Online FIR UP: सरकार देश की जनता को हर प्रकार की सुविधा प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है | इसी तरह सरकार ने देश के नागरिकों की सुविधा का ख्याल रखते हुए Online FIR दर्ज करने की प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है, ऑनलाइन प्रक्रिया से दर्ज कराई जाने वाली एफआईआर किसी विशेष व्यक्ति के नाम नहीं दर्ज की जा सकती है, मतलब इस एफआईआर को केवल अज्ञात लोगो के विरुद्ध ही दर्ज कराई जा सकती है |
इसके बाद आप अपनी सुविधा के लिए इस रिपोर्ट का प्रिंट निकाल सकते है, और इसका इस्तेमाल आप किसी भी स्थान पर बहुत ही आसानी के साथ कर सकते है, इस एफआईआर के आधार पर ही आपको खोयी हुई वस्तु की दूसरी कॉपी भी मिल सकती है, ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराने में आप अपना मोबाईल सिम , ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, बैंक पासबुक इत्यादि की जानकारी दर्ज करा सकते है | इसलिए यदि आप भी Online FIR दर्ज कराने के विषय में जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको Online FIR kaise kare ? इसकी पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है |
Online FIR Kaise Kare?
यदि आप पुलिस में शिकायत या ऑनलाइन एफआईआर करना चाहते है तो आप निम्न चरणों के साथ कुछ ही मिनटों में नागरिक सेवाओ के अंतर्गत एफआईआर दर्ज करवा सकते है | इससे पहले आप प्रक्रिया की शुरुआत करे, हम आपको बता दे कि सभी राज्यों का पुलिस विभाग अलग अलग है तो ऑनलाइन एफआईआर कराने के लिए आपको अपने राज्य पुलिस के नागरिक सेवा पोर्टल पर विजिट करना होगा | हम निम्न राज्यों के साथ उनके पोर्टल का वेब यूआरएल दे रहे है, आप इन्हें विजिट करके Online e FIR दर्ज करवा सकते है |
- Online FIR MP – citizen.mppolice.gov.in
- Online FIR UP – uppolice.gov.in
- Online FIR Delhi – delhipolice.nic.in
- FIR Online Haryana – haryanapoliceonline.gov.in
- Online FIR Rajasthan – police.rajasthan.gov.in
- Online FIR Bihar – biharpolice.in
आपको जानकारी के लिए हम उत्तर प्रदेश में ऑनलाइन एफआईआर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बता रहे है | अत: यह सिर्फ उत्तर प्रदेश के लिए ही मान्य होगा | इसके साथ ही आप अपने राज्य अनुसार वेबसाइट का चुनाव करके ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवा सकते है |
ऑनलाइन एफआईआर के लिए जरूरी जानकारी
यदि आप ऑनलाइन एफआईआर करने जा रहे है तो कृपया प्रक्रिया शुरू करने से पहले आप निम्न बिन्दुओ पर विचार जरूर करे ताकि आगामी कार्यवाही में विलम्ब न हो :-
- ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराने के लिए आपके पास एक Valid Email ID होनी आवश्यक है |
- इसके लिए आपको एक एक्टिवेट मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी |
UP Online e FIR Registration | cctnsup.gov.in से e – FIR करने का तरीका
- ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराने के लिए आपको सबसे पहले आपको यूपी पुलिस CCTNS पोर्टल (https://cctnsup.gov.in/citizenportal/login.aspx) पर विजिट करके ऑनलाइन अकाउंट करने http://164.100.181.132:41/ इस यूआरएल के माध्यम से बनाना होगा, जिसके बाद आपके पास यूजर आई डी व पासवर्ड आ जाएगा |
- अब उन जानकारी के आधार पर लॉग इन करे और फिर आपके सामने वेबसाइट का पेज खुलकर आएगा, जिस पर आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे |
- Existing User |
- New User |
- Authenticate Submitted Report |
- इसके बाद नयी रिपोर्ट दर्ज करने के लिए आपको New User पर क्लिक करना होगा, फिर जैसे ही आप इस क्लिक करेंगे, तो उसी समय आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जायेगा, यहाँ पर आपसे नाम, ईमेल और फ़ोन नंबर की जानकारी मांगी जाएगी, वहीं इसमें ध्याम देने की बात यह है कि, दी गई जानकारी में आगे कोई भी परिवर्तन नहीं हो सकता है |
