Ration Card Surrender Kaise Kare



इस दुनिया में मौजूद हर प्राणी को जीवित रहने के लिए भोजन की आवश्यकता है। भोजन करने के बाद ही उसके शरीर को वह क्षमता मिलती है, जिससे वह काम कर पाता है और काम करने पर ही उसे आमदनी मिलती है, जिससे वह अपने और अपने परिवार का भरण पोषण कर पाता है। सालो से गरीबों के कल्याण के लिए हर राज्य की सरकार कोटे के जरिए उनको राशन मुहैया कराती है। जिससे उनका जीवन यापन हो सके। लेकिन कई बार कुछ व्यक्ति सभी सुख सुविधाओं के होते हुए भी, थोड़े से प्रलोभन में आकर अपना भी राशन कार्ड बनवा लेते है, और गरीबों के लिए चल रही सुविधाओ का लाभ उठाते है।

तो उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने गरीबों के भले के लिए कुछ नए नियम जारी किए है, जिनका बहुत ही सख्ती से पालन किया जा रहा। उत्तर प्रदेश राज्य के हर जिले में बहुत ही तेजी इन नए नियमों का प्रचार प्रसार किया जा रहा है, जिससे सभी लोग सचेत हो सके। रोजाना बहुत से राशन कार्ड रद्द किए जा रहे है। तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको यह बताने जा रहे है कि यदि आप इस सुविधा के लिए अपात्र है, तो अपने राशन कार्ड को रद्द कैसे कराए, इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक जरूर पढ़े।

एपीएल और बीपीएल का क्या मतलब होता है

राशन कार्ड की अपात्रता श्रेणी में कौन से नए नियम शामिल हैं?

राशन कार्ड की अपात्रता श्रेणी में सभी जिलों के लिए ग्रामीण इलाके और शहरी इलाकों के हिसाब से नियम बनाए गए हैं। उन सभी नियमों के बारे में विस्तार से हम आपको नीचे बता रहे हैं

ग्रामीण इलाको के लिए अपात्रता नियम

  1. आपके पास किसी भी प्रकार का एसी है |
  2. राशन कार्ड में जुड़े हुए लोगों में से किसी भी व्यक्ति के नाम पर कोई भी चार पहिया वाहन है।
  3. आप आयकर दाता हैं।
  4. आपकी सालाना आय रुपए दो लाख से अधिक है।
  5. आपके पास ट्रैक्टर है।
  6. आपके पास 5KVA से अधिक क्षमता का जनरेटर है।
  7. किसी भी प्रकार से शस्त्र का लाइसेंस है।
  8. 5 एकड़ से अधिक की संचित भूमि है, तथा 100 वर्ग मीटर यानी 1076.39 वर्ग फुट से अधिक का मकान, फ्लैट या प्लॉट हो।
  9. 80 वर्ग मीटर यानी 861.11 वर्ग फुट से अधिक का व्यवसायिक स्थान हो।

शहरी इलाकों के लिए अपात्रता नियम

शहरी इलाकों के लिए राशन कार्ड को अपात्रता नियम ग्रामीण इलाके जैसे ही है, बस एक नियम में थोड़ा सा बदलाव है और वह यह है कि शहरी इलाके के लिए सालाना आय रुपए तीन लाख से अधिक न हो।

राशन कार्ड को सरेंडर कैसे करे?

यदि ऊपर बताए गए नियमों के से आप किसी भी एक नियम के जरिए अपात्र है तो आपको अपने राशन कार्ड को सरेंडर करना होगा। यदि जांच के दौरान यह पाया जाता है कि आप राशन पाने के लिए अपात्र है, तो आप का राशन कार्ड उसी समय निरस्त कर दिया जाएगा।

आपका राशन कार्ड तो निरस्त होगा ही साथ ही में आपके ऊपर उचित कार्रवाई की जायेगी। इसके साथ ही आप जब से राशन ले रहे होंगे, तब से लेकर जिस दिन आपने आखरी बार राशन लिया होगा, उसकी कीमत वसूल की जायेगी।

अधिकारियों के अनुसार अपात्र पाए जाने पर आपसे गेंहू के लिए रुपए 24 प्रति किलो और चावल के लिए रुपए 32 प्रति किलो वसूल किए जायेंगे। राशन से गेहूं और चावल के साथ मिले तेल, नमक, चीनी, दाल, चने के लिए बाजार मूल्य की दर से भुगतान लिया जाएगा।

यदि आपका राशन कार्ड बना है और आप किसी एक भी नियम के तहत राशन पाने के लिए अपात्र है तो आपको अपना राशन कार्ड जल्द से जल्द सरेंडर कर देना होगा। सरेंडर नही करने पर आपकी जांच की जायेगी और अपात्र पाए जाने पर कार्रवाई भी की जाएगी।

राशन को सरेंडर करने के लिए आपको अपने राशन की एक फोटोकॉपी को जिले की तहसील और डीएसओ ऑफिस में जमा करना होगा। राशन कार्ड को कब तक सरेंडर करना है, इसके लिए सरकार की तरफ से अभी तक कोई एडवाइजरी जारी नहीं की गई है।

राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी क्या है

राशन के लिए पात्र कौन है?

उत्तर प्रदेश राज्य में जो भी लोग गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं वह सामाजिक वितरण प्रणाली के तहत राशन पाने के पूर्ण हकदार हैं। अपात्र लोगों के राशन कार्ड को रद्द करके उन लोगों के राशन कार्ड बनाए जाएंगे जो राशन के लिए पूर्ण रूप से हक रखते है।

क्योंकि उत्तर प्रदेश राज्य के हर जिले में हजारों से ज्यादा लोग ऐसे हैं जिनके राशन कार्ड तो बने हुए हैं किंतु वह राशन पाने के लिए अपात्र हैं। उन सभी लोगों के राशन कार्ड को रद्द किया जाएगा और उन्हें की जगह पर गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को नए राशन कार्ड जारी किए जाएंगे।

सामाजिक वितरण प्रणाली के तहत राशन पाने वालों की संख्या में निम्न लोग आते हैं-

  • दैनिक वेतन पाने वाले मजदूर |
  • ड्राइवर |
  • रिक्शा चालक |
  • भिखारी |
  • भूमिहीन मजदूर |
  • कुली |
  • पल्लेदार |
  • जिनके यहां एसी नहीं है।
  • जिनके यहां कोई भी चार पहिया वाहन नहीं है।
  • जिनकी सालाना आय ग्रामीण इलाके के लिए रुपए दो लाख और शहरी इलाके के लिए रुपए तीन लाख से अधिक नहीं है।
  • जिनके पास ट्रैक्टर और 5 KVA से अधिक क्षमता का जनरेटर नहीं है, यदि है तो 5 KVA से कम की क्षमता का है।
  • जिनका मकान 100 वर्ग मीटर से अधिक नही है, और 80 वर्ग मीटर से अधिक का व्यवसायिक स्थान नहीं है।

नए राशन कार्ड बनवाने के लिए क्या प्रक्रिया होगी?

नए राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन देने के बाद आपके बारे में अधिकारियों के द्वारा जांच की जायेगी, और जांच में पात्र होने के लिए जरूरी नियमों में से सब कुछ सही पाए जाने पर आपको राशन कार्ड जारी किया जाएगा। ऐसे संभव है कि अब राशन कार्ड आवेदन के लिए आपसे आय प्रमाण पत्र भी मांगा जाए।

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड की नई सूची ऑनलाइन कैसे देखें

Leave a Comment