिनकी पूर्ति करने के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी होती है।  

इसलिए हर व्यक्ति सोचता है कि वह शादी से पहले अच्छी तरह से आर्थिक तौर पर समृद्ध हो जाए ताकि वह अपनी शादीशुदा जिंदगी को हंसी खुशी से व्यतीत कर सकें। 

Google, आपकी (मेरी) शादी कब और किससे होगी ? 

मेरी शादी कब होगी और किससे होगी ? इस सवाल का जवाब पाने के विभिन्न तरीके मौजूद हैं जिनमें से कुछ प्रमुख तरीके की जानकारी आज आपको प्राप्त होगी, जिसके द्वारा आप यह जान सकेंगे कि आप की शादी कब और किससे होने वाली है। 

शादी योग कैलकुलेटर, जन्म तारीख से जाने मेरी शादी कब होगी ? 

इस कैलकुलेटर के द्वारा सरलता से अपनी शादी अर्थात अपने विवाह के बारे में इंफॉर्मेशन हासिल की जा सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह केलकुलेटर Numerology Based होता है। 

 इस केलकुलेटर के द्वारा शादी से संबंधित विवाह की तारीखों की जानकारी दी जाती है। इस कैलकुलेटर के द्वारा इस बात की जानकारी प्रदान की जाती है कि दूसरी तारीखों की तुलना में कौन सी तिथि आपके विवाह के लिए बहुत ही अच्छी साबित होगी। 

केलकुलेटर में जो तारीख मौजूद है उन्हें अलग-अलग बांटा गया है और हर तारीख में संकेत के लिए कलर लगाए गए हैं, वहीं कुछ में कलर नहीं भी है। इस कलर के द्वारा Numerology calculation के तहत कलर की मात्रा दिखाई देती है जिससे यह पता चलता है कि इस महीने में आपके विवाह की कितनी संभावना है। 

1: आपकी शादी कब होगी, इसकी कैलकुलेशन करने के लिए आपको नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करना है। ऐसा करने से आप एक वेबसाइट पर चले जाएंगे। 

विजिट वेबसाइट:https://www.astroved.com/astropedia/en/freetools/marriage-compatibility 

2: वेबसाइट पर जाने के पश्चात आपको नीचे दी गई जानकारियों को उनकी निर्धारित जगह में दर्ज करना है। 

ENTER GROOM DETAILS  

Name: यहां पर आपको अपना नाम दर्ज करना है। 

Birth date: यहां पर आपको अपने जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म का साल दर्ज करना है। 

Birth time: अपने जन्म का समय यहां डालें। 

Birth Country: अपने देश का नाम यहां डालें। 

Birth location: जिस जगह आप पैदा हुए उस जगह का नाम यहां डालें। 

ENTER BRIDE DETAILS  

Name: यहां पर आपको लड़की का नाम डालना है। 

Birth date: यहां पर लड़की के पैदा होने की तारीख, महीना और साल को दर्ज करें। 

Birth time: यहां पर लड़की के पैदा होने के समय को दर्ज करें। 

Birth Country: लड़की जिस देश में पैदा हुई उस देश का नाम यहां लिखें। 

Birth location: लड़की जिस जगह पर पैदा हुई उस जगह का नाम यहां लिखें। 

3: उपरोक्त सभी जानकारियों को भरने के पश्चात आपको नीचे नारंगी रंग के बॉक्स में जो सबमिट वाली बटन दिखाई दे रही है उसी बटन पर क्लिक कर देना है। 

4: अब आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट आ चुका होगा जिसमें दी गई जानकारियों को आप देख सकते हैं। अब आपको इस जानकारी को लेकर के किसी ज्योतिष के पास जाना है और उन्हें यह जानकारी दिखानी है। 

जिसके बाद ज्योतिष के द्वारा गणना करके यह बताया जाएगा कि आप दोनों का विवाह कितना पर्सेंट संभव है और आप दोनों का विवाह कब तक करवाना शुभ रहेगा अथवा आप दोनों के विवाह की तारीख कौनसी रखी जाए ताकि शुभ विवाह संपन्न हो। 

जन्मतिथि से उम्र कैसे निकाले

जन्म कुंडली से कैसे जाने आपकी शादी कब होगी ? 

