आज की दुनिया में यह बात तो मानना बहुत ज़रूरी है कि जैसे खाने और पानी के बिना हमारा जीवन संभव नहीं है वैसे ही मोबाइल और इंटरनेट हमारी दुनिया में इतना ज़्यादा लोकप्रिय हो गया है कि शायद फ़ोन,इंटरनेट और उसके रिचार्ज के बिना भी हमारा जीवन नहीं चल सकता है। इंटरनेट की पूरी सुविधा क्योकि रिचार्ज से ही चलती है तो वर्तमान समय में हर व्यक्ति रिचार्ज करा रहा है, लेकिन दोस्तों क्या आप जानतें हैं कि आज के डिजिटल समय में रिचार्ज ऑनलाइन हो जातें हैं बल्कि न केवल हो रहे हैं आप ऐसी सुविधा लोगो को देकर अच्छा पैसा भी इसके माध्यम से कमा सकतें हैं।
दोस्तों रिचार्ज करके पैसे कमाना एक अच्छा और बिना ज़्यादा मेहनत वाला काम है। आप केवल कुछ ही समय में कुछ ऐप्स के माध्यम से यह काम कर सकतें हैं, जब आप रिचार्ज कि सुविधा लोगो को देंगें तो उस पर कंपनी आपको कमीशन प्रदान करेगी, जिसके ज़रिये आपकी अच्छी इनकम होगी तो अगर आप भी इस काम को करना चाहतें हैं, और आपके मन में भी यह सवाल है कि रिचार्ज करके पैसे कैसे कमाएं तो आइये आपको बतातें हैं कि आप रिचार्ज करके पैसे कैसे कमा सकतें हैं। मोबाइल रिचार्ज से संबंधित कई सारे ऐप को भी लॉन्च कर दिया गया है जिसकी सहायता से आप आसानी से मोबाइल को रिचार्ज करके पैसे कमा सकते हैं। जिनका विवरण निम्नलिखित है।
Recharge Karke Paise Kaise Kamae?
जैसा कि हम लोग जानते हैं कि जब भी हमें पुराने समय में मोबाइल में रिचार्ज करना होता था तो हमें किसी मोबाइल की दुकान से कूपन खरीद कर उसमें Code डालकर रिचार्ज करना होता था लेकिन इस युग में अब सभी कार्य Online होने लगे हैं जिसमें आप आसानी से बिजली बिल, ऑनलाइन शॉपिंग, डीटीएच रिचार्ज,मोबाइल रिचार्ज को App के माध्यम से भी कर सकते हैं और अपना समय भी बचा सकतें हैं, अब ऐसे कई ऐप लॉन्च कर दिए गए हैं जिनसे आप मोबाइल रिचार्ज करके पैसे कमा सकतें हैं।
फास्टैग रिचार्ज ऑनलाइन कैसे करे
घर बैठे रिचार्ज करके पैसे कमाने के 5 तरीक़े
अब तो ऑनलाइन बिल और पेमेंट सिस्टम ने काफी कामों की जगह ले ली है और लोग रिचार्ज से लेकर कैश ट्रांसफर करने का काम खुद ही अपने फोन से कर लेते हैं, तो आप भी कर सकतें इन ऐप्स के माध्यम से मोबाईल रिचार्ज।
- पेवर्ल्ड (Payworld) ऐप से रिचार्ज करके पैसे कमाएं -जब भी कोई ग्राहक रिटेलर के माध्यम से Payworld सेवा का उपयोग करता है, तो रिटेलर को लाभ के रूप में लेन-देन राशि का एक प्रतिशत मिलता है। Payworld सभी सेवाओं के लिए एक प्रकार की कमीशन संरचना प्रदान करता है, जिसके ज़रिये कोई भी रिटेलर ग्राहक को Payworld की इन सुविधाओं को देकर एक अच्छा पैसा कमा सकता है, जैसे- कोई ग्राहक अगर आपसे 100 रुपए का रिचार्ज मांगता है तो यह ऐप आपको मोबाइल रिचार्ज पर लगभग 0.5%-3% का कमीशन प्रदान करता है।
एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई, ATM कार्ड कैसे बनाये
इसे ध्यान में रखते हुए रिटेलर एक लेन-देन पर लगभग 50 पैसे से लेकर 3 रुपए तक आसानी से कमा लेता है। इसके अलावा लेन-देन की संख्या जितनी अधिक होगी कमीशन उतना ही अच्छा और अधिक होगा। इस ऐप में अगर अन्य विशिष्ट सेवाओं के लिए कमीशन की बात की जाए तो मनी ट्रांसफर में रिटेलर को 1.00% तक का फयदा मिलता है, और बिल भुगतान पर प्रति लेन-देन के हिसाब से रिटेलर को 4 रुपए का लाभ मिलता है। इसके विपरीत जैसा बताया जा चुका है कि मोबाइल रिचार्ज में 0.5%-3% का मुनाफा मिलता है।
- Paytm app से करें रिचार्ज– Paytm से आप अपना और अपने पूरे परिवार का मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं साथ ही इसमें आपको Cashbacks का फयदा भी मिल जाता है। इस ऐप से रिचार्ज करने के लिए आपके Paytm Account से आपका Bank Account में Linked होना चाहिए, अगर Linked नहीं है तो जिस SIM से आपका Bank Account Linked है उसके द्वारा Paytm से Bank अकाउंट लिंक कर लीजिए, नहीं तो ATM कार्ड का इस्तमाल भी कर सकते है। इसके अलावा इस ऐप में आपको 5 % तक का कमीशन भी मिलता है और इसमें आपको विभिन्न ऑफर भी मिलते हैं, जिनसे आप रिचार्ज पर और भी पैसे बचा सकतें हैं।
