Yatayat Ke Niyam: किसी भी देश की प्रगति में उनके बेहतर यातायात साधनों का बहुत बड़ा योगदान होता है | यातायात द्वारा प्राप्त सुविधाएं हमारे कार्यों को बहुत ही सरल और आसान रूप दे देती हैं | यही कारण है, कि सभी देशों में यातायात की सुविधाओं के साथ-साथ उनके लिए कुछ नियम और कानून बनाये गये है, ताकि बिना किसी अवरोध के सभी प्रकार की सुविधाएं सुचारू रूप से जारी रह सके। सबसे बड़ी विडम्बना यह है कि वाहन चालक और सड़क पर चलनें वाले लोग सभी प्रकार के यातायात नियमों (Traffic Rules) का पालन न के बराबर करते है |
यही कारण है कि प्रतिदिन समाचार पत्र या फिर टीवी चैनल पर प्रतिदिन यातायात दुर्घटना की खबरें सुनने और देखने को मिलती है | किसी भी व्यक्ति के लिए उसका जीवन सबसे कीमती होता है, इसके बावजूद भी लोग प्रतिदिन यातायात के नियमों का उल्लंघन करते है | यदि लोग समझे तो यातायात के नियम मानव जीवन को सुरक्षित और उनकी सहायता के लिए ही बनाए गये हैं आज हम आपको इस पेज पर Traffic Rules, Signal, Symbol, Sign Chart, भारत में यातायात के नियम के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे है |
क्या है नया हिट एंड रन कानून ?
भारत में यातायात के महत्वपूर्ण नियम (Traffic Rules in India)
भारत में यातायात के नियम इस प्रकार है:-
वाहन पार्किंग पर विशेष ध्यान रखे
प्रत्येक वाहन चालक को अपनें वाहन को पार्किंग करते समय उसका विशेष रुप से ध्यान रखना चाहिए, चाहे आप बहुत ही कम समय के लिए पार्किंग (Parking) कर रहे हो | व्यवस्थित स्थान पर पार्किंग करनें दुसरे वाहन चालक को असुविधा नहीं होगी इसके साथ ही आपका वाहन भी सुरक्षित रहेगा |
ओवरटेक (Overtake) करने से बचे
अक्सर लोग अपने से आगे चल रहे वाहन को देखते ही उसे ओवरटेक करनें का प्रयास करते है, ओवरटेक करनें के चक्कर में दोनों वाहन कुछ समय के लिए एक साथ सड़क पर चलते है जिससे दुर्घटना होनें की संभावना बढ़ जाती है | ऐसे में आप अपनें साथ-साथ कई अन्य लोगो के जीवन को खतरे में डाल देते है, इसलिए सदेव ओवरटेक करने से बचे |
अपनी लेन (Lane) के अनुसार ही वाहन चलायें
चालक को हमेशा सही लेन का प्रयोग करके वाहन को चलाना चाहिए, आप प्रारंभ से जिस दिशा के लेन पर चल रहे है अपनी यात्रा की समाप्ति तक उसी लेन पर चलना चाहिए | यदि शीघ्रता की वजह से आप लेन बदलते है तो सड़क पर चलनें वाले अन्य वाहन प्रभावित होंगे साथ ही ऐसा करनें से दुर्घटना भी हो सकती है |
निरंतर हॉर्न (Horn Use) का प्रयोग करनें से बचे
कई वाहन चालक वाहन चलते समय लगातार हॉर्न बजाते है, ऐसा करनें से अन्य चालकों पर दबाव बननें के साथ ही उनका ध्यान भंग हो जाता है | ऐसा करनें से आप यातायात के नियमों को तोड़नें के साथ-साथ दुर्घटना की संभावनाओं को भी बढ़ाते है, इसलिए निरंतर हॉर्न का प्रयोग करनें से बचे |
एक तरफा रोड के नियम का पालन करें
यदि आप एक तरफा रोड पर वाहन चला रहे है, तो आपको अपना वाहन निरंतर रूप से चलते रहना चाहिए ना कि इधर-उधर से निकलनें कि कोशिश करनी चाहिए क्योंकि ऐसे रोड बस कुछ ही दूरी के लिए बनाए गए होते हैं, जो हमारी सुविधा के लिए ही होते हैं |
हाथ सिग्नल का उपयोग करे
यदि आपके वाहन का इंडिकेटर सही नहीं है या सड़क पर भीड़ अधिक है तो आप टर्न लेने के लिए हाथ सिग्नल का उपयोग कर सकते है | ऐसा करनें से आपके पीछे चलनें वाले वाहन चालक को सही संकेत मिलेगा और वह सुरक्षित तरीके से ड्राइविंग कर सकेगा |
वाहन की गति पर प्रतिबंध
अधिकांशतः चालक अच्छी सड़क मिलने पर वह अपनें वाहन की रफ़्तार को बढ़ा देते है, परन्तु कुछ वाहन चालक शहर में भी अपने वाहन की गति कम नहीं करते, जिससे वह अपनें साथ-साथ दूसरों की जान भी जोखिम में डाल देते है | इसीलिए वाहन चलाते समय अपने वाहन की रफ्तार को यातायात के नियम के अनुसार ही रखें |
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) क्या होता है?
भारत में ट्रैफिक सिग्नल के संकेत (Traffic Signal Chart in Hindi)
ट्रैफिक सिग्नल चार्ट इन हिंदी: सड़क दुर्घटना (Road Accident) जैसे हादसों से बचनें के लिए हमें ट्रैफिक सिग्नल (Traffic Signals in India in Hindi) के संकेतों को फ़ॉलो करना अत्यंत आवश्यक है, ऐसा करनें से हम स्वयं के साथ-साथ दूसरों का जीवन भी सुरक्षित रख सकते है | यातायात के मुख्य तीन संकेत लाइट्स के रूप में होते है, जिनका अर्थ इस प्रकार है-
1. लाल लाइट का संकेत (Follow The Red Light)
यातायात के तीन रंगों वाले संकेतों में सबसे पहला और सबसे महत्वपूर्ण लाल रंग अर्थात रेड लाइट का संकेत होता है, जिसका अर्थ रुकना होता है | यदि आपको मार्ग में रेड लाइट दिखाई दे, तो आपको उसी स्थान पर रुक जाना है |
2. पीली लाइट का संकेत (Follow The Yellow Light Signal)
पीली लाइट आपको सिग्नल में दूसरे नंबर पर दिखाई देगी, इसका अर्थ होता है कि आप चलनें के लिए तैयार ही जाएँ |
3. हरी लाइट का संकेत (Follow the Green Light Signal)
हरी लाइट को इंग्लिश में ग्रीन लाइट कहते है, यह ट्रैफिक सिग्नल में तीसरे नंबर अर्थात सबसे नीचे होती है | ग्रीन लाइट का अर्थ है कि अब आप आगे जा सकते है |
भारत में यातायात के चिन्ह (Traffic Signs with Names)
Traffic Signs in Hindi: यातायात के नियमों के अंतर्गत कुछ ऐसे चिन्ह (Traffic Signs in India in Hindi) है, जिनके बारें में जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है | यह चिन्ह इस प्रकार है-
1.नो एंट्री (No Entry)
यदि वाहन चलाते समय आपको इस प्रकार का चिन्ह दिखाई देता है, तो मतलब है कि गलत साइड से वाहन चलाना दंडनीय अपराध है |
2. वन वे ट्रैफिक (One Way Traffic)
इस चिन्ह का भी मतलब आपको एक ही साइड में वाहन चलाना हैं।
3.वाहन प्रवेश निषेध
ट्रैफिक के इस चिन्ह का मतलब है, कि दोनों तरफ से आवागमन पूर्ण रूप से वर्जित है।
4.नो लेफ्ट टर्न (No Left Turn Mark)
इसका अर्थ यह है कि आपको अपनें वाहन को बाएं हाथ की दिशा में नहीं मोड़ना है |
