Jumptask App से पैसे कमाने की जानकारी



दोस्तों जंपटास्क मुफ़्त पैसे पाने के लिए सबसे अच्छे ऐप में से एक है। यह मौद्रिक पुरस्कारों से परे है। इस एप में आपको कई काम करने के लिए मिल जाते हैं। जंपटास्क सिर्फ़ आय से ज़्यादा प्रदान करता है अगर आप भी jumptask App से पैसे कमाना चाहते हैं, तो हमारा यह आर्टिकल आपके काफी काम आने वाला हैं। क्योकि आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में Jumptask App से पैसे कैसे कमाए से संबंधित सभी जानकारी दे रहें हैं। इससे जुडी सभी जानकारी को विस्तार से जानने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।

कम्युनिकेशन स्किल क्या होता है ?

Jumptask App क्या है?

हम आपको बतादें की जंपटास्क ऐप एक मोबाइल एप्लिकेशन एप हैं। इस ऐप पर ऐसे कई तरीके आपको मिल जायँगे जिन से आप अपनी स्किल और रुचि के आधार पर पैसे कमा सकते है। साथ ही इस एप को यूजर फ्रेंडली बनाया गया है जो इसे उन लोगों के लिए एकदम सही बनाता है जो बिना ज़्यादा मेहनत किए कुछ पैसे कमाना चाहते हैं। इसके अलावा यह एक ऐसी यात्रा है जो आपको विशेष बोनस, रेफ़रल भत्ते और समान विचारधारा वाले व्यक्तियों के समुदाय से परिचित कराती है जो निष्क्रिय आय के लिए समान आकांक्षाएँ साझा करते हैं। साथ ही लोगो की कमाई का ये एक बेहतरीन विकल्प हैं। जिससे आप अपने खाली समय को बिना किसी परेशानी के पैसे कमाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। जंपटास्क ऐप Android और iOS दोनों डिवाइस के लिए उपलब्ध है। 

Jumptask App से पैसे कैसे कमाए

Details Of  Jumptask App

ऐप का नामजंपटास्क ऐप (Jumptask App)  
पैसा कमाने के तरीके5+ तरीके  
ऐप के कुल डाउनलोड500k+  
पेमेंट मेथडक्रिप्टोकरेंसी द्वारा  
रेटिंग4.6  

महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए

Jumptask App से पैसे कैसे कमाए

जैसा की हमने आपको बताया कि ये कमाई करने का बेहतरीन विकल्प हैं। खास कर उन लोगो के लिए जो ज्यादा मेहनत नहीं करना चाहते हैं। आज हम आपको जंपटास्क ऐप से पैसे कमाने के 5 आसान बेहतरीन टिप्स बताने जा रहे है जिनको आप अपनी स्किल और रूचि के हिसाब से अपनाकर जंपटास्क ऐप के माध्यम से ऑनलाइन आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकते है। जंपटास्क ऐप एक मोबाइल एप्लिकेशन है। इसकी कुछ टिप्स इस प्रकार हैं –

  • Daily Reward
  • प्रीमियम पार्टनर
  • सोशल मीडिया टास्क
  • Watch & Earn
  • Quick Task

Daily Reward के द्वारा Jumptask App से पैसे कमाएं

हर दिन जब आप ऐप में लॉग इन करते हैं, तो आप डेली रिवॉर्ड का क्लेम कर सकते हैं। घर बैठे पैसे कमाने का ये बहुत ही आसान तरीका हैं। क्योकी ये रिवॉर्ड नकद या पॉइंट के रूप में हो सकते हैं। आपको बस ऐप खोलना है और डेली रिवॉर्ड बटन पर क्लिक करना है। समय के साथ, ये डेली रिवॉर्ड जुड़ते जाते हैं,  जिन्हें आप बाद में पैसे में बदल सकते हैं। आप जितने ज़्यादा दिन लगातार लॉग इन करेंगे, आपको उतना ज़्यादा रिवॉर्ड मिलेगा।

OLX से पैसे कैसे कमाए?

प्रीमियम पार्टनर के द्वारा Jumptask App से पैसे कमाएं

दोस्तों प्रीमियम पार्टनर प्रोग्राम एक सुविधा हैं। जहाँ यूजर पार्टनर कंपनियों द्वारा दिए गए कुछ खास काम को पूरा करके पैसे कमा सकते हैं। ये कार्य आमतौर पर ज़्यादा पेमेंट वाले होते हैं और इसके लिए थोड़ी ज़्यादा मेहनत की ज़रूरत होती है। इसमें कमा पूरा करने के बाद अन्य विकल्प से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। इन प्रीमियम पार्टनर कामो में नए प्रोडक्ट्स का टेस्ट करना, खास सर्वे में भाग लेना या सोशल मीडिया पर प्रोडक्ट्स का प्रचार करना शामिल हो सकता है।

सोशल मीडिया टास्क के द्वारा Jumptask App से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों हम आपको बतादें की ये एक ऐसा शानदार तरीका हैं जहां आपको कंटेंट शेयर करना, पोस्ट लाइक करना या Facebook, Instagram और Twitter जैसे प्लैटफ़ॉर्म पर अकाउंट फ़ॉलो करना होता है। साथ ही सोशल मीडिया टास्क को पूरा करना आसान है, जो इसे यूज़र्स के बीच काफ़ी लोकप्रिय बनाता है। जिसको शुरू करने के लिए, लिस्ट से कोई सोशल मीडिया टास्क चुनें, निर्देशों का पालन करें और पूरा होने का सबूत सबमिट करें।