- Google Pay से रिचार्ज करके पैसे कैसे कमाएं- Google Pay का इस्तेमाल करके जब आप कोई रिचार्ज करते हैं, तो कंपनी को नेटवर्क प्रोवाइडर से इसके बदले कमीशन मिलती है उदहारण- यदि आपने Jio का कोई रिचार्ज Google Pay के माध्यम से किया है तो Jio इसके बदले Google Pay रिटेलर को कमीशन और बिज़नेस का ऑप्शन देगा। यानि के दुक़ानदार Google Pay के इस्तेमाल से लोगों का मोबाइल फ़ोन रिचार्ज करेगा तो लगभग 1 रुपए से 3 रुपए तक का कमीशन दुकानदार को मिलेगा।
- Amazon ऐप से रिचार्ज करके पैसे कमा सकतें हैं- Amazon Pay से रिचार्ज करने पर 100% का Cashback आपको मिलता है। हम आज आपको इस बात की जानकारी देंगे की मोबाइल रिचार्ज करते समय आपको Cashback कैसे मिल सकता है और किसी रिटेलर को इस ऐप के माध्यम से कैसे अच्छा कमीशन मिलता है और कितने रुपए का Cashback आपको रिचार्ज करने पर मिलेगा आप लोगों की जानकारी के लिए बता दे कि Amazon Pay यूज़र्स को अपना मोबाइल नंबर रिचार्ज करने पर 100% Cashback दे रहा है।
- Phone pay एप्लीकेशन से रिचार्ज करके करें Earning- आज के समय में यदि आप फोन पे का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद भी हो सकता है क्योंकि यदि आप Phone Pay के माध्यम से किसी भी Customer का रिचार्ज करते हैं तो आपको कंपनी एक अच्छा कमीशन देती है, उसके लिए आपको किसी भी शॉप में रिचार्ज काउंटर खोल कर बैठना होगा और ग्राहकों के आने पर उनका रिचार्ज कर देना होगा यदि आप कम से कम ₹100 तक कभी रिचार्ज करते हैं तो आपको तीन से चार रुपए प्रति रिचार्ज प्रदान किए जाएंगे और अतिरिक्त बोनस भी आपको इसमें मिलेगा। 3 से 4 रूपये का कमीशन आपको इस ऐप के माध्यम से एक रिचार्ज पर मिल जाएगा।
Flipkart Recharge से पैसे कमाएं
Flipkart ने अभी हाल ही में अपने ऐप पर एक Prepaid Recharge का ऑप्शन दिया है जिसकी ज़रिये से आप अपना Mobile Recharge कर सकते हैं और सभी रिचार्ज पर काफी अच्छा Discount प्राप्त कर सकते हैं। यहाँ पर अगर आपने 299 का Recharge किया तो 284+15 SuperCoin यानी आपके बैंक अकाउंट से केवल 284 रुपए कटेंगें। यानी इस हिसाब से आपको आपके हर एक रिचार्ज पर ₹15 का फायदा होगा।
Google Play Store कैसे डाउनलोड करें ?
BSNL के Recharge के द्वारा करें Earning
भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल ( BSNL ) ने अपने एक पुराने प्लान को यूज़र्स के लिए फिर से लॉन्च किया है। इस प्लान के तहत एक यूजर को माई बीएसएनएल ऐप के माध्यम से किसी दूसरे यूजर का रिचार्ज करने पर 4% की तत्काल छूट ( Bsnl 4% Cashback Offer ) मिलेगी। बता दें कि बीएसएनएल ने कुछ वक्त पहले ये प्लान लॉन्च किया था, अब इसे एक बार फिर शुरू किया गया है। इस प्रकार बीएसएनएल से भी रिचार्ज करके आप एक अच्छी इनकम कमा सकतें हैं।
FAQ,S
मोबाइल रिचार्ज से संबंधित वर्तमान में बहुत से ऐप आ चुके हैं। जिसकी सहायता से आप आसानी से अपने मोबाइल को रिचार्ज करके पैसे कमा सकते हैं और आपको ढेर सारे Cashback भी प्राप्त होते हैं और बहुत से लोगों ने मोबाइल रिचार्ज करके पैसे कमाए भी हैं।
Payben रिचार्ज कमीशन के लिए सबसे अच्छा ऐप है। यह ऐप मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, लैंडलाइन बिल भुगतान, गैस बिल, बिजली बिल, पानी बिल, बीमा, गूगल प्ले कार्ड, टॉप-अप और बहुत कुछ के लिए भुगतान प्रदान करता है।
मोबाइल रिचार्ज व्यवसाय के लिए कमीशन आपका बेस मार्जिन 2% है और वर्तमान में, जियो एक परिचयात्मक प्रस्ताव के रूप में अतिरिक्त 2% मार्जिन दे रहा है। तो, आपका कुल मार्जिन 4% है और आपको अपने वॉलेट में शेष राशि खरीद के समय तुरंत राशि मिल जाएगी।