किसी भी ज्योतिष के द्वारा जब आपकी जन्म कुंडली देखी जाती है तब ज्योतिष के द्वारा यह देखा जाता है कि आप का सातवां घर कैसा है क्योंकि कुंडली के सातवें घर को देखने के पश्चात ही इस बात की काफी हद तक जानकारी मिल जाती है कि आपकी शादी कब, किस उम्र में होगी और आपका वैवाहिक जीवन कैसा रहेगा। 

  • किसी व्यक्ति की कुंडली के सातवें घर में अगर शुभ ग्रह बैठे हुए हैं जैसे कि शुक्र, बुध, गुरु और चंद्र तो इसका मतलब यह है कि आपके विवाह में कोई भी परेशानी नहीं आएगी। 
  • किसी व्यक्ति की कुंडली के सातवें घर में अगर मंगल, केतु, राहु, शनि जैसे ग्रह बैठे हुए हैं तो इसका मतलब यह है कि आपको अपने वैवाहिक जीवन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। 
  • बुध ग्रह अगर व्यक्ति की कुंडली में सातवें घर में बैठा हुआ है तो इसका मतलब यह होता है कि लड़का अथवा लड़की की शादी 20 साल से लेकर के 25 साल की उम्र में संपूर्ण हो जाएगी। 
  • व्यक्ति की कुंडली के सातवें घर में अगर चंद्र, शुक्र या फिर गुरु ग्रह बैठा हुआ है तो इसका मतलब यह होता है कि व्यक्ति की शादी 25 साल से लेकर के 27 साल की उम्र के बीच होगी। 
  • अगर लड़का या फिर लड़की की कुंडली के सातवें घर में केतु, राहु अथवा मंगल में से कोई भी ग्रह बैठा हुआ है तो 28 साल के बाद व्यक्ति की शादी होगी ऐसा माना जाता है। 
  • व्यक्ति की कुंडली में अगर सातवें घर में अशुभ ग्रह बैठे हुए हैं तो व्यक्ति की शादी 32 साल से लेकर के 40 साल की उम्र के बीच होती है। 

एस्ट्रोलॉजी क्या होता है

नाम से जाने आपकी/मेरी शादी कब होगी ? 

अपने नाम के द्वारा अपने विवाह का समय जानने के लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन स्टेप बाय स्टेप करना है। 

  • आपको सबसे पहले तो हिंदी भाषा में अपना सबसे प्रसिद्ध नाम लिख लेना है। 
  • अब आपको जिस दिन आप यह काम कर रहे हैं उस दिन की तारीख को भी लिख लेना है। 
  • अब आपको अपना नाम देखना है और इस बात की जानकारी प्राप्त करनी है कि आपके नाम में कितने पूर्ण और कितने आधे शब्द मौजूद हैं। जो आधा शब्द मौजूद है उसे पूर्ण शब्द के तौर पर गिने और मात्रा की कैलकुलेशन बिल्कुल भी ना करें। 
  • अब आपके नाम में जितने शब्द आए हैं, उनका कैलकुलेशन करें और उसे 9 से गुणा कर दें जिसके बाद आपको कुछ अंक हासिल होंगे। 
  • अब आज की जो तारीख है उसकी तारीख, महीना और साल तीनों को ही जोड़ देना है, जैसे कि, 30+01+2022 = 2053 
  • अब 9 से गुणा करने के बाद जो परिणाम हासिल हुए थे और आज की जो तारीख के परिणाम आपको मिले हुए हैं उसे आप को आपस में जोड़ देना है। ऐसा करने पर आपको एक बड़ी संख्या प्राप्त होगी। 
  • आपको जो बड़ी संख्या मिली हुई है उसे आप को 4 से भाग कर देना है। 4 से भाग करने के पश्चात आपको यह देखना है कि कितना शेषफल बचा हुआ है। 

अगर 1 शेषफल बचा हुआ है तो इसका मतलब यह है कि आपका विवाह अगले साल होने वाला है। अगर शेषफल 2 बचा हुआ है तो इसका मतलब है कि अभी आपके विवाह में थोड़ी सी देरी है क्योंकि आपके प्रमुख ग्रह मंगल और गुरु बन रहे हैं।  

अगर शेषफल 3 आता है तो इसका मतलब यह है कि अगले 1 साल के अंदर ही आपका विवाह हो जाएगा और अगर शेषफल 0 आता है तो इसका मतलब यह है कि आपके विवाह में विलंब होगा। 

और वह इसलिए हो रहा है क्योंकि केतु, राहु या फिर शनि का कोई दोष है। इसके लिए आपको दैनिक तौर पर हनुमान जी का स्मरण करना चाहिए और हनुमान चालीसा अथवा हनुमान वडवानल स्त्रोत का पाठ करना चाहिए। 

अपनी जन्म कुंडली कैसे देखे

मेरी शादी किससे होगी ? 

