एलआईसी न्यू जीवन आनंद पॉलिसी क्या है



आप अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए जीवन बीमा योजना (Life Insurance Policy) जरूर लेते होंगे | लेकिन पॉलिसी लेते समय अक्सर लोग सरकारी बीमा कंपनी LIC (Life Insurance Corporation) पर अधिक भरोसा करते है | LIC अपने ग्राहकों के लिए अकसर ही नए प्रोडक्ट तथा प्रोडक्ट में बदलाव लाती रहतीहै | एलआईसी की कुछ स्कीमें बचत के लिए होती है तथा कुछ सुरक्षा के लिए लेकिन इस बार आप इन दोनों का फ़ायदा एक पालिसी के द्वारा उठा सकते है | LIC ने न्यू जीवन आनंद पॉलिसी (LIC New JeevanAnand) योजना का आरम्भ किया है, जो बीमाधारक को बचत का अवसर प्रदान करती है, साथ ही जीवन भर सुरक्षा भी प्रदान करती है |

इस योजना में आपको बोनस भी प्राप्त होगा साथ ही रिस्क कवर,पालिसी अवधि के बाद भी जारी रहता है | वर्तमान समय में कोरोना महामारी के चलते लोगो का ध्यान बचत और बीमा की ओर अधिक आकर्षित हुआ है | यदि आप इस स्कीम की पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस पोस्ट में आपको एलआईसी न्यू जीवन आनंद पॉलिसी क्या है, मैच्योरिटी, फ्रीरिस्क कवर, प्रीमियमम भुगतान के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है |

एलआईसी सरल पेंशन योजना

एलआईसी न्यू जीवन आनंद पॉलिसी क्या है (LIC New Jeevan Anand)

जानकारी के अनुसार की न्यू जीवन आनंद पॉलिसी एक Whole Life Endowment plan है जो कि बचत के साथ – साथ बीमाधारक को सुरक्षा भी प्रदान करता है, तथा उसे बोनस भी उपलब्ध कराता है | इस पॉलिसी की खासियत यह है,कि इसमें मैच्योरिटी के बाद भी बीमाधारक को जीवन सुरक्षा प्रदान की जाती है, क्योकि उसका रिस्क कवर जारी रहता है | जबकि बीमाधारक को निश्चित अवधि के बाद किसी तरह का कोई प्रीमियम नहीं चुकाना पड़ता है | इस पॉलिसी का सबसे बड़ा लाभ यह है,कि इसमें पॉलिसीधारक को मृत्यु तक फ्री रिस्क कवर दिया जाता है |

एलआईसी पॉलिसी चेक कैसे करें

न्यू जीवन आनंद पॉलिसी मैच्योरिटी (New Jeevan Anand Policy Maturity)

मान लीजिये एक बीमाधारक जो कि आप है, पॉलिसी लेते समय आपकी आयु 25 वर्ष है और आपने 25 साल के लिए इस पॉलिसी से 10 लाख का कवर ख़रीदा है | इसके बाद जब आप 50 वर्ष के हो जायेंगे तब आपकी पॉलिसी मेच्योर हो जाएगी | पॉलिसी के मेच्योर हो जाने के बाद आपको प्रीमियम का भुगतान नहीं करना होगा, किन्तु आपकी पॉलिसी आपके जीवित रहने तक चालू रहती है | यानी आपको 10 लाख का कवर तक मिलता रहेगा | यदि पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है, तो यह 10 लाख उसके नॉमिनी को प्राप्त होते है | वही अगर पॉलिसी टर्म के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु नहीं होती है, तो यह 10 लाख रुपये उस पॉलिसीधारक को खुद प्राप्त होते है |

एलआईसी एएओ (LIC AAO) कैसे बने?

सुरक्षा के साथ रिटर्न प्राप्त की सुविधा

इस पॉलिसी में आपको सुरक्षा के साथ – साथ अच्छा रिटर्न भी प्राप्त होता है | एक लाख रूपए की सुनिश्चित राशि (Sum Assured) इस स्कीम के तहत लेना आवश्यक होता है, इसके अतिरिक्त इसमें निवेश (Investment) की कोई सीमा नहीं होती है | आप जितनी रकम चाहे सुनिश्चित कर सकते है | इस न्यू जीवन आनंद पॉलिसी की अवधि 15 से 35 वर्ष की होती है | इस स्कीम को ऑनलाइन भी लिया जा सकता है | पॉलिसी में आप अपनी आवश्यकतानुसार छमाही या महीने प्रीमियम का भुगतान विकल्प चुन सकते है |

