Monsoon Makeup Tips in Hindi – मानसून का मौसम बहुत ही खूबसूरत मौसम होता हैं। क्योकि ये मौसम बारिश का होता हैं। मौसम कोई भी हो, कुछ लोगों के मेकअप करने का तरीका एक सा ही होता है। वे भूल जाते हैं कि जब मौसम बदलने के साथ हम डाइट और कपड़ों में बदलाव करते हैं, तो स्किनकेयर रूटीन और मेकअप का तरीका एक कैसे हो सकता है। इसलिए मेकअप को वॉटरप्रूफ बनाना पड़ता हैं। Monsoon के महीने में कैसा मेकअप करें? आदि सभी जानकारी को जानने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।
महिलाओं के 16 श्रृंगार की लिस्ट
मानसून में मेकअप कैसे करें? Monsoon Makeup Tips in Hindi
मानसून के सीजन में अलग तरह से क्या जाने वाला मेकअप मानसून मेकअप कहलाता हैं। क्योकि बारिश के मौसम में हल्के से हल्का मेकअप भी जरा सा पानी लगने पर बर्बाद हो जाता हैं। इसलिए हमेशा वॉटर प्रूफ मेकअप ही करना चाहिए। क्योकि ये लम्बे समय तक टिका भी रहेगा, और आप भी चमके रहेंगें। मेकअप करने के लिए आप अपनी स्किन टोन के हिसाब से ही प्रोडक्ट्स और शेड्स को चुनें। प्रोडक्ट्स के लिए आप किसी अच्छे ब्रांड को ही चुनें।चलिए जानते हैं मानसून में स्मूथ और वॉटर प्रूफ मेकअप कैसे करें।
प्राइमर
दोस्तों सबसे पहले आपको प्राइमर का इस्तेमाल करना चाहिए। यह मेकअप को लंबे समय तक बनाए रखने में भी मदद करेगा। क्योकि एक स्मूथ बेस बनाने और एक्सेस ऑयल को मैनेज करने में मदद करने के लिए मेकअप से पहले मैटिफाइंग प्राइमर लगाएं।
New & Latest Comments For Girls Pic in Hindi
सही फाउंडेशन का इस्तेमाल करें
बारिश के मौसम में आप मेहगे से महगां प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं, पर वो बेकार हो जाता हैं। इसलिए नमी या बारिश से निपटने के लिए हल्के और वॉटर प्रूफ फाउंडेशन को चुनें। या फिर आप बीबी क्रीम या सीसी क्रीम को चुने। यह आपके मेकअप को जगह पर बने रहने में मदद करेगा।
आईशैडो, आईलाइनर और मस्कारा
आखों को खूबूरत बनाने के लिए वॉटरप्रूफ आईशैडो, आईलाइनर और मस्कारा का इस्तेमाल करें। इसके अलावा वॉटरप्रूफ आईलाइनर से अपनी आंखों को डिफाइन करें। वहीं, आंखों को बड़ा बनाने के लिए पलकों को वाटरप्रूफ मस्कारा से कर्ल करें। ये आपके मेकअप को बनाये रखने मने काफी अहम साबित होता हैं।
मैटिफाइंग लिपस्टिक का इस्तेमाल करें
बरसात के मौसम में पानी से बचने के लिए आपको मैटिफाइंग लिपस्टिक का ही इस्तेमाल करना चाहिए। क्योकि यह लंबे समय तक टिके होते हैं और आसानी से स्मज नहीं होते।
लूज पाउडर को अपनाएं
जी हाँ दोस्तों बारिश के मौसम में पानी में भीगना कोई बड़ी बात नहीं। जिससे चेहरे पर नमी या ऑयल अधिक देखने को मिलता हैं। इसलिए एक्सेस ऑयल को सोखने के लिए लूज पाउडर का इस्तेमाल क्या जाता हैं। ताकि मेकअप को सेट करने में कोई समस्या ना हो। आप पाउडर को अपने टी-जोन पर हल्के से लगाएं क्योंकि यह एरिया ज्यादा ऑयली होता है। लूज पाउडर को लगाने के बाद आप इसे मेकअप सेट होने के बाद हटाना बिल्कुल भी न भूलें
अंत में सेटिंग स्प्रे:
जब आप अपना मेकअप पूरा कर लें तो आखिर में अपने मेकअप को जगह पर लॉक करने के लिए सेटिंग स्प्रे से अप्लाई करें। ताकि आपका मेकअप खराब ना हों। सेटिंग स्प्रे से आपका मेकअप लंबे समय तक चलेगा। ये आपके पूरे फेस को कवर करता हैं। सेटिंग स्प्रे के लिए आप मौसम के हिसाब से ड्युई या मैट प्रोडक्ट को चुनें।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है ?
ब्लोटिंग पेपर का इस्तेमाल करें
अगर आपको चेहरे पर कहीं ऑयल नजर आये तो आप ब्लोटिंग पेपर का इस्तेमाल करें। इससे आपका मेकअप खराब नहीं होगा।
FAQ’s
मानसून मेकअप की कुंजी वाटरप्रूफ, लंबे समय तक टिकने वाले फॉर्मूले पर ध्यान केंद्रित करना है जो नमी और अचानक होने वाली बारिश को झेल सके।
मानसून के मौसम में भारी लोशन या मॉइस्चराइज़र लगाने से आपकी त्वचा पर घुटन, बंद छिद्र और मुहांसे हो सकते हैं। इन समस्याओं को रोकने के लिए, हल्के मॉइस्चराइज़र और पानी आधारित क्रीम का उपयोग करें जो जल्दी से अवशोषित हो जाते हैं और पीछे कोई चिकना अवशेष नहीं छोड़ते हैं ।
मानसून के लिए सबसे अच्छा फेशियल हाइड्रेटिंग और डिटॉक्सीफाइंग फेशियल होगा जो त्वचा की नमी के स्तर को संतुलित करने और अशुद्धियों को दूर करने में मदद करता है।
अत्यधिक सीबम और तेल उत्पादन को नियंत्रित करने के लिए उचित कदम उठाकर मानसून के मौसम में त्वचा की देखभाल से जुड़ी कई समस्याओं से बचा जा सकता है । मानसून के मौसम में फेशियल ऐसी त्वचा समस्याओं के किसी भी लक्षण से निपटने का एक प्रभावी तरीका है ।