कार के ब्रेक फेल होने पर क्या करें? 



दोस्तों आज हम आपके लिए एक अहम जानकारी लेकर आये हैं। जिसका नाम हैं ड्राइव करते समय ब्रेक फेल होने पर ब्रेक फेल की ज्यादातर स्थिति लापरवाही बरतने और कार का सही मेंटेनेंस न करने के की वजह से होती हैं। अगर आपकी कार के ब्रेक फेल हो जाएं तो समझदारी दिखाएं। और हमारी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें। क्योकि आज हम आपको अपने आर्टिकल में बताएगें की ब्रेक फेल कैसे होते हैं, ऐसी स्थिति में क्या करना चाहिए। इससे जुडी सभी जानकारी को जानने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।

इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle) क्या है

ड्राइव करते समय ब्रेक फेल होने पर मात्र 8 सेकंड में रोकें कार

दोस्तों अगर हम कहीं जाते हैं तो हमें ड्राइविंग करते वक्त अपनी सुरक्षा का ध्यान विशेष रखना चाहिए।  क्योकि ये हमारे लिए काफी  जरूरी हैं। क्योकि यहां 80 से 100 किमी की रफ्तार से कार चलती है दूसरे वाहन से डिस्टेंस भी काफी कम होता है ऐसे में अगर आपकी कार के ब्रेक काम न करें तो सोचिए आपकी क्या हालत होगी। ऐसी स्थति में अच्छे से अच्छे ड्राइवर भी मुशिक में पद जाते हैं की अब क्या करें। लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं क्योकि हम आपको ऐसी ट्रिक बताने वाले हैं। जिसके बाद आप अपनी कार को सिर्फ 8 सेकंड में कंट्रोल कर सकते हैं। तो आये जानते हैं।

Traffic Rules in Hindi

ब्रेक फेल होने के कारण

निम्लिखित कारण हो सकते हैं। जैसे –

  • ब्रेक लगाने पर ब्रेक पैड आवाज करने लगते हैं
  • कई बार ब्रेक कैलिपर्स जाम होने लगते हैं।
  • ब्रेक फ्यूल लीक होने पर डैशलाइट पर वार्निंग लैंप भी जलने लगते हैं।
  • अचानक ब्रेक वायर टूट जाती है या फिर मास्टर सिलंडर लीक होने लगता है और ब्रेक्स को जरूरी दबाव नहीं मिल पाता
  • ब्रेक फ्यूल लीक होना भी ब्रेक फेल होने का संकेत देता है।

पेट्रोल पंप कैसे खोले

ट्रैफिक चालान ऑनलाइन कैसे जमा करे ?

ब्रेक फेल होने के बाद ऐसे रोके कार

  • आप सबसे पहले अपनी कार की स्पीड को कम करें।
  • बार-बार ब्रेक पैडल पर पांव मारें. कई बार ऐसा करने से ब्रेक्स को सही प्रेशर मिलता है और ब्रेक काम करने लगते हैं।
  • यदि कार टॉप गियर में चल रही है, तो उसे लोवर गियर में लेकर आएं. कोशिश करें पहले गियर में लाने की।
  • ध्यान रखें घबराहट में सीधे पांचवे से पहले गियर में बिल्कुल न लाएं।
  • साथ ही ध्यान रहें आपको देना होगा की भूलकर रिवर्स गियर न लगाएं। 
  • इसके आलावा आपको सिर्फ क्लच का इस्तेमाल करना हैं।
  • एक्सलेटर का बिल्कुल भी इस्तेमाल न करें.
  • अगर आप कहीं ट्रैफिक में हैं, तो दूसरों हॉर्न, हैजार्ड लाइट्स, इंडीकेटर और हेडलैंप्स-डिपर से इशारा करें. इससे खतरा कम होगा।
  • या फिर स्थिति में गाड़ी का एयरकंडीशन ऑन कर लें. इससे इंजन पर दबाव बढ़ेगा और स्पीड थोड़ी कम होगी।
  • जिससे हेडलाइट्स, हैजार्ड लाइट्स जलाने से बैटरी की पावर सप्लाई कम होगी और कार धीमे हो जाएगी।
  • दोस्तों अगर आपके आस पास में रेत या मिट्टी हो, तो स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रोल करते हुए रेत या बजरी पर गाड़ी चढ़ा दें. इससे कार की स्पीड काफी कम हो जाएगी।
  • आप हैंडब्रेक का इस्तेमाल करें।
  • जब स्पीड 40 किमी प्रति घंटा के आसपास हो, तो आप सीधे हैंडब्रेक खींच कर रफ्तार को काबू कर सकते हैं।
  • ध्यान दें हाईस्पीड में एकदम से हैंडब्रेक न लगाएं, अचानक हैंडब्रेक लगाने से पिछले पहिये लॉक हो जाते हैं और कार के पलटने का खतरा बढ़ जाता है।

Railway Shramik Special Train List

FAQ’s

ब्रेक फेल हो जाए तो क्या करें ?

ब्रेक फेल होने की स्थिति में सबसे पहले कार को लोअर गियर में ले जाएं। इसके साथ ही ब्रेक पैडल को लगातार दबाएं।

गाड़ी में ब्रेक क्यों होता है?

जब चालक ब्रेक पैडल दबाता है तो ब्रेक फ्लुइड उस फोर्स या बल को ब्रेक डिस्क तक ट्रांसफर करता है जो कि कार के पहिए को स्लो करता है या रोकता है।

रेलवे टिकट रिफंड के नियम

Leave a Comment