उत्तर प्रदेश में कितनी चीनी मिल है



गन्ना या चीनी मिल एक फैक्ट्री है, जिससे गन्ने से चीनी तैयार की जाती है। यह चीनी मिल  गन्ना के फसल के मौसम के दौरान लगातार काम करती है और इस फैक्ट्री का इस्तेमाल सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश में किया जाता है क्योंकि, उत्तर प्रदेश में 6 महीने से अधिक समय तक यह मिल चलाई जाती है | उत्तर प्रदेश चीनी उद्योग भारतीय अर्थव्यवस्था में सबसे बड़ा चीनी उद्योग है। उत्तर प्रदेश में  चीनी उद्योग के विकास को आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार द्वारा नई प्रचार नीतियों के रूप में भव्य उपायों को  चीनी उद्योग की सबसे अधिक आवश्यकता होने पर पेश  किया  गया था |

इसके अलावा उत्तर प्रदेश में चीनी उद्योग होने की वजह से उत्पादन में लागत बहुत कम लगती  है और इसके साथ ही जलवायु परिस्थितियां और मिट्टी की स्थिति गन्ना उत्पादन के अनुकूल होती है। यदि आप भी उत्तर प्रदेश के चीनी मिल के विषय में जानना चाहते हैं, तो यहाँ पर आपको उत्तर प्रदेश में कितनी चीनी मिल है, जानिए उत्तर प्रदेश में कुल चीनी मिलो की संख्या कितनी है (List of Sugar Mill in Uttar Pradesh) ? इसकी विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है |

मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट कैसे देखे

उत्तर प्रदेश के चीनी मिल के बारे जानकारी | How many Sugar Mills in UP ?

उत्तर प्रदेश में चीनी मिल की संख्या विभिन्न हैं, क्योंकि यह भारत में बढ़ती घरेलू मांगों को पूरा करने का काम करने में लगा हुआ है, जो कि आर्थिक परिस्थितियों में सुधार और सामान्य आय स्तर में बढोत्तरी कर रहे है |  उत्तर प्रदेश में चीनी की वर्तमान खपत लगभग 19 मिलियन टन है और यह सालाना के आधार पर 24 मीट्रिक टन तक पहुंच सकती है |गन्ने की खेती  करने से लोगों को बहुत अधिक लाभ प्राप्त होता हैं, क्योंकि गन्ने से निकाला गए रस से चीनी बनाई जाती है | गन्ने की अच्छी उपज के लिए  लाल ज्वालामुखी मिट्टी और नदियों की जलोढ़ मिट्टी का इस्तेमाल किया जाता है |  

उत्तर प्रदेश के कुल चीनी मिलो की सूची

क्र.स. उत्तर प्रदेश के चीनी मिल का नाम पता जिला
1 न्योली शुगर मिल्स न्योली एटा
2 किसान सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड साठा अलीगढ़
3 छता शुगर कंपनी लिमिटेड छठा मथुरा
4 किसान सहकारी चीनी मिल सठियांव आजमगढ़
5 किसान सहकारी चीनी मिल लिमिटेड घोसी मऊ
6 किसान सहकारी चीनी मिल लिमिटेड रशरा बलिया
7 यूपी स्टेट शुगर कॉर्पोरेशन लिमिटेड बरैली बरेली
8 जेके सुगर मिल मीरगनज बरेली
9 किसान सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड सेमिख़ेरा बरेली
10 ओसवाल ओवरसीज लिमिटेड चीनी डिवीजन नवाबगनज बरेली
11 केसर एंटरप्राइजेज लिमिटेड चीनी डिवीजन बहेरी बरेली
12 किसान सहकारी चीनी मिल्स सेखपुर बदायूं
13 एल.एच. शुगर फैक्टरी लिमिटेड पीलीभीत पीलीभीत
14 किसान सहकारी चीनी मिल्स विशालपुर पीलीभीत
15 किसान सहकारी चीनी मिल्स परनपुर पीलीभीत
16 किसान सहकारी चीनी फैक्टरी मझोला पीलीभीत
17 रोज़ा शुगर वर्क्स रोजा सहारनपुर
18 किसान सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड तिलहर सहारनपुर
19 किसान सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड पूवयान सहारनपुर
20 गोविन्दनगर शुगर कंपनी लिमिटेड वाल्तेरगंज बस्ती
21 बस्ती शुगर मिल्स कंपनी लिमिटेड बस्ती बस्ती
22 यूपी स्टेट शुगर कॉर्पोरेशन लिमिटेड नवाबगंज बस्ती
23 खलीलाबाद शुगर मिल्स प्रा. लिमिटेड खलीलाबाद बस्ती
24 इंडो गल्फ इंडस्ट्रीज लिमिटेड (चीनी इकाई) मेजापुर गोंडा
25 यूपी स्टेट शुगर कॉर्पोरेशन लिमिटेड नवाबगंज गोंडा
26 यूपी स्टेट शुगर कॉर्पोरेशन लिमिटेड जरवाल रोड बहराइच
27 किसान सहकारी चीनी मिल्स नानपारा बहराइच
28 चिलवारिया शुगर वर्क्स लिमिटेड चिलवरिया बहