Trauma Center Meaning in Hindi: दुनिया में बड़ी तदाद में लोग घायल होते हैं, और वहीं अधिकतर लोगों को अपने स्वास्थ्य को लेकर कोई न कोई परेशानी रहती है | अपने शरीर की समस्याओं से परेशान लोग इसका इलाज कराने के लिए किसी डॉक्टर के पास जाते हैं, ताकि डॉक्टर की सलाह पर उनका अच्छे से इलाज किया जा सके और बहुत जल्द अपनी बीमारी से छुटकारा पा सके, क्योंकि बीमारी कोई भी हो इसके लिए व्यक्ति को कई परेशानियों का सामना पड़ जाता है |
इसलिए लोगों की इन्ही समस्याओं का समाधान करने के लिए देश विभिन्न अस्पतालों का निर्माण किया गया है, जिनमे लोगों की हर तरह की बीमारी को ठीक किया जाता है , क्योंकि इन अस्पतालों में बहुत ही पढ़े-लिखे डॉक्टर, सर्जन (Surgeon), नर्स (Nurse) आदि का स्टाफ होता है, जो लोगों की हर परेशानियों का निरंतर इलाज किया करते है | इसी तरह एक ट्रामा सेंटर होता है, जहाँ पर घायल व्यक्तियों का इलाज बहुत ही अच्छे से किया जाता है और उनका पूरा ख्याल रखा जाता है | इसलिए यदि आप भी ट्रामा सेंटर के विषय में जानना चाहते हैं, तो यहाँ पर आपको ट्रामा सेंटर किसे कहते है | ट्रामा सेंटर का फुल फॉर्म क्या है | Trauma Center in Hindi | इसकी पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है |
ट्रामा सेंटर का क्या मतलब है | What is Trauma Centre in Hindi ?
ट्रामा सेंटर एक ऐसा वार्ड होता है, जो गंभीर रूप से घायल होने वाले मरीजों जैसे हेड इंजुरी, फ्रैक्चर और जले हुए मरीजों को व्यापक आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं प्रदान करता है क्योंकि आघात के केंद्रों की प्राप्ति से बाहर अस्तित्व में वृद्धि हुई है कि दर्दनाक चोट एक बीमारी की प्रक्रिया बन चुकी है, जिसे स्वयं ही विशेष और अनुभवी बहुआयामी उपचार और विशेष संसाधनों की जरूरत पड़ती है। वहीं सीडीसी के अनुसार, 1-44 के अमेरिकी बच्चों और उम्र के वयस्कों के लिए मौत का प्रमुख कारण चोट है | ऐसा इसलिए है, क्योंकि, देश के अधिकतर लोगों के साथ मोटर वाहन दुर्घटनाएं, आदि हो जाती है, जिससे वो बहुत ही बुरी तरह से घायल हो जाते है और घायल होने की वजह से शरीर में और भी कई तरह की परेशानियां उत्पन्न हो जाती है, जिससे लोग हमेशा ग्रसित रहता है |
ट्रामा सेंटर (TRAUMA CENTRE) का फुल फॉर्म
ट्रामा सेंटर का फुल फॉर्म “Trusting Rational Agreeable Untiring Moderate Amusing” होता है | यह अस्पताल के अंदर एक प्रमुख वार्ड होता है, जिसमें इमरजेंसी केशों को शामिल किया जाता है |
ट्रामा सेंटर से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी
संयुक्त अस्पताल के ट्रामा सेंटर में अब घायलों को तुरंत इलाज प्रदान करने की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है, ट्रामा सेंटर अस्पताल के अंदर एमरजेंसी के लिए बनाया गया एक प्रमुख वार्ड होता है, जिसमें बहुत अधिक चोट खाने वाले घायलों को रखकर इलाज किया जाता है, इसमें विशेष प्रकार के डॉक्टरों सर्जन की ड्यूटी लगाई जाती है, जो घायल लोगों का अच्छे से इलाज करते है, और उनकी जान बचाने की पूरी कोशिश करते है |
यहाँ पर हमने आपको ट्रामा सेंटर के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि आपको इससे सम्बंधित अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप www.hindiraj.com पर विजिट कर सकते है | इसके साथ अपने विचार या सुझाव अथवा प्रश्न कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूंछ सकते है | हम आपके सुझावों का हमे इन्तजार है |
FAQ
Trusting Rational Agreeable Untiring Moderate Amusing
ट्रामा सेंटर एक ऐसा वार्ड होता है, जो गंभीर रूप से घायल होने वाले मरीजों जैसे हेड इंजुरी, फ्रैक्चर और जले हुए मरीजों को व्यापक आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं प्रदान करता है