Streetbees App से पैसे कमाने की सभी जानकारी

Watch & Earn के द्वारा Jumptask App से पैसे कैसे कमाए

इसमें आप जितने ज़्यादा एड्स देखेंगे, आप उतने ज़्यादा पैसे कमा सकते हैं। यह फ़ीचर उन लोगों के लिए एकदम सही है जो अपने खाली समय में पैसे कमाना चाहते हैं। साथ ही वॉच एंड अर्न फ़ीचर यूज़र्स को छोटे वीडियो एड्स देखकर पैसे कमाने की सुविधा देता है। ये एड्स आमतौर पर कुछ सेकंड से लेकर एक मिनट तक लंबे होते हैं। एड्स देखने के बाद, आपको एक छोटा इनाम मिलता है। यह आपकी इनकम बढ़ाने का एक आसान तरीका है।

Quick Task के द्वारा Jumptask App से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों ये एक ऐसा विकल्प हैं जहां आप कम समय में पूरा करके पैसे कमा सकते हैं। बस आपको इन टास्क के लिंक पर क्लिक करना, न्यूज़लेटर के लिए साइन अप करना हैं। जैसी चीज़ें शामिल हो सकती हैं। इन्हें जल्दी से पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिससे आप बहुत ज़्यादा समय खर्च किए बिना पैसे कमा सकते हैं। हम आपको बतादें यह तरीका बहुत अधिक समय निवेश किए बिना रिवॉर्ड जमा करने और अपनी कमाई बढ़ाने का एक आसान तरीका है। जो लोग कुछ मिनटों के अंदर पैसे कमाने की चाह रखते हैं। वह इसका इस्तेमाल आकर सकते हैं।

अब व्हाट्सएप पर भी इंस्टाग्राम जैसा डबल टैप फीचर मिलेगा

Jumptask App डाउनलोड कैसे करे

  • आप सबसे पहले अपने डिवाइस के ऐप स्टोर पर जाएँ,
  • वहां जाने के बाद जंपटास्क ऐप” खोजें। एक बार जब आपको ऐप मिल जाए, तो “डाउनलोड” या “इंस्टॉल करें” बटन पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आपके डिवाइस पर अपने आप इंस्टॉल हो जाएगा।
  • अब आप ऐप खोलें और अपना अकाउंट सेट करने के लिए ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करें।
  • इस प्रकार Jumptask App डाउनलोड हो जाएगा।

Jumptask App पर अकाउंट कैसे बनाये

  • दोस्तों आपको इसके लिए सबसे पहले “साइन अप” बटन पर क्लिक करना हैं।
  • क्लिक करने के बाद आप अपने ईमेल पते या Facebook या Google जैसे सोशल मीडिया अकाउंट का उपयोग करके साइन अप कर सकते हैं।
  • फिर आप अपनी डिटेल्स दर्ज करें, जैसे नाम, ईमेल और पासवर्ड। एक बार जब आप आवश्यक जानकारी भर देते हैं, तो “Create an account” पर क्लिक करें।
  • सभी जानकारी को भरने के बाद आपको अपने ईमेल पर भेजे गए लिंक पर क्लिक करके अपना ईमेल पता सत्यापित करे।
  • इस प्रकार आप एक्सप्लोर करना शुरू कर सकते हैं और पैसे कमाने के लिए काम पूरा कर सकते हैं।

ई-कॉमर्स क्या होता है

Jumptask App से पैसे कैसे निकालें

  • इसके लिए आपको सबसे पहले “वॉलेट” सेक्शन पर जाना हैं ।
  • यहाँ, आपको अपना उपलब्ध बैलेंस दिखाई देगा।
  • फिर “Connect with wallet” पर क्लिक  करते ही आप एक क्रिप्टो वॉलेट को चुनें।
  • इसे चुनने के बाद आप यहाँ ओपन पर क्लिक करे और अपने यूजरनेम और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें।
  • इस प्रकार आपका वॉलेट कनेक्ट हो जायगा जहां आपकी एअर्निंग उस क्रिप्टो वॉलेट में ट्रांसफर कर दी जायेगी।
FAQ’s
जम्पटास्क से पैसे कैसे कमाए?

जम्पटास्क के कई भागीदार हैं जो प्लेटफ़ॉर्म को माइक्रोटास्क प्रदान करते हैं। ये भागीदार इन छोटे-छोटे कार्यों को पूरा करने के लिए उपयोगकर्ताओं को मुआवज़ा देने के लिए $JMPT प्राप्त करते हैं।

जम्पटास्क ऐप पर डेली रिवॉर्ड कैसे काम करते हैं?

डेली रिवॉर्ड बोनस हैं जिन्हें आप हर दिन ऐप में लॉग इन करने पर प्राप्त कर सकते हैं। आप जितने अधिक लगातार दिन लॉग इन करेंगे, रिवॉर्ड उतना ही अधिक होगा।

क्या आप जंपटास्क से पैसे निकाल सकते हैं?

दोस्तों जम्पटास्क ने 0.5 जेएमपीटी निकासी सीमा लागू की है, जिसका अर्थ है कि निकासी का अनुरोध करने के लिए जम्पटास्कर्स को अपनी आय शेष में कम से कम 0.5 जेएमपीटी जमा करना होगा।

क्या जंपटास्क  ऐप का उपयोग करना मुफ़्त है?

जी हाँ, जंपटास्क ऐप डाउनलोड और उपयोग करने के लिए मुफ़्त है।

जम्पटास्क असली है या नकली?

हां, जंपटास्क वैध है।

Hogatoga App Kya Hai?

Leave a Comment