पीएफ बैलेंस चेक कैसे करें ?



भविष्य निधि (PF) या कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) भारत सरकार द्वारा संचालित एक लोकप्रिय योजना है, जो सरकारी (Government) तथा गैर सरकारी (Non-Government) संगठनों में कार्यरत व्यक्तियों के रिटायर होनें के पश्चात उनके लिए एक सहारे का कार्य करती है | इस योजना के अंतर्गत कर्मचारी मासिक आधार पर अपने मूल वेतन (Basic Salary) और महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) का लगभग 12% ईपीएफ में योगदान करते हैं। जबकि नियोक्ता द्वारा एक समान राशि का योगदान दिया जाता है।

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) नें वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर को 8.5% कर दिया है । अभी तक लोगो को अपने पीएफ अकाउंट का बैलेंस जाननें के लिए वर्ष के अंत तक का इंतज़ार करना होता था, परन्तु अब आप यूएएन नंबर से पीएफ बैलेंस चेक बड़ी सरलता से कर सकते है | पीएफ बैलेंस चेक कैसे करें? इसके बारें में जानकारी देने के साथ ही आपको ईपीएफ पासबुक ऑनलाइन लॉग इन करनें के बारें में जानकारी दे रहे है |

PF अकाउंट का UAN Number कैसे देखे

पीएफ बैलेंस चेक कैसे करें (How to Check PF Balance)

सरकारी या गैर सरकारी क्षेत्रों में काम करने वाले कई लोगों का पीएफ प्रतिमाह कटता है। ऐसे में प्रत्येक कर्मचारी यह जानकारी प्राप्त करना चाहता है, कि उनके पीएफ खाते की क्या स्थिति है | ऐसे कई तरीके हैं, जिससे एम्प्लॉइज प्रॉविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (ईपीएफओ) के सदस्य अपने पीएफ खाते की रकम को एसएमएस (SMS) के माध्यम से, ऑफिशियल वेबसाइट (Official Website) पर लॉग इन कर, मिस्ड काल (Missed Call) और उमंग एप (UMANG App) की सहायता से जानकारी प्राप्त कर सकते है | हालाँकि प्रॉविडेंट फंड चेक करनें के लिए कर्मचारी को अपना यूएएन नंबर एक्टिवेट रखना होगा |       

1. एसएमएस द्वारा पीएफ बैलेंस चेक कैसे चेक करे (How to Check PF Balance By SMS)

  • इसके लिए अपने यूएएन नंबर से लिंक पंजीकृत मोबाइल नंबर से 7738299899 पर EPFOHO UAN लिखकर मैसेज करना होगा।
  • एसएमएस सेंड करनें के पश्चात एम्प्लॉइज प्रॉविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (EPFO) की तरफ से एक मैसेज आएगा। जिसमें आपके पीएफ अकाउंट के टोटल बैलेंस कि जानकारी लिखी होनें के साथ ही इस बात की जानकारी दी गयी होगी कि अंतिम बार आपके खाते में पैसा कब जमा किया गया था | 
  • यदि आप किसी अन्य भाषा में मैसेज प्राप्त करना चाहते हैं, तो EPFOHO UAN के बाद अपनी भाषा के शुरुआती तीन अक्षर साथ में लिख कर मैसेज भेजना होगा। (उदाहरण के लिए EPFOHO UAN HIN लिखकर 7738299899 पर भेजना होगा )

2. मिस्ड कॉल द्वारा पीएफ बैलेंस चेक कैसे चेक करे (How to Check PF Balance By Missed Call)

  • मिस्ड कॉल के माध्यम से भविष्य निधि खाते की जानकारी के लिए आपको अपने पंजीकृत  मोबाइल नंबर से +911122901406  पर एक मिस्ड कॉल करना होगा।
  • मिस्ड कॉल करने के तुरंत बाद आपको एसएमएस (SMS) के माध्यम से पीएफ अकाउंट बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी।

3. उमंग एप से पीएफ बैलेंस चेक कैसे चेक करे (How to Check PF Balance By UMANG App)

  • आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफ़ोन में Google Play Store या फिर Apple ऐप स्टोर से UMANG ऐप डाउनलोड करनें के पश्चात इंस्टॉल करना होगा |
  • अब आपको ईपीऍफ़ओ को सेलेक्ट करनें के पश्चात ‘Employee Centric Services’ में जाएं।
  • इसके पश्चात आपको View Passbook पर क्लिक करनें के बाद अपना UAN No इंटर करे |
  • अब आपको Get OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे आपको OTP बॉक्स में दर्ज करते ही आप UAN में लॉगिन हो जाएंगे |
  • अब आपको एक दुसरे पेज पर यूएन नंबर तथा आप का PF नंबर शो होगा |
  • आप इस PF नंबर पर क्लिक करके अपनी भविष्य निधि खाते की जानकारी प्राप्त कर सकते है | 

4. ईपीएफओ पोर्टल द्वारा पीएफ बैलेंस कैसे चेक करें (How to Check PF Balance By EPF Portal)

  • ईपीएफओ पोर्टल पर बैलेंस चेक करने के लिए ईपीएफ पोर्टल www.epfindia.gov.in पर जाएं |
  • होम पेज पर ‘Our Services’ के अन्दर ‘For Employess’ के विकल्प पर क्लिक करें |
  • अब आपको Members Passbook के आप्शन पर क्लिक करे |
  • इसके पश्चात आपको अपना Username और Password दर्ज करना होगा |
  • लॉग इन करने के पश्चात आपको स्क्रीन पर Member ID दिखाई देगी, आपको इस आप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • अब आपके सामनें पासबुक शो हो जाएगी |

PPF WITHDRAWAL RULES IN HINDI

5. ईपीएफ पासबुक ऑनलाइन लॉग इन और डाउनलोड कैसे करे (EPF Passbook Log in & Download)

ईपीएफ पासबुक बैलेंस चेक: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सभी कर्मचारी अपने भविष्य निधि खाते की पासबुक ऑनलाइन लॉग इन कर डाउनलोड कर सकते है | हालाँकि इस सुविधा का लाभ प्राप्त करनें के लिए आपको ईपीएफ की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजित करना होगा | EPF पोर्टल से ई-पासबुक डाउनलोड और प्रिंट करनें की प्रक्रिया इस प्रकार है –

  • ईपीऍफ़ओ वेबसाइट के माध्यम से अपने पीएफ खाते की पासबुक डाउनलोड करनें के लिए आपको सबसे पहले https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login.jsp पर क्लिक करना होगा |
  • होम पेज ओपन होनें पर आपको अपना UAN Number और Password दर्ज कर Log In पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके UAN Number से जुड़ी कुछ जानकारियां शो होंगी| यहाँ आपको Select Member ID To View Passbook में जाकर EPF Member ID पर क्लिक करना होगा |
  • अब अगले पेज में आपके सामनें PDF फ़ॉरमेट मेंपासबुक शो हो जाएगी |
  • यहाँ से आप अपनी इच्छानुसार इसे प्रिंट भी कर सकते है |

अपनी भविष्य निधि पासबुक देखनें या प्रिंट करनें के लिए यह आवश्यक है कि संस्थान द्वारा आपका यूएएन सक्रिय अर्थात एक्टिव होना चाहिए | यदि आपका यूएएन नंबर सक्रिय है, तो कर्मचारी पासवर्ड से इसमें लॉग-इन करअपनी पासबुक के बैलेंस कि जानकारी प्राप्त कर सकते है | ऐसी कम्पनी या संस्थान जिन्हें ईपीएफ योजना 1952 के अंतर्गत छूट प्राप्त हैं, उन्हें पासबुक देखनें की सुविधा उपलब्‍ध नहीं है |

इसके उपरांत यदि कोई कर्मचारी अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करने का प्रयास करता है, तो उन्हें Passbook not available to this member-ID age in attended to the examination of establishment (Trusts). Requested To Contact Your Employer का मेसेज शो होगा | इस मैसेज का मतलब इस मेंबर-आईडी की पासबुक उपलब्ध नहीं है, क्योंकि यह छूट प्राप्त संस्थान से जुड़ा है | अतः आप अपने नियोक्ता से संपर्क करें |    

MFI IN HINDI

Leave a Comment