एलआईसी ऑनलाइन पेमेंट कैसे करें

न्यू जीवन आनंद पॉलिसी प्रीमियम भुगतान

पॉलिसी में आप मासिक,तिमाही,6 महीने, और सालाना यानि कि वार्षिक के हिसाब से प्रीमियम का भुगतान कर सकते है | इसके अलावा पॉलिसी खरीदने के 3 वर्ष बाद आप अपनी ही पॉलिसी से कर्ज भी ले सकते हैं |

एलआईसी (LIC) एजेंट कैसे बने

न्यू जीवन आनंद पॉलिसी रिटर्न मिलने की प्रक्रिया

मान लीजिये इसमें एक व्यक्ति ने जो कि 25 वर्ष का है उसने 5 लाख का प्लान 12 वर्ष के लिए लिया है | तो वह सालाना प्रीमियम के हिसाब से 27,010 रूपए की राशि को 21 किस्तों में जमा कर सकता है | ऐसे में उस व्यक्ति का कुल निवेश 5.67 लाख रुपये तक होगा | इसके अतिरिक्त इसमें 48 हज़ार रूपए के हिसाब से प्रति वर्ष बोनस भी मिलता है | समय – समय पर होने वाले बदलाव के चलते यह बोनस राशि 40 से 48 रुपये के रेंज में बदलती रहती है |

अब अगर 48 रूपए प्रति हज़ार रूपए के हिसाब से जोड़े तो आपका 24 हजार रुपये का बोनस प्रति वर्ष के हिसाब से 21 वर्ष का कुल बोनस 5,04,000 रूपए होगा | इसके अलावा स्कीम की मैच्योरिटी के बाद 20 रुपये प्रति हजार रूपए के हिसाब से अंतिम बोनस भी प्राप्त होता है | यह सुनिश्चित राशि (Sum Assured) 5 लाख की राशि पर तक़रीबन 10 हजार रुपये तक होगा | इस दौरान यदि पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है, तो उसके नॉमिनी को बीमे की राशि दी जाएगी यह बीमा राशि 125 फीसदी होगा तथा बोनस और अंतिम बोनस भी मिलेगा |

एफडीआई (FDI) क्या होता है

मेच्योरिटी पर प्राप्त लाभ

  • सम अश्योर्ड + सिंपल रिवर्सनरी बोनस + फाइनल एडिशनल बोनस
  • 5 लाख + 5.04 लाख + 10 हजार = 10.14 लाख

पॉलिसीधारक के 21 वर्ष पूरे होने के बाद यदि वह जीवित रहता है, तो उसे 10 लाख से अधिक धनराशि  मिलेगी | अगर मेच्योरिटी पर डेथ हो जाए तो उसके नॉमिनी को सम अश्योर्ड यानी 5 लाख रुपये मिलेंगे |

एलआईसी ऑनलाइन पेमेंट कैसे करें

न्यू जीवन आनंद पॉलिसी में फ्री रिस्क कवर

पॉलिसीधारक की यदि किसी कारणवश पॉलिसी के बीच मृत्यु हो जाती है, तो उसके द्वारा नामित नॉमिनी को जो बीमा राशि दी जाएगी वह बीमा राशि का 125 फीसदी होगा | इसके अतिरिक्त बोनस और अंतिम बोनस भी प्राप्त होगा |

यदि 17 साल प्रीमियम भरने के बाद पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है, तो इन तीनो में जो ज्यादा होगा, वही नॉमिनी को प्राप्त होगा |

  • सम अश्योर्ड का 125% = 5 लाख का 125% = 625000
  • सालाना प्रीमियम का 10 गुना = (27010 का 10 गुना)  =  302730
  • मृत्यु तक भरे हुए प्रीमियम का 105% = (27010 * 17) का 105%  =  482128

इसमें पहले विकल्प में अधिक रकम है इसलिए नॉमिनी को वहीं रकम मिलेगी |

भारतीय अर्थव्यवस्था में कोर सेक्टर क्या है

न्यू जीवन आनंद पॉलिसी में कर लाभ (Tax Benefits)

आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत प्रीमियम भुगतान के लिए टैक्स (Tax) बेनिफिट भी प्राप्त होता है, तथा मैच्युरिटी या मृत्यु के उपरांत मिलने वाली राशि पर किसी तरह का टैक्स लागू नहीं होता है |

MSME Complaint Portal

यहाँ पर आपको एलआईसी न्यू जीवन आनंद पॉलिसी से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई गई है | यदि आपको इससे सम्बंधित अन्य जानकारी प्राप्त करनी है तो आप www.hindiraj.com पर विजिट कर सकते है | इसके साथ ही यदि आप दी गयी जानकारी के विषय में अपने विचार या सुझाव अथवा प्रश्न पूछना चाहते है, तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से संपर्क कर सकते है | हम आपके प्रश्नो और सुझाव का इन्तजार कर रहें है |

इंश्योरेंस एजेंट (Insurance Agent) कैसे बनें

Leave a Comment