Teachers Day Speech in Hindi



Teachers Day Speech in Hindi: शिक्षक दिवस यानी शिक्षकों का दिन यह वह दिन होता है जब हर जगह विद्यार्थी अपने गुरु के प्रति आदर प्रकट करते हैं और अपने शिक्षक को सम्मान देते हैं जिसका वह हकदार होता है वैसे देखा जाए तो शिक्षक आदर सम्मान प्राप्त करने के लिए किसी दिन का मोहताज नहीं होता है लेकिन एक विशेष दिन होने से वह उसे दिन कुछ विशेष सम्मान पाता है और विद्यार्थियों को भी अपने गुरु की महिमा का पता चलता है|

यही कारण है कि आज के आर्टिकल के अंतर्गत हम आपको शिक्षक दिवस पर भाषण से संबंधित जानकारियां प्रदान करने वाले हैं| यदि आप शिक्षक दिवस पर अपने शिक्षक के लिए कोई भाषण तैयार कर रहे हैं या भाषण सुनना चाहते हैं तो आप हमारे आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें यहां आपको Teachers Day Speech in Hindi से संबंधित सभी जानकारियां सरल भाषा में प्रदान की गई है|

Teachers Day Speech in Hindi

भारत में प्रतिवर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है| यह तिथि इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह प्रतिष्ठित विद्वान और भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन की सालगिरह है| शिक्षक दिवस का कार्यक्रम शैक्षणिक संस्थानों में एक सार्थक परंपरा है जो सभी शिक्षकों को निस्वार्थ समर्पण और ज्ञान को धन्यवाद अर्पण करता है|

टीचर्स डे का अवसर सभी स्कूलों और कॉलेज में उत्साह और उत्सव की भावना लाता है जहां स्टूडेंट्स अपने शिक्षकों के लिए विशेष शिक्षक दिवस समारोह भाषण सहित विभिन्न कार्यक्रम और उत्सव आयोजित करते हैं|

छात्रों को उनकी विशेष समारोह की तैयारी में सहायता करने के लिए हमने यहां शिक्षक दिवस पर हिंदी में भाषण प्रस्तुत किए हैं इसके अलावा हमने आपको यह भी बताया है कि भाषण कैसे शुरू करें और कैसे समाप्त करें यदि आप यह सभी जानकारियां जानना चाहते हैं तो हमारे साथ अंत तक बन रहे|

Farewell Speech in Hindi

शिक्षक दिवस 2024 हाईलाइट Teachers Day Speech in Hindi Overview

नामशिक्षक दिवस
तिथिप्रतिवर्ष 5 सितंबर
प्रमुख व्यक्तिडॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
पहली बार कब मनाया गया1962
प्रकारराष्ट्रीय पर्व

शिक्षक दिवस क्या है?

जैसे कि हम सभी जानते हैं कि एक पक्की न्यू पर ही एक सुधारण भवन खड़ा किया जा सकता है ठीक उसी प्रकार से शिक्षक ही वह व्यक्ति है जो विद्यार्थी रूपी नेम को सुधारण करके उसे पर भविष्य में सफलता रूपी सुधारण भवन खड़ा करने में सहायता करता है और उसे एक सफल इंसान बनाता है अतः प्रत्येक विद्यार्थी के जीवन में शिक्षक एक महत्वपूर्ण भूमिका रखता है इसलिए उसका सम्मान बहुत ही जरूरी है जो विद्यार्थी अपने शिक्षक का आदर नहीं करता वह अपने शिक्षक के महत्व से अनजान होता है और भविष्य में पछताते हैं|

Thought of the Day in Hindi

शिक्षक दिवस क्यों मनाया जाता है?

भारत में शिक्षक दिवस 5 सितंबर को मनाया जाता है इस दिन डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था डॉ. राधाकृष्णन का शिक्षा के प्रति विशेष रुझान था उनका मानना था कि बिना शिक्षा के व्यक्ति अपने मंजिल तक नहीं पहुंच सकता वह कहते थे| व्यक्ति के जीवन में शिक्षा का बहुत महत्व है एक अच्छा शिक्षक विद्यार्थी के मस्तिष्क में तथ्यों को ठोसने की बजाय वह उसे भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करता है|

सर्वपल्ली राधाकृष्णन साहब ने स्वयं भी अपने जीवन के महत्वपूर्ण 40 वर्ष शिक्षा के क्षेत्र में दिए और कई विद्यार्थियों को भविष्य के लिए तैयार किया बाद में वह आजाद भारत के उपराष्ट्रपति और फिर राष्ट्रपति बने डॉक्टर राधाकृष्णन का शिक्षा के प्रति रुझान देखते हुए उनके जन्मदिन को ही भारत में शिक्षक दिवस घोषित किया गया| यह उनके और उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए योगदान को देशवासियों का सबसे बड़ा सम्मान है|

मुख्य अतिथि के लिए स्वागत भाषण

शिक्षक दिवस भाषण की शुरुआत कैसे करें-

भारत में प्रतिवर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है यह तिथि इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इस दिन भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती होती है किसी भी भूषण की शुरुआत सबसे अधिक शक्तिशाली होने जरूरी है| यह आपके पूरे स्पीच के लिए और आपके ऑडियंस से आपको जोड़ती है आपके लिए मंच तैयार करती है और दर्शकों का ध्यान आकर्षित करती है| इसलिए जो छात्र शिक्षक दिवस पर भाषण देने की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए शुरुआती पंक्तियां एक पहेली हो सकती है|

