इंश्योरेंस एजेंट (Insurance Agent) कैसे बनें



इंश्योरेंस एजेंट बनकर लोग अच्छी  रकम  कमा लेते है क्योंकि, यह कमाई करने का बहुत ही  सरल और अच्छा  रास्ता होता है | इंश्योरेंस एजेंट (Insurance Agent) का प्रमुख काम लोगों के पास जाकर उनका बीमा करने का होता है |  सभी बीमा कंपनियां अपनी कमाई करने के लिए  जॉब के तौर पर एजेंट  रखती है,  जो पूर्ण रूप से  insurance का बिज़नेस करते हुए लोगो के बीच मौजूद होकर उन्हें बीमा के बारे  जानकारी  देते है और उनसे बीमा करवाते है, जिससे बीमा कम्पनी की तरफ से  insurance एजेंट को कमीशन  प्राप्त होता है , इसलिए सभी बीमा कंपनियों में  insurance एजेंट का काम बड़ी मात्रा में लोग कर रहें है | यदि आप भी इंश्योरेंस एजेंट बनना चाहते है, तो यहाँ पर आपको इंश्योरेंस एजेंट (Insurance Agent) कैसे बनें, योग्यता, कार्य, सैलरी की पूरी जानकारी दी जा रही है |

इंश्योरेंस एजेंट (Insurance Agent) कैसे बने ?

आप एक सफल इंश्योरेंस एजेंट बनने के लिए किसी भी IRDA द्वारा पंजीकृत इंश्योरेंस कंपनी में एजेंट बनने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते है | इंश्योरेंस कंपनी अपनी मानको के आधार पर आए आवेदनों में से उस व्यक्ति का चयन करती है जिसे इंश्योरेंस एजेंट के रूप में नियुक्त किया जा सके | इसके बाद चयनित व्यक्ति को एक निर्धारित ट्रेनिंग देकर पालिसी बेचने व अवेयरनेस के लिए फील्ड में भेज दिया जाता है | यदि आप लोगों के बीच मौजूद होकर उन्हें बीमा करवाने के लिए तैयार कर लेते हैं, तो आप एक अच्छे insurance एजेंट बन जाएंगे | एक insurance एजेंट बनने के लिए सबसे जरूरी होता है कि, आप भारतीय बीमा विनियामक विकास प्राधिकरण (IRDA) द्वारा पंजीकृत कंपनी में ही एजेंट बने जिसका लाभ आपको आगे मिलता है |

वैसे तो ये कंपनी पर निर्भर करता है कि वो नवचयनित अभियार्थी को एक बेसिक सैलरी दे या ना दे, क्योंकि अधिकतर इंश्योरेंस एजेंट को सैलरी पर नहीं अपितु इंसेंटिव व कमिशन पर नियुक्त किया जाता है जिसका मतलब है यदि इंश्योरेंस एजेंट जब भी कोई पालिसी बेचता है तो उसे उसके बदले कमिशन दे दिया जाता है और महीने में अनुमानित से अधिक पालिसी बेचने पर उसे इंसेंटिव भी दिया जाता है |

एलआईसी न्यू जीवन आनंद पॉलिसी क्या है ?

Insurance Agent बनने के लिए योग्यता  

  • Insurance एजेंट बनने के लिए उम्मीदवारों को 10th or 12th  पास  अनिवार्य होता है |
  • भारतीय बीमा विनियामक प्राधिकरण के मुताबिक़, insurance एजेंट बनने के इच्छुक उम्मीदवारों को  100 घंटे की व्यवहारिक training किसी IRDA  द्वारा प्राधिकृत संस्थान से लेनी होती है |
  • हर बीमा कम्पनी की Eligibility अलग – अलग  होती है इसलिए insurance एजेंट बनने वाले व्यक्ति को चयनित कम्पनी में जाकर उसके नियम व् शर्तो के बारे में पूरी जानकारी लेनी चाहिए |

आयु सीमा 

Insurance एजेंट बनने के लिए  उम्मीदवार की आयु  18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए |

Insurance Agent के कार्य

एक इंश्योरेंस एजेंट के रूप में अभियार्थी को निम् कार्य करने होते है : –

  • कंपनी की इंश्योरेंस पालिसी का प्रचार व उसके बारे में लोगो को जागरूक करना |
  • लोगो का इंश्योरेंस उनकी जरुरत के अनुसार करना |
  • लोगो की इंश्योरेंस पालिसी के लिए डिपाजिट में सहायता करना |
  • इंश्योरेंस पालिसी के लिए रिमाइंडर देना जिससे पालिसी रिन्यूअल में कोई दिक्कत ना आए |
  • इंश्योरेंस पालिसी समझाने और खरीदने में लोगो की मदद करना |

LIC Agent बन पैसे कैसे कमाए ?