देखिए इसके बारे में कोई भी नहीं बता सकता है क्योंकि भविष्य कोई भी व्यक्ति नहीं देख सकता है फिर चाहे वह कोई जानकार पंडित ही क्यों न हो। हालांकि पंडित के द्वारा अथवा ज्योतिष के द्वारा आपके भविष्य का अंदाजा लगाया जा सकता है। 

कई बार यह अंदाजा सही साबित हो जाता है। हालांकि इसके लिए ज्योतिष का तपोबल अधिक होना चाहिए। हालांकि जब आपका रिश्ता तय हो जाता है तब तो आपको यह पता ही चल जाता है कि आखिर आपकी शादी किससे होने वाली है और जब शादी के कार्ड छप जाते हैं तो यह भी पता चल जाता है कि आपकी शादी कौन सी तारीख को होगी। 

जल्दी शादी होने के उपाय  

अगर आपकी शादी में देरी हो रही है तो यहां पर हम आपको कुछ ऐसे उपाय बता रहे हैं जिसे करने पर अवश्य ही शीघ्र अति शीघ्र आपके विवाह का रिश्ता पक्का हो जाएगा फिर आपको यह पूछने की आवश्यकता नहीं होगी कि मेरी शादी कब होगी। 

 गुरुवार का उपाय 

जल्दी शादी करने के लिए आपको गुरुवार के दिन नहाने के पानी में एक चम्मच गंगाजल डालना है और एक चम्मच हल्दी पाउडर डालना है। इस पानी से आपको नहा लेना है और उसके बाद भीगे कपड़े में ही आपको सूर्य देव को एक तांबे के लोटे में लाल गुड़हल का फूल डालकर पानी देना है और उनसे विवाह की कामना करनी है। देखिए कैसे जल्द से जल्द आपका रिश्ता तय होता है। 

केसर का उपाय  

गुरुवार के दिन नहाने के पानी में एक चम्मच गंगाजल और थोड़ा केसर डालकर के अगर आप स्नान करते हैं तो इससे भी जल्दी विवाह के योग बनते हैं। हालांकि पहला लोटा जल अपने सर पर डालने से पहले सूर्य देव को अवश्य प्रणाम करें और अपनी कामना मन के अंदर बोले। 

भगवान विष्णु को जल दें 

किसी लड़की की अगर शादी नहीं हो रही है और वह अपने लिए सुयोग्य पति पाना चाहती है तो मान्यता है उसे गुरुवार के दिन सुबह नहा धोकर एक तांबे के लोटे में पानी भरना चाहिए। उसमें एक चम्मच गंगाजल डालना चाहिए तथा थोड़ी-सी चीनी अथवा मिश्री डालनी चाहिए और विष्णु जी का नाम लेकर इसे जमीन पर छोड़ देना चाहिए और मन ही मन अपनी कामना उनसे कहना चाहिए। ऐसा करने से शीघ्र ही आपको खुशखबरी मिलेगी। 

अपनी राशि कैसे जाने?

गाय को रोटी खिलाएं  

सुबह अपने रसोई की पहली रोटी पर गुड और घी लगाकर आपको इसे रोजाना गाय को खिलाना चाहिए। ऐसा करने से 2 महीने के अंदर ही आपको पॉजिटिव परिणाम दिखाई देंगे क्योंकि गाय को कामना पूर्ति अथवा इच्छा पूर्ति का वरदान मिला हुआ है। 

किसी भी देवी देवता की पूजा जोड़े में करें  

जल्दी विवाह के लिए आपको राधा-कृष्ण या फिर भोले और पार्वती की पूजा जोड़े में करनी चाहिए और उनसे मन ही मन अपनी कामना कहनी चाहिए। ऐसा करने से जल्द ही आपका रिश्ता पक्का हो जाएगा। 

FAQ:  

कैसे पता करे की शादी कब होगी? 

आपकी शादी कब होगी, इसके बारे में आप किसी ज्योतिष के द्वारा सलाह ले सकते हैं। वह ग्रह, नक्षत्र और कुंडली को देख करके इस बात का सटीक अनुमान लगा सकते हैं कि आपका विवाह कब बनने का योग है। 

विवाह योग कैसे जाने ? 

आप ऑनलाइन कुंडली देखने वाला एप्लीकेशन के द्वारा अपनी कुंडली बना सकते हैं और उसे किसी ज्योतिष को दिखा करके यह जान सकते हैं कि विवाह योग कब बन रहा है। 

M नाम से जाने शादी कब होगी? 

इसके बारे में कोई ज्योतिष ही अथवा पंडित ही आपको बता सकता है। 

गूगल यह बता मेरी शादी कब होगी ? 

इसके जवाब में गूगल के द्वारा आपको किसी जानकार पंडित से मिलने की सलाह दी जाती है। 

12 राशियों के नाम और चिन्ह

Leave a Comment