प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY) क्या है



विश्व के लगभग सभी देश कोरोना वायरस के खतरे से जूझ रहे है,जिसकों देखते हुए दुनिया के सभी देश जनता के हित के लिए नए – नए कदम उठा रहे है | इसी को देखते हुए भारत ने भी अहम कदम उठाते हुए, भारतीय वित्त मंत्री सीतारमण ने भी एक अच्छा कदम उठाया है | वित्त मंत्री सीतारमण ने घोषणा करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY) के तहत देश के लगभग80 करोड़ लाभार्थियों को तीन महीने तक सस्ती दरों पर राशन मुहैया करवाया जायेगा ।

जिसके अंतर्गत गेहूं 2 और चावल 3 रूपये किलो उपलब्ध करवाने की योजना बनाई गई है । यदि आप भी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY) के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो यहाँ पर इसकी सम्पूर्ण जानकारी दी रही है |

सांइटिज़ेर क्या होता है

गरीब कल्याण योजना क्या है

पूरी दुनिया में कोरोना की महामारी ने अपना प्रकोप जारी कर रखा है । ऐसे मौके पर जहाँ आम नागरिक बेबस दिखाई दे रहे है, वही सरकारें लोगों की सहायता के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही हैं । इस तरह की सभी समस्याओं को देखते हुए भारत सरकार ने गरीब कल्याण योजना के तहत गरीब कल्याण अन्न योजना को आरम्भ किया है । इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के प्रत्येक गरीब परिवार तक सब्सिडी के साथ-साथ पूर्ण रूप से राशन पहुँचाना है ताकि कोई भी देश का नागरिक भूखा न रह सके |

हंता वायरस (HANTAVIRUS) क्या है

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY) के मुख्य बिंदु

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण स्कीम के मुख्य बिंदु इस प्रकार है, जिसके माध्यम से देश को नागरिकों को राहत प्राप्त होगी |

  • प्रधानमंत्री गरीब कल्याण स्कीम के तहत धन और अन्न, दोनों माध्यमों के द्वारा देश के गरीबों परिवारों को सहायता प्रदान की जाएगी |
  • प्रधानमंत्री की इस योजना को अभी सिर्फ वर्तमान के तीन महीनों तक लागू किया जायेगा |
  • प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत 80 करोड़ परिवारों के लिए अन्न की व्यवस्था करवाई जाएगी, जिससे कोई भी परिवार भूखा न रहे |
  • अभी तक सरकार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के नागरिकों के लिए सरकार पहले से ही 5 किलो रुपयें गेहूं और चावल की व्यवस्था करवाती है । अब इस योजना के अंतर्गत अतिरिक्त 5 किलो गेहूं/चावल अगले तीन महीनों के लिए प्रत्येक लाभार्थी गरीब परिवार को मुफ्त में दिया जायेगा और साथ ही 1 किलो दाल भी प्रत्येक गरीब परिवार को दिए जाने की व्यवस्था की गई है |
  • गरीब परिवारों के खातें में डायरेक्ट ट्रांसफर करके धन राशि भी पहुंचाई जाएगी |

धारा 144 का मतलब क्या होता है

वित्त मंत्री द्वारा अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएं

  • इसके अलावा वित्त मंत्री सीतारमण जी ने चिकित्सा के क्षेत्र से सम्बन्धित लोगों को, जो कोरोना के खिलाफ जंग में अपनी जान की बाजी लगा रहे हैं,  उनके लिए 50 लाख का जीवन बीमा दिए जाने की घोषणा की गई।
  • इसके अलावा वित्त मंत्री जी ने किसानों, मनरेगा मजदूर, गरीब विधवा, गरीब दिव्यांग और गरीब पेंशनधारक, जनधन योजना, उज्जवला के लाभार्थी, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, संगठित क्षेत्र के कर्मचारी और निर्माण में काम कर रहे नागरिकों को भी सहायता देने का एलान कर चुकी है |
  • बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं को दो किस्तों में अगले तीन महीने तक एक हजार रुपये अतिरिक्त सहायता के रूप में प्रदान किये जायेंगे । इसके अंतर्गत लगभग तीन करोड़ लोग लाभान्वित होंगे |
  • देश के उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अगले तीन महीने तक मुफ्त सिलेंडर भी दिए जाने की घोषणा की गई है । इससे देश के लगभग आठ करोड़ लोगों को लाभ प्राप्त होगा |
  • महिला जनधन खाता धारकों को 3 महीने तक 500 रुपये प्रतिमाह की राशि प्रदान की जाएगी । इससे लगभग देश 20 करोड़ महिलाओं को इससे लाभान्वित किया जायेगा |

यहाँ पर हमने आपको प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY) के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | अन्य जानकारी के लिए पोर्टल hindiraj.com पर विजिट करे |

जनता कर्फ्यू (JANTA CURFEW ) क्या होता है