Farewell Speech in Hindi – विदाई समारोह (Farewell Party) को अंग्रेजी में फेयरवेल पार्टी भी कहते है, यह लगभग सभी शिक्षण संस्थानों, कार्यालयों आदि में होता है | विदाई समारोह उस समय मनाया जाता है जब आप वर्तमान स्थान को छोड़कर किसी अन्य स्थान पर जा रहे होते है | विदाई समारोह की सबसे खास बात यह होती है कि यह फेयरवेल आपके दोस्तों, सहकर्मचारियो, सहयोगियों या सीनियर्स आदि द्वारा दी जाती है, ताकि आप वहां से जानें के बाद साथ में व्यतीत किये हुए पलों को याद कर सके और आप सिर्फ अच्छी यादें लेकर सभी को अलविदा कहे। विदाई समारोह जिस व्यक्ति के लिए दी जाती है, उस व्यक्ति को एक स्पीच देनी होती है | सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ें|
इस स्पीच या भाषण में वह साथ में रहनें वाले लोगो का धन्यवाद करनें के साथ ही सभी के साथ में व्यतीत किये हुए पलों के बारें में बताकर एक बार जाते हुए पुनः अपनी पुरानी यादें ताजा करते है | चूँकि फेयरवेल पार्टी में उपस्थित सभी लोगो को एक छोटी सी स्पीच देनी होती है, इसलिए यदि आप किसी विदाई समारोह में शामिल होनें जा रहे है, तो आप एक बेहतर स्पीच कैसे दे सकते है, इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |
विदाई समारोह या फेयरवेल का मतलब
फेयरवेल प्रायः दो शब्दों Fare + Well से मिलकर बना हैं, इसमें Fare शब्द Faran से बना हैं जिसका मतलब सफ़र की ओर तथा Well का अर्थ अच्छा होता है | कुल मिलाकर फेयरवेल का मतलब ‘आपका आगे का सफ़र अच्छा हो’ | जब हमारा कोई प्रिय हमें छोड़कर किसी अन्य स्थान पर जा रहा होता है अर्थात वह हमसे अलग हो रहा होता है, तो उस व्यक्ति की शुभकामनायें प्राप्त करते हुए उसे शुभकामनाओं के साथ विदा करना ही विदाई या फेयरवेल कहलाता हैं |
विदाई समारोह या फेयरवेल स्पीच के प्रकार (Types of Farewell Speech)
विदाई समारोह या फेयरवेल स्पीच विभिन्न अवसरों पर दी जाती है, अवसरों के अनुसार यह विभिन्न प्रकार की होती है, परन्तु मुख्य रूप से विदाई समारोह की स्पीच इस प्रकार हो सकते है-
- स्कूल और कालेज में दी जानें वाली फेयरवेल स्पीच जो जूनियर, सीनियर, प्रिंसिपल तथा शिक्षकों द्वरा दी जाती है |
- ट्रान्सफर होने पर ऑफिस में कार्यरत सहकर्मियों द्वारा विदाई समारोह में दी जानें वाली स्पीच |
- रिटायरमेंट होने पर दी जाने वाली फेयरवेल स्पीच |
- किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जानें पर विदाई समारोह में दी जानें वाली स्पीच |
विदाई समारोह के लिए भाषण कैसे दे | Farewell Speech in Hindi
विदाई समारोह के विभिन्न अवसरों पर दी जानें वाली फेयरवेल स्पीच में भिन्नता होना स्वाभाविक है, परन्तु इन सभी में भावनाएं एक ऐसी चीज है जो सभी भाषणों में पाई जाती है | एक फेयरवेल स्पीच ऐसी होनी चाहिए जो लोगो कि आत्मा को छू जाये और आपकी बातें सुनकर उसका मन प्रसन्नता से प्रफुल्लित हो जाये | एक फेयरवेल स्पीच में कुछ अति महत्वपूर्ण बातों का समावेश होना आवश्यक है, जो इस प्रकार है-
भावनाएं और शब्दों में ईमानदारी
विदाई समारोह में भाषण या स्पीच देते समय आपके शब्दों में किसी तरह की बनावट नहीं होनी चाहिए अर्थात आपकी भावना और आपके शब्दों में पूर्ण रूप से शुद्धता होनी चाहिए | चूँकि जिस व्यक्ति के लिए हम बोल रहे है, एक –दूसरे के साथ कार्य कर चुके है और एक –दूसरे के व्यवहार और कार्य शैली के बारें में स्वयं और अन्य लोग भी जानते है |
