दुनिया में बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो फिल्मी दुनिया में अपना नाम कमाना चाहते है जिनमे, से कुछ लोग का सपना होता है कि, वह एक सिंगर बने और अपना नाम रोशन करें, लेकिन सिंगर बनना बहुत ही कठिन काम होता है क्योंकि, सिंगर बनने के लिए आपका गला बहुत ही अच्छा होना चाहिए आपकी आवाज बहुत ही मीठी और सुरीली होनी चाहिए , ताकि आपकी आवाज सुनकर लोग आपकी ओर आकर्षित होते चले जाए क्योंकि आप सिंगर तभी बन सकते है जब आपका गाना लोगों के द्वारा बेहद पसंद किया जाएगा |
इस सिंगर की दुनिया में नाम के साथ -साथ पैसा भी बहुत कमाया जा सकता है | यदि आप भी सिंगर बनना चाहते है, तो यहाँ पर आपको सिंगर (Singer) कैसे बने, कोर्स, कालेज, सिंगिंग में करियर के पूरी जानकारी दी जा रही है |
सिंगर (Singer) कैसे बने
एक सिंगर का काम होता है अपनी गाने से लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करना | सिंगर बनने के लिए आपको म्यूजिक कोर्स करना जरूरी होता है और सिंगिंग के विषय में पूरी जानकारी रखनी होती है | इसके साथ ही यदि आपकी आवाज बहुत ही मीठी और सुरीली है और आपके गले की आवाज भगवान की तरफ से दिया हुआ एक तोहफा है जिससे आपका गला बहुत ही अच्छा चलता है, तो आप अपने इस गले के साथ सिंगर बनने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपके अंदर हिम्मत और धैर्य होना बहुत ही जरूरी हैं क्योंकि, आपको पूरी जनता के सामने मंच पर गाना गाने के लिए हिम्मत जरूरत पड़ेगी और यदि आपका गाना लोगों को कम पसंद आता है तो उसके लिए आपको धैर्य से काम लेना पड़ेगा क्योंकि, किसी भी काम में इतनी जल्दी हार नहीं माननी चाहिए, उस जगह पर हमे अपने धैर्य से काम लेना होता है | इसलिए यदि आपके अंदर ये सारे गुण है तो आप एक सिंगर बन सकते है |
सिंगिंग इंस्टिट्यूट की मदद ले
इसके अलावा सिंगिंग के किसी इंस्टिट्यूट की भी मदद ले सकते है, जो आपको सिंगिंग में फ्लो लाने और गलतियों में सुधार करेगा | कोचिंग इंस्टिट्यूट की मदद से आपको सुरों का ज्ञान भली भांति हो जायेगा | जिससे सिंगिंग में करने में आपके सुर बैलेंस में रहेंगे और आपके सुर उपर नीचे नहीं होंगे | जिससे फिर आप अपनी सिंगिंग को एक नए मुकाम तक ले जा पाएंगे | इससे आपका आत्म विश्वास बढेगा, और आप एक प्रोफेशनल सिंगर बनने में कामयाब हो पाएंगे |
सिंगर बनने के लिए कोर्स
10th के बाद अभ्यर्थी म्यूजिक कोर्स
- Certificate in music.
- Diploma in music.
- Certificate in instrument.
12th के बाद कर सकते हैं म्यूजिक कोर्स
- Bachelor of music (B.Music)
- A. in music.
- A. (Hon) music.
- A. (Hon) shastrya sangeet classical music.
ग्रेजुएशन के बाद म्यूजिक कोर्स
- Master of music (M.Music)
- A. in music.
- Phill. in music.
पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद कोर्स
- D in music
सिंगिंग के लिए कॉलेज
- IPS Academy ( School of Fine Arts and music) Indore.
- Bhartiya Sangeet Mahavidylaya. Gawalior.
- University of Mumbai.
- Allahabad University (music and arts)
- Bengal music collage, Kolkata.
- Devi ahilya vishwavidhyalay , Indore.
- इसके अतिरिक्त भी देश में ऐसे विभिन्न कॉलेज हैं, जहां पर संगीत का कोर्स कराया जाता है |
फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है ?
सिंगिंग में करियर कैसे बनाए
सिंगिंग में करियर बनाने के लिए आपको सिंगिंग का पूरा ज्ञान होना चाहिए और साथ ही आपको म्यूजिक के विषय में भी जानकारी होनी आवश्यक है | यदि आपको सिंगिंग में करियर बनाना है तो आपको बॉलीवुड के म्यूजिक डायरेक्टरों से सिंगिंग करने का मौका देने के लिए गुजारिश करनी चाहिए | यदि आपको एक मौका मिलता है तो आप बहुत ही लगन के साथ सिंगिंग करें, जिससे आपका गाना डायरेक्टरों को पसंद आ जाए और आपको आगे सिंगिंग करने का मौका दिया जाए |
इसके अलावा अगर आप टीवी या रेडियो पर सिंगिंग करना चाहते है, तो इसके लिए भी आपको ऑडिशन के लिए जाना होता है | आपका ऑडिशन पसंद आ जाने के बाद आपको टीवी में सिंगिंग करने का अवसर प्राप्त हो जाएगा, जिससे आप अपने करियर में पहली शुरुआत कर चुके होंगे | वहीं यदि आपको सिंगिंग का विनर घोषित कर दिया जाता है, तो आपको बड़े-बड़े म्यूजिक डायरेक्टर के साथ काम करने का मौका प्राप्त हो सकता है और इस तरह से आप सिंगिंग में अपना करियर बना सकते हैं |
यहाँ पर हमने आपको सिंगर बनने के विषय में सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि आपको इससे सम्बंधित अन्य जानकारी प्राप्त करनी है तो आप अपने विचार या सुझाव कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूंछ सकते है | इसके साथ ही आप अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो www.hindiraj.com पर विजिट करे |