प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से सीधा संपर्क कैसे करें



PMO Office Numberभारत में बहुत से लोग ऐसे होते है जो देश के प्रधानमंत्री जी तक अपनी बात पहुचने के लिए सम्पर्क करना चाहते है, परन्तु जानकारी के अभाव के कारण उन तक अपनी बात नहीं पंहुचा पाते है | भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फैन फॉलोइंग भारत के साथ पूरे विश्व में कितनी है इस बात से कोई अनजान नहीं हैं, आम नागरिकों से लेकर बड़े बड़े दिग्गज भी उनके मुरीद हैं, और समय आने पर कई उद्योगपति भी देश की विपदाओं में साथ देते हुए नजर आते है।

PMO Office Number

इसलिए आज के समय में प्रधानमंत्री से बात करने या फिर उनसे मिलने के लिए लोग अक्सर बहुत प्रयास करते हुए भी नजर आते हैं। यदि आप भी प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी जी से सपंर्क करने का या फिर किसी तरह से अपनी को बात सीधा देश के प्रधानमंत्री से तक पहुचाना चाहते हैं, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से सीधा संपर्क करना चाहते है, पीएमओ ऑफिस हेल्पलाइन फोन (ऑफिसियल जानकारी) के बारे में जानना चाहते है तो इसके बारे में बताया जा रहा है |

प्रधानमंत्री से शिकायत कैसे करें ?

प्रधानमंत्री जी के सोशल मीडिया अकाउंट्स (PM Modi Social Account)

यदि आप देश के प्रधानमंत्री जी से सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से जुड़ना चाहते है, या फिर इस माध्यम से अपनी बात पहुचाना चाहते है तो इसकी डिटेल्स कुछ इस प्रकार है –

सोशल मीडिया अकाउंट अकाउंट लिंक
फेसबुक ऑफिसियल (Offical Facebook Account) https://www.facebook.com/narendramodi/
ट्विटर ऑफिसियल (Official Twitter Account)
इंस्टाग्राम ऑफिसियल (Official Instagram Account) https://www.instagram.com/narendramodi/
पीएमओ ऑन फेसबुक (PMO on Facebook) https://www.facebook.com/PMOIndia/
पीएमओ ऑन ट्विटर (PMO on Twitter)
पीएमओ ऑन यूट्यूब (PMO on Youtube) https://www.youtube.com/pmoindia

प्रधानमंत्री तक अपनी बात ईगवर्नेंस पोर्टल से भी पंहुचा सकते है | Contact PM Modi via Portal

PMO Office Number, यदि आप अपनी कोई भी शिकायत प्रधानमंत्री जी तक पहुचाना चाहते हैं तो आप  https://pgportal.gov.in/ पर विजिट करके दर्ज कर सकते हैं। इस पोर्टल के माध्यम से न केवल आप अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं बल्कि इसके द्वारा आप प्रधानमंत्री जी तक बधाई और अपने सुझाव भी पंहुचा सकते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑफिस कांटेक्ट नंबर,और ईमेल आईडी | PM Modi Contact Details

यदि आप नरेन्द्र मोदी जी से ईमेल के माध्यम से संपर्क करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास दो विकल्प मौजूद होंगे। पहले विकल्प के तौर पर आप प्रधानमंत्री कार्यालय पर मेंल connect@mygov.nic.in, इस पर करके अपनी बात आसानी से पंहुचा सकते है | वंही दूसरा आप्शन प्रधानमंत्री जी की पर्सनल ईमेल आईडी narendramodi1234@gmail.com पर मेल करके सम्पर्क कर सकते है।

बीजेपी (BJP) का फुल फॉर्म क्या है

पत्र के माध्यम से सम्पर्क

यदि आप इंटरनेट का इस्तेमाल न करके आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को चिट्ठी या पत्र लिखकर अपनी बात पहुचाना चाहते हैं। तो आपको पत्र इस पते पर भेजना होगा :-

वेब इनफॉर्मेशन मैनेजर, साउथ ब्लॉक, रायसीना हिल्स, नई दिल्ली, पिन 110011 |

फोन या फैक्स का सम्पर्क

यदि आप प्रधानमंत्री जी तक फोन पर भी संपर्क करना चाहते है तो ऑफिसियल फोन नंबर 011-23015603, 11-23018939, 011-23018668 है । और यदि आप फैक्स करना चाहते है तो इसके संपर्क के लिए मौजूद नंबर, +91-11-23019545 या 23016857 यह होगा | इसपर आप आसानी से प्रधानमंत्री जी तक अपनी बात पंहुचा पाएंगे |

आपको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से सीधा संपर्क करने के विषय में जानकारी प्रदान की गई | यदि इससे सम्बंधित अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते है | अधिक जानकारी के लिए hindiraj.com पोर्टल पर विजिट करते रहे |

प्रधानमंत्री (PM) को पत्र कैसे लिखे ?