Insurance एजेंट के लाभ 

  • एक insurance एजेंट को बीमा कम्पनी में ग्राहक देने के लिए इधर-उधर जाना होता है, जिसके साथ ही उन्हें हर जगह जगह घूमने का भी मिल जाता है, इसके साथ ही एजेंट को कम्पनी की तरफ से कहीं  बाहर लंबा सफ़र करने  का भी मौका दिया जा सकता  है |
  • आप Insurance एजेंट  बनकर लोगों  के बीच बैठकर उनसे बातचीत कर सकते है |
  • इसमें आपको पैसा कमाने के असीमित मौके प्राप्त होते हैं लेकिन,  यह आप पर निर्भर करता है कि, आप कितनी अच्छी कमाई कर सकते है |
  • जो इंश्योरेंस एजेंट अपनी कम्पनी में अपना अच्छा रिकॉर्ड बना लेते है, उन्हें कंपनी की तरफ से विदेश में घूमने के लिए सुविधाएं मिलती है ।
  • insurance एजेंट को   समय आने पर ट्रेनिंग के लिए किसी अच्छे अच्छे होटल्स में बुलाया जाता है, जहां पर उसे एक अच्छी ट्रेनिंग दी जाती है और साथ ही  उसे रहने और खाने की भी सुविधा दी जाती है |
  • insurance एजेंट अपने इस काम के साथ-साथ कोई दूसरा काम भी कर सकता है |

इंश्योरेंस एजेंट की सैलरी

इंश्योरेंस एजेंट को पूरी फिक्स सैलरी नहीं दी जाती है क्योंकि, उसकी सैलरी उसके द्वारा किये गए कार्य  क्षमता पर निर्भर करता है। एक इंश्योरेंस एजेंट जितनी पॉलिसी बेचता है उसे उतना ही कमीशन  प्राप्त होता है | कुछ एजेंट महीने में लाखों  रूपये की कमाई कर लेते हैं, कुछ उससे कम और कुछ कल्पना से भी अधिक कमा लेते है |

एलआईसी सरल पेंशन योजना

इंश्योरेंस के प्रकार (Types of Insurance)

insurance को दो भागो में विभाजित किया गया है | जो इस इस प्रकार है –

  1. Life insurance
  2. General insurance

Life insurance (जीवन बीमा)

इस insurance के अंतर्गत एजेंट को  उन  लोगों को  पालिसी बेचनी होती है, जो इसमें स्वयं शामिल होना चाहते है जैसे –  जब किसी व्यक्ति  के साथ किसी प्रकार की  दुर्घटना हो जाती है और उस व्यक्ति को insurance कम्पनी की तरफ से निर्धारित राशि  प्राप्त हो सके  |

General insurance (सामान्य बीमा)

इस insurance का लाभ उन व्यक्तियों को दिया जाता है, जो automobile, health, shop आदि के लिए insurance कराना चाहते है | यह इंश्योरेंस कम समय का होता है, तथा इसमें व्यक्ति को किसी प्रकार की प्रिमियम नहीं भरनी होती है क्योंकि, इस प्रक्रिया के शुरुआत में ही एक मुश्त प्रीमियम भरा लिया जाता  है जो एक  निश्चित समय के लिए होता है |

LIC Credit Card के लिए आवेदन कैसे करे ?

यहाँ पर आपको इंश्योरेंस एजेंट (Insurance Agent) के विषय में सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई गई है | यदि आपको इससे सम्बंधित अन्य जानकारी प्राप्त करनी है तो आप www.hindiraj.com पर विजिट कर सकते है | इसके साथ ही यदि आप दी गयी जानकारी के विषय में अपने विचार या सुझाव अथवा प्रश्न पूछना चाहते है, तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से संपर्क कर सकते है | हम आपके प्रश्नो और सुझाव का इन्तजार कर रहें है |