एलआईसी ऑनलाइन पेमेंट कैसे करें



LIC Payment Online: कोरोना काल में लॉकडाउन और कर्फ्यू के चलते सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय पूरी तरह से बंद कर दिए गये थे, सिर्फ अति आवश्यक कार्य जैसे दवाई, खाद्य सामग्री आदि की दुकानें एक समित समय के लिए खुल रही थी | हालाँकि इस दौरान ऑनलाइन पेमेंट का चलन तेजी से बढ़ा है | इस प्रकार की स्थितियों में भारत की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने भी अपने पॉलिसी धारकों को ऑनलाइन पेमेंट करने का ऑप्शन दिया है |

हालाँकि एलआईसी में ऑनलाइन पेमेंट करनें का यह आप्शन पहले से मौजूद था, परन्तु लोग इसका प्रयोग कम करते थे | यदि आप भी एलआईसी के पॉलिसी धारक है और अपना प्रीमियम ऑनलाइन जमा करना चाहते है, तो एलआईसी ऑनलाइन पेमेंट कैसे करें, LIC Pay Premium Online, Receipt Download PDF के बारें में यहाँ पूरी जानकारी दी जा रही है |

एलआईसी ऑनलाइन पेमेंट से सम्बंधित जानकारी (LIC Online Payment Information)

हम सभी जानते है, कि वर्तमान समय में हम एलआईसी प्रीमियम ऑफलाइन और ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकते है | ऑफलाइन प्रीमियम जमा करनें के लिए हमें एलआईसी ब्रांच जाना पड़ता है और प्रीमियम जमा कर उसकी रसीद प्राप्त कर लेते है | हालाँकि इससे पहले लोग अपना प्रीमियम जमा करनें तथा प्रीमियम राशि की जानकारी के लिए एजेंट का सहारा लेते थे | लेकिन आज के इस डिजिटल युग में एलआईसी ने अपने पोर्टल पर ऑनलाइन पेमेंट के लिए खास नियम बनाया है |

सबसे ख़ास बात यह है, कि पोर्टल पर ऑनलाइन पेमेंट के लिए खास जगह दी गई है | यहाँ तक कि पंजीकृत (Registered) और गैर पंजीकृत (Non Registered) दोनों प्रकार के लोग ऑनलाइन प्रीमियम का भुगतान कर सकते है | हालाँकि आज भी बहुत से लोग ऐसे है, जो काउंटर पर बिल पेमेंट करनें में अधिक विश्वास रखते है | यदि आप ऑनलाइन माध्यम से पेमेंट करते है, तो सबसे बड़ा लाभ यह है, कि आपको प्रीमियम जमा करनें के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ेगा साथ ही समय की भी बचत होगी |

एलआईसी ऑनलाइन पेमेंट कैसे करें (How To Make LIC Online Payment)

  • एलआईसी ऑनलाइन पेमेंट करनें के लिए आपको सबसे पहले एलआईसी की वेबसाइट https://licindia.in/ पर जाना होगा |

वेबसाइट के होमपेज पर Online Services में Customer Portal पर क्लिक करना है |

  • अब आपके सामनें एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको दो आप्शन Pay Direct और Through Customer Portal शो होंगे | यदि आपके पास एलआईसी की यूज़र आईडी नहीं है तो आप Pay Direct पर क्लिक करे और यदि आपके पास आईडी है, तो आप Through Customer Portal पर क्लिक करे |
  • यहाँ आपको Pay Direct के विकल्प पर क्लिक करना है | अब आपके सामनें एक नया इंटरफ़ेस ओपन होगा |
  • यह आपको Pay Direct आप्शन पर क्लिक करने के बाद Renewal Premium पर क्लिक करे | इसके बाद आपको Proceed पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामनें एक फार्म ओपन होगा, जिसमें आपसे पूछी गयी सभी जानकारी दर्ज करनें के पश्चात Submit पर क्लिक करे |
  • अब आपके सामनें एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको पॉलिसी नंबर और भुगतान राशि दर्ज कर Proceed पर क्लिक करना होगा |
  • अब आप अपना पेमेंट मोड इन्टरनेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड का विकल्प चयन कर Check & Pay पर क्लिक करना होगा |
  • इस प्रकार आपकी एलआईसी प्रीमियम ऑनलाइन जमा हो जाएगी |
  • यहाँ से आप पेमेंट की रसीद भी डाउनलोड कर प्रिंट निकाल सकते है, इसके लिए आपको Download पर कली करना होगा और Receipt डाउनलोड हो जाएगी |
  • अब आप डाउनलोड की गयी Receipt को ओपन कर देख सकते है |

आईआरडीए (IRDA) का फुल फॉर्म क्या है?

LIC Pay Premium Online Receipt Format

एलआईसी की रसीद कैसे निकाले: एलआईसी पेमेंट करने के बाद आपको कंप्यूटर स्क्रीन पर ही LIC Receipt करना का आप्शन दिखाया जाता है, जहाँ से आपको LIC Payment Receipt की कॉपी PDF फॉर्मेट में प्राप्त होती है जैसा कि नीचे दिखाया गया है |

यहाँ आपको एलआईसी ऑनलाइन पेमेंट के विषय में सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई गई है | यदि आपको इससे सम्बंधित अन्य जानकारी प्राप्त करनी है तो आप www.hindiraj.com पर विजिट कर सकते है | इसके साथ ही यदि आप दी गयी जानकारी के विषय में अपने विचार या सुझाव अथवा प्रश्न पूछना चाहते है, तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से संपर्क कर सकते है | हम आपके प्रश्नो और सुझाव का इन्तजार कर रहें है |

इंश्योरेंस एजेंट (Insurance Agent) कैसे बनें

FAQ

एलआईसी की रसीद कैसे निकाले ?

आप एलआईसी कस्टमर पोर्टल से एलआईसी पालिसी की रशीद प्राप्त कर सकते है |

मैं अपनी एलआईसी मैच्योरिटी डेट कैसे चेक कर सकता हूं?

आप कस्टमर पोर्टल पर लॉग इन करके इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते है अथवा आप सीधे अपने नजदीकी LIC कार्यलय से पालिसी की सही स्थिति पता कर सकते है |

क्या मैं मैच्योरिटी से पहले एलआईसी सरेंडर कर सकता हूं?

हां, आप मैच्योरिटी से पहले एलआईसी सरेंडर कर सकते है लेकिन आपकी पालिसी की अमाउंट में एक निर्धारित कटोती कर दी जाती है |

Leave a Comment