स्पीच में सकारात्मक सोच आवश्यक
फेयरवेल का आयोजन जिस व्यक्ति के लिए किया जा रहा है, हो सकता है कि आपके सम्बन्ध ज्यादा अच्छे न रहे हो फिर भी आपको इस अवसर पुरानी बातों को लेकर छींटाकशीं नहीं करना चाहिए, बल्कि पुरानी बातों को भुलाकर आगे आने वाले समय के समय के लिए शुभकामनाओं का आदान – प्रदान करना चाहिए |
श्रोताओं के अनुसार प्रभावशाली बिन्दुओ का प्रयोग
किसी भी फेयरवेल पार्टी के बारें में हमें पहले से ही जानकारी होती है, इसलिए वहां उपस्थित होनें लोगो के अनुसार ही अपनी फेयरवेल स्पीच तैयार करनी चाहिए ताकि फेयरवेल में सभी लोग आपकी बातों को ध्यान से सुनें अन्यथा लोग आपकी बातें सुनकर उबनें लगेंगे और आप अपना प्रभाव लोगो पर नहीं छोड़ पाएंगे | खासकर आपको अपनी स्पीच में कुछ प्रभावशाली बिन्दुओ को शामिल करना चाहिए जो इस प्रकार है-
- जिस व्यक्ति के लिए फेयरवेल का आयोजन किया जा रहा है, उस व्यक्ति की कौन सी बात आपको सबसे अच्छी लगी |
- उस व्यक्ति के जानें के बाद आप उनकी किन-किन बातों को याद करेंगे और उनके जानें के बाद आप पर क्या प्रभाव पड़ेगा |
- उस व्यक्ति के भविष्य के इम्प्रूवमेंट के लिए बेस्ट विशेज देना |
Farewell Speech in Hindi by Teacher (शिक्षक द्वारा दिए जाने वाला विदाई भाषण)
प्रिय शिक्षकों और सहयोगियों,
आज हम सभी यहाँ एक विशेष अवसर के लिए इकट्ठे हुए हैं, जो हमारे सबके लिए सबसे भावुक पल व दुःख का विषय है । आज हम इस समारोह के माध्यम से (शिक्षक का नाम) जी का आभार के साथ साथ उनका अभिनन्दन करना चाहता हूँ |
शिक्षा एक ऐसी प्रक्रिया है जो हमारी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होती है। (शिक्षक का नाम) जी ने हमें न केवल अकादमिक ज्ञान दिया है, बल्कि हमारी व्यक्तिगत विकास में भी मदद की है। हम आपके उत्साह, अनुशासन और प्रेरणा से भरी व्याख्यानों से बहुत कुछ सीखे हैं।
आपके साथ गुजारे हुए समय ने हमारे जीवन में एक निश्चित निर्धारित दिशा का निर्धारण किया है। (शिक्षक का नाम) जी की मेहनत, तपस्या और समर्पण के लिए हम आभारी हैं। (शिक्षक का नाम) जी की योगदान के बिना हम कभी भी उस स्थान तक नहीं पहुंच पाते जहाँ हम आज हैं।
आपके साथ बीता हर एक पल हमारे लिए यादगार रहेगा। हम (शिक्षक का नाम) जी के बिना एक दूसरे के साथ सफलता हासिल करने में सक्षम नहीं होते। हम आपके उन सभी योगदानों के आभारी हैं जो (शिक्षक का नाम) जी ने हमारे विद्यालय और छात्रों के लिए किए हैं।
हम यकीन करते हैं कि आप जहां भी जाएंगे, वहां पर (शिक्षक का नाम) जी को सफलता ही मिलेगी। हम दुआ करते हैं कि (शिक्षक का नाम) जी जीवन में सुख, समृद्धि और खुशी प्राप्त करें।
अंत में, हम फिर से आपके सभी योगदानों के लिए आभारी हैं और आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। हमेशा याद रखें कि (शिक्षक का नाम) जी हमारे लिए बहुत अधिक महत्व रखते हैं।
धन्यवाद।
कॉलेज प्रोफेसर (COLLEGE PROFESSOR) कैसे बनें
ऑफिस में फेयरवेल के लिए भाषण
