PF अकाउंट का UAN Number कैसे देखे



किसी भी नौकरी करने वाले कर्मचारी के लिए पीएफ अर्थात प्रोविडेंट फण्ड सबसे बड़ी जमा पूंजी होती है,परन्तु पहले हमें पीएफ को लेकर जैसे – PF का पैसे ट्रांसफर करने, PF बैलेंस चेक करने और PF निकालने आदि के लिए कई प्रकार की समस्याओका सामना करना पड़ता था | वर्तमान में इस सभी समस्याओं का समाधान UAN Number के माध्यम से कर दिया गया है, UAN Number Activate करके आप पीएफ से सम्बंधित सभी कार्य बड़ी सुगमता से कर सकते है | 

UAN Number की व्यवस्था लागू होने के बाद अब आप अपनी इच्छानुसार अपने UAN Number के माध्यम से घर बैठे अपना PF Balance Check कर सकते है। आईये जानते है UAN नंबर क्या है,  PF अकाउंट का UAN Number कैसे देखे?

EPF निकासी के नियम

यूएएन नंबर क्या है (What is UAN Number) ?

UAN को यूनिवर्सल अकाउंट नंबर कहते है, यूएएन नंबर पीएफ खाताधारकों को दिया जाता है, जो 12 अंको का होता है| यह यूएएन नंबर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO)द्वारा दिया जाता है | UAN Number की व्यवस्था लागू होने के बाद आपकी पहली या जिस कंपनी में काम करते है एक बार आपको UAN Number दिया जाता है जो पूरी ज़िंदगी के लिए एक ही रहता है।PF या EPF (Employee Provident Fund) सुविधा प्राप्त करने वाले प्रत्येक कर्मचारी के पास UAN Number होना आवश्यक है|

जब आप एक स्थान से नौकरी को छोड़कर किसी दूसरी नौकरी को ज्वाइन करते है तो आपको नई (ID) मिलती है, जिसे आपको UAN Number के साथ लिंक करना पड़ता है जिसके बाद आप सभी नौकरी बदलने की स्थिति में अपना PF आसानी से निकलवा और ट्रांसफर कर सकते है।

PF Provident Fund
UAN Universal Account Number
EPFO Employee Provident Fund Organization

PF अकाउंट का UAN Number कैसे देखे ?

आप अपना UAN Number अपनी कंपनी के HR Department से प्राप्त कर सकते है, इसके आलावा आपकी सैलेरी स्लिप पर भी UAN Number उपलब्ध होता है, यदि आपको फिर भी UAN Number नही मिलता है, तो आपको UAN Number Generate करना होगा, जिसकी प्रक्रिया इस प्रकार है-

  • सबसे पहले आपको UAN के पोर्टल पर जाना है, इसके लिए आप Member E-seva इस पर क्लिक करे।
  • अब आपको को सबसे नीचे Important Link सेक्शन में “Know Your UAN Status” पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको आधार नंबर, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर और PF member ID तथा कैप्चा कोड भरकर Get Authorisation Pin पर क्लिक करना है|
  • अब आपके पीएफ खाते से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आता है।
  • अब आपको इस OTP को एंटर करना है, जिसके बाद Check Statusपर क्लिक करना है, जो आपको UAN Number से सम्बंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

यूएएन नंबर एक्टिवेट कैसे करे (UAN Number Activate)

जब आपको UAN नंबर मिल जाता है, उसके बाद आप UAN Number Activate कर सकते है|आप अपना UAN Number दो प्रकार से Activate कर सकते है-

  • EPFO Portal द्वारा UAN Number Activate
  • SMS द्वारा UAN Number Activate 

प्रोविडेंट फण्ड क्या होता है

ईपीएफओ द्वारा यूएएन नंबर एक्टिवेट करना (UAN Number Activate By EPFO Portal)

  • सबसे पहले आपको Universal Account Number (UAN) के पोर्टल पर जाना है इसके लिए आप Member E-seva इस पर क्लिक करे।
  • अब आप Important Link सेक्शन में “Active UAN” पर क्लिक करे|
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुलता है जिसमे आपको UAN Number, Email, Aadhar Number, Pan Card, Mobile Number ,PF member ID और कैप्चा कोड आदि को भरकर Get Authorisation Pin पर क्लिक करना है|
  • अब आपके पीएफ खाते से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आता है।
  • अब आपको इस OTP को एंटर करना है जिसके बाद Validate OTP and Activate UAN पर क्लिक करना है, जिसके बाद आपका UAN Number Activate हो जायेगा|

एसएमएस द्वारा यूएएन नंबर एक्टिवेट करना (UAN Number Activate By SMS)

  • सबसे पहले पीएफ खाते में रजिस्टर मोबाइल नंबर से message Create करे।
  • यदि आप भेजे गए मैसेज का जवाब हिंदी में चाहते है तो लास्ट में HIN लिखे और इंग्लिश के लिए ENG लिखे
  • EPFOHO UAN HIN
  • EPFOHO UAN ENG
  • अब आप बताये गये तरीके से मैसेज टाइप करे और इसे 7738299899 नंबर पर सेंड करे
  • मैसेज भेजने के बाद इसका आपके UAN Number Activate होने की जानकारी मैसेज द्वारा प्राप्त हो जाएगी।

यहाँ पर PF अकाउंट का UAN Number के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि आप इस जानकारी से संतुष्ट है, या फिर इससे समबन्धित अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो कमेंट करे और अपना सुझाव दे सकते है, आपकी प्रतिक्रिया का जल्द ही निवारण किया जायेगा | अधिक जानकारी के लिए hindiraj.com पोर्टल पर विजिट करते रहे |

एलआईसी धन रेखा पॉलिसी (Plan No 863)