5.नो राईट टर्न (No Right Turn Mark)
इसका अर्थ यह है कि आपको अपनें वाहन को दायें हाथ की दिशा में नहीं मोड़ना है |
6.ओवरटेक न करे (No Overtaking)
इस चिन्ह का अर्थ यह है कि वाहन को ओवरटेक करना निषेध है |
7.नो पार्किंग (No Parking)
इस चिन्ह का मतलब यह है कि इस स्थान पर वाहन पार्किंग निषेध है |
8.नो स्टॉपिंग (No Stopping)
इस चिन्ह का अर्थ है कि यहाँ वाहन को रोकना मना है |
9.यू – टर्न (U – Turn Mark)
इस चिन्ह का अर्थ है कि इस स्थान पर आप अपनें वाहन को यू टर्न नहीं कर सकते |
10.ट्रक वर्जित हैं
इस चिन्ह का अर्थ है कि इस क्षेत्र में ट्रक को चलाना पूरी तरह से बाधित किया गया है।
11.साइकिल वर्जित हैं
इस चिन्ह का अर्थ है कि इस क्षेत्र में साइकिल ले जाना पूर्ण रूप से निषेध है |
12.बैल गाड़ी, तांगा या हाथ गाड़ी वर्जित
इस प्रकार के चिन्ह का मतलब है कि, किसी भी प्रकार के हाथ गाड़ी, बैलगाड़ी, तांगा या रिक्शा चलाना मना है।
13.पैदल चलना वर्जित
इस प्रकार के चिन्ह का मतलब है कि, पैदल चलने वालों लोगों के लिए यह मार्ग पूरी तरह से बाधित है |
14.सभी मोटर वाहन वर्जित
इस प्रकार के चिन्ह का मतलब है कि, इस स्थान पर किसी भी प्रकार के मोटर वाहनों को इस क्षेत्र के अंतर्गत आने जाने की अनुमति नहीं है |
भारतीय पासपोर्ट का स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करे
रोड सेफ्टी चिन्ह (Road Safety Sign Charts)
रोड सेफ्टी चिन्ह (Road Safety Signs and Symbols in Hindi) तीन प्रकार के होते हैं-
1.अनिवार्य संकेत (Important Symbol)
अनिवार्य संकेत के अंतर्गत इन चिन्हों का उपयोग सडको को हादसों को कम करनें के लिए किया जाता है, क्योंकि बहुत से लोग ऐसे होते है जो यातायात के नियमो का पालन ना करते हुए अपनें साथ-साथ दुसरे अन्य लोगो की जान खतरे में डालते है |
2. चेतावनी संकेत (Warning Signs)
चेतावनी संकेतो को उपयोग करने से वाहन चालक को आगे की सड़क की स्थिति कि जानकारी प्राप्त हो जाती है, जिससे वाहन चालक सावधान हो जाता है और किसी भी प्रकार कि दुर्घटना से बचा जा सकता है |
3.सूचक संकेत
सूचक संकेत चालक को विभिन्न प्रकार की सूचनायें प्रदान करते हैं जैसे- पेट्रोल टैंक कितनी दूर है, खान-पान कितनी दूर है और किस दिशा में है आदि | इन संकेतों से उस मार्ग में आने वाले किसी भी जगह व दिशा के बारे में सटीक जानकारी पहले से ही प्राप्त हो जाती है |
यहाँ आपको Traffic Rules in Hindi, Signal, Symbol, Sign Chart (भारत में यातायात के नियम के बारे में जानकारी) इसके विषय में जानकारी उपलब्ध करायी गई है | यदि आप इससे संतुष्ट है, या फिर अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो कमेंट करके पूंछ सकते है, और अपना सुझाव प्रकट कर सकते है | आपकी प्रतिक्रिया का जल्द ही जवाब देने का प्रयास किया जायेगा | अधिक जानकारी के लिए hindiraj.com पोर्टल पर विजिट करते रहे |
इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle) क्या है