मेरे प्रिय मित्रों, मुझे आप लोगो यह बताते हुए एक तरफ ख़ुशी और दूसरी तरफ दुःख हो रहा है कि मेरा प्रमोशन हो गया है, परन्तु प्रमोशन के साथ-साथ मेरा ट्रान्सफर कम्पनी की दूसरी ब्रांच में कर दिया गया है, जो यहाँ से लगभग 500 किमी० दूर है | मुझे वहां ज्वाइन करनें के लिए कुछ समय दिया गया है, और इस समय को मैं आप लोगों के साथ व्यतीत कर अपनी पुरानी यादों को ताजा करना चाहता हूँ |
सर्वप्रथम मैं आप सभी लोगो को यहाँ उपस्थित होनें के लिए धन्यवाद कहना चाहता हूं | आप सभी लोगो की उपस्थिति नें इस विदाई समारोह को मेरे लिए एक यादगार पल बना दिया है |
आज के इस विदाई समारोह में मैं अपने संबोधन की शुरुआत बॉस से कर रहा हूँ, क्योंकि किसी भी ऑफिस में सबसे अहम् रोल बॉस का ही होता है | मैंने उन्हे विषम से विषम परिस्थियों में भी कार्य करते हुए देखा है, और उन्होंने हमेशा स्वयं से अधिक कार्य को प्राथमिकता दी है | मेरे बॉस ने मुझे निराशा के समय भी पूरी सकारात्मकता से प्रेरित किया। मुझे जीवन भर इस बात का गर्व रहेगा कि मैनें एक ऐसे महान और योग्य व्यक्ति के साथ कार्य किया है, जिन्होनें मुझे हमेशा छोटे भाई की तरह ही समझा है |
मै अब अपनें साथियों के लिए दो शब्द कहना चाहूँगा, साथियों आप सभी के साथ बिताए हुए पल मेरे जीवन के सबसे महत्वपूर्ण पलों में से एक हैं | आप सब नें सदेव मेरा साथ दिया है | साथियों इस कार्यालय में व्यतीत किये हुए लम्हों को शायद मैं कभी नहीं भुला सकता |
मित्रों, लोगो को ऐसा कहना है कि हर रिश्ता ईश्वर ऊपर से बनाकर भेजता है, परन्तु दोस्ती एक ऐसी चीज है जो लोगो को स्वयं चुनने की स्वतंत्रता देती है | साथियों मुझे ऐसा आभास होता है कि यदि आप सभी इस कार्यालय में मरे साथ न होते तो शायद ही आज मैं इस शिखर की चोटी तक पहुच पाता | मैं जीवनभर आप सभी का शुक्रगुजार रहूँगा। मित्रों यह मेरे लिए बहुत ही गौरव कि बात है कि मेरे पास आप जैसे दोस्त है |
आदरणीय समस्त श्रोतागण, यह ऑफिस मरे लिए एक मंदिर कि भांति है और मैनें यहाँ 100 परसेंट देने की कोशिश की है | अब मैं अपनें मैनेजर सर के बारें में दो शब्द कहना चाहूंगा | मैनेजर सर कि सबसे खास बात यह है कि वह बाहर से बहुत कठोर नजर आते हैं, परन्तु अन्दर से वह ऐसे बिलकुल भी नहीं है | मैनेजर सर नें मुझे कई ऐसी टेक्निकस के बारें में बताया जिससे मेरा कार्य बहुत ही सरल हो गया, साथ ही कठिन से कठिन कार्य को मैं बड़ी सरलता से सम्पादित करनें लगा, मैनेजर सर की वजह से मेरा आगामी जीवन कितना ज्यादा आसान होने वाला है मैं आपको शब्दों में बता नहीं सकता |
और अंत में मैं इस ऑफिस में उपस्थित अपने हर एक साथी का धन्यवाद करना चाहता हूं, जिन्होनें हमेशा कंधे से कन्धा मिलाकर मेरा साथ दिया और मुझे इस मुकाम तक पहुचाया | साथियों इतना कहकर अब मैं अपनी वाणी को विराम दूँगा | मेरे विचारों को सुनने के लिए और इस समारोह के आयोजन के लिए आप सभी को धन्यवाद |
यहाँ आपको विदाई समारोह पर भावुक भाषण (Farewell Speech) के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी गई है | अब आशा है आपको जानकारी पसंद आयी होगी | यदि आप इससे संतुष्ट है, या फिर अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो कमेंट करके पूंछ सकते है, और अपना सुझाव प्रकट कर सकते है | आपकी प्रतिक्रिया का जल्द ही जवाब देने का प्रयास किया जायेगा | अधिक जानकारी के लिए hindiraj.com पोर्टल पर विजिट करते रहे |