- नाम, ईमेल और फ़ोन नंबर भरने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा, इसके साथ ही वही कोड आपकी ईमेल पर भी भेजा जायेगा, आपको इस कोड की आवश्यकता फाइनल सबमिट के समय होती है |
- इसके बाद आप register पर क्लिक कर दें , इस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा, जिसमे आपका नाम, ईमेल और फ़ोन नंबर पहले से ही पड़ा होगा | इसलिए इस पेज पर आपकी व्यक्तिगत जानकारी मांगी जाएगी जैसे- पिता का नाम, पता, और घटना की विस्तृत जानकारी का एक कॉलम दिखाई देगा, जहां पर आपके साथ क्या हुआ उसकी पूरी जानकारी भरनी होती है, लेकिन इसके लिए आपको यहाँ पर केवल अंग्रेजी भाषा का ही प्रयोग करना होगा क्योंकि, इसमें अन्य भाषा इसमें सपोर्ट नहीं करती है, सही से जानकारी देने के बाद आपको नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना होगा |
- फिर आप के सामने एक नया पेज खुलकर आएगा | इसमें आप से उस वस्तु के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की जाएगी, जैसे – यदि आपका मोबाइल खोया है, तो आपको उसका मोबाइल सिम नंबर, मोबाइल की कम्पनी का नाम एवं मॉडल नंबर, मोबाइल का ईएमआई नंबर और आप अपने मोबाइल का विवरण भी नीचे कॉलम में लिख सकते है, सही जानकारी भरने के बाद आप नेक्स्ट पर क्लिक कर दें |
- नेक्स्ट पर क्लिक करते ही आप के सामने एक विंडो ओपन होकर आ जाएगी, जिसमे आप से वेरिफिकेशन कोड पूछा जायेगा, आप अपने मोबाइल के एसएमएस से देख कर कोड डाल दें या फिर ईमेल से देख कर, कोड डाल दें ,
- इसके बाद कोड डालते ही आपकी रिपोर्ट सबमिट हो जाएगी और आपकी ईमेल पर इसकी प्रति तुरंत ही भेज दी जाएगी, जिसका आप प्रिंट निकाल सकते है और उसका कहीं भी प्रयोग कर सकते है, आपके मोबाइल नंबर पर सफलतापूर्वक रिपोर्ट का एसएमएस भी भेज दिया जाएगा | आप अपनी रिपोर्ट का प्रिंट Authenticate Submitted Report जा कर भी प्राप्त कर सकते है |
ग्राम प्रधान (सरपंच) की शिकायत कैसे करे
UPCOP Mobile App से e FIR कैसे रजिस्टर्ड करे ?
- Mobile से FIR दर्ज़ करने के लिए सबसे पहले UPCOP Mobile App डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर विजिट करना होगा |
- गूगल प्ले स्टोर पर सर्च करे “UPCOP”, आपको सर्च में मोबाइल एप्प का आइकॉन दिखाई देगा |
- कृपया क्लिक करे और एप्लीकेशन इनस्टॉल करना शुरू करे |
- एप्प इनस्टॉल हो जाने के बाद, आप अपना यूजर अकाउंट ऐसे ही बना सकते है जैसे आपने पोर्टल के जरिये बनाया था |
- UPCOP Mobile App पर अकाउंट बनाने के बाद लॉग इन करे व किस प्रकार की शिकायत दर्ज करनी है चुनाव करे |
- चुनाव के बाद समस्त जानकारी सही प्रकार से भरे व कंप्लेंट सबमिट कर दे |
FIR Application का Format कैसा होता है ?
ऑनलाइन FIR कैसे चेक करें ?
यदि आप ऑनलाइन FIR दर्ज करवा चुके है और आप अपनी शिकायत पर क्या कार्यवाही हुई या आपकी FIR का क्या Status hai ? तो आप इसे भी बेहद आसानी से चेक कर सकते है | Online FIR का स्टेटस चेक करने के लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करे :-
- अपने UP Police E Fir Portal यानी cctnsup.gov.in पर Login करे |
- जैसे ही आप लॉग इन करेगे तो आपको ‘एफआईआर की स्थिति देखे’ आप्शन दिखाई देगा |
- इसके बाद आप्शन पर क्लिक करे और अपनी शिकायत नम्बर दर्ज करे |
- पंजीकृत शिकायत नम्बर डालने पर आपके एफआईआर की वर्तमान स्थिति दिखाई देने लगेगी |
- आप ऑनलाइन एफआईआर कॉपी का प्रिंट-आउट भी यही ले सकते है |
यहाँ पर हमने आपको Online FIR दर्ज करने के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि आपको इससे सम्बंधित अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप www.hindiraj.com पर विजिट कर सकते है | इसके साथ अपने विचार या सुझाव अथवा प्रश्न कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूंछ सकते है | हम आपके सुझावों का हमे इन्तजार है |
FAQ
आप उत्तर प्रदेश पुलिस की ऑफिसियल वेबसाइट https://uppolice.gov.in से ऑनलाइन FIR दर्ज करा सकते है |
एक बार FIR दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच शुरू करने के लिए कानूनी रूप से बाध्य होती है |