शिक्षक दिवस के भाषण की सही शुरुआत करने के लिए एक ऐसे परिचय की जरूरत होती है जो सभी स्टूडेंट और टीचर्स के दिल में गूंजे जो आपके संपूर्ण भाषण के लिए एक ह्रदय ही स्पर्शी स्वर स्थापित करती हो|

  • एक शानदार शुरुआत करने में आपकी मदद के लिए नीचे कुछ टिप्स बताएंगे हैं जिनकी सहायता से आप एक अच्छी शुरुआत कर सकते हैं|
  • अपने शिक्षक दिवस के भाषण की शुरुआत दिन के समय के अनुरूप अभिवादन के साथ करें चाहे वह ”गुड मॉर्निंग”, ”गुड आफ्टरनून” या ”गुड इवनिंग’ हो|
  • शुरुआत करने का एक नुकरानी तरीका हो सकता है, ”हमारे सम्मानित शिक्षकों और प्रिय मित्रों को सुप्रभात|”
  • जैसे ही आप अपना भाषण देते हैं अपने दर्शकों का ध्यान खींचने के लिए एक आकर्षक कोट्स, मुहावरा, कहावत इत्यादि लिखने पर विचार करें|
  • शिक्षक दिवस के गहन महत्व और हमारे जीवन में इसकी भूमिका पर जोर दे|
  • यह दिन सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती का सम्मान करने के लिए समर्पित है इसलिए अपने भाषण में उनकी महानता का उल्लेख करें|

Teachers Day क्यों मनाया जाता है

शिक्षक दिवस पर एक शानदार भाषण – Teachers Day Speech in Hindi

वैसे तो साल का हर दिन गुरु के प्रति सम्मान जाहिर करने का दिन होता है लेकिन 5 सितंबर का दिन बेहद खास है इसी दिन पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन होता है यह दिन उन्हें ही समर्पित है देश के पहले उपराष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक मशहूर दार्शनिक और शिक्षाविद थे|

इनका जन्म 5 सितंबर 1888 को तमिलनाडु के तिरूमानी गांव में हुआ था वह शिक्षा के बड़े पक्षधर रहे एक बार राधाकृष्णन के कुछ शिष्यों ने मिलकर उनका जन्मदिन मनाने का सोचा| इसे लेकर जब वह उनसे अनुमति लेने पहुंचे तो राधाकृष्णन ने कहा कि मेरा जन्मदिन अलग से मनाने के बजाय अगर शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाएगा तो मुझे गर्व होगा इसके बाद 5 सितंबर का दिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाना ते हुआ|

प्रिय मित्रों, शिक्षक एक कुम्हार की तरह बच्चों के व्यक्तित्व को बढ़ता है एक विद्यार्थी के जीवन में शिक्षक की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है आज के दिन बहुत सी जगह पर शिक्षक सम्मान समारोह भी आयोजित होते हैं शिक्षकों को उनके महान कार्य और उपलब्धियां के लिए सम्मानित किया जाता है|

अंत में मैं अपने सभी गुरुओं से आशीर्वाद लेता हूं| साथ ही उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में महान योगदान के लिए तहे दिल से धन्यवाद देता हूं|

इन विचारों को आपके सामने रखकर में अपनी वाणी पर पूर्णविराम लग रहा हूं!

धन्यवाद

Teachers Day Quotes in Hindi

नीचे कुछ शिक्षक दिवस कोट्स दिए गए हैं|

  • शिक्षक एक बहुत ही नेक पेश है जो किसी व्यक्ति के चरित्र, कैलिबर और भविष्य को आकार देता है|

अगर लोग मुझे एक अच्छे शिक्षक के रूप में याद रखें तो मेरे लिए यह सबसे बड़ा सम्मान होगा|

  • पिता जन्म देता महज, कच्ची मिट्टी होय|

गुरुजनों के शिल्प से, मिट्टी मूरत होय|

  • अच्छे वही जो सीख ले, गुरु का ज्ञान अगाध|

भक्ति भाव मन में रखें, चला चल आबाध|

  • शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है..

जिसे आप दुनिया को बदलने के लिए उपयोग कर सकते हैं|

  • गुरु बिन ज्ञान न होत है, गुरु बिन दिशा अजान|

गुरु बिन इंद्रिय ना सधें, गुरु बिन बढ़े न शान|

FAQ’s

वर्ल्ड टीचर्स डे कब मनाया जाता है?

वर्ल्ड टीचर्स डे 5 अक्टूबर को मनाया जाता है|

अन्य देशों में टीचर्स डे कब मनाया जाता है?

28 फरवरी को|

भारत में पहली बार शिक्षक दिवस कब मनाया गया था?

1962

शिक्षक दिवस पर भाषण कैसे समाप्त करें?

आप सभी शिक्षकों को उनके योगदान के लिए धन्यवाद देकर और सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देकर शिक्षक दिवस भाषण समाप्त करें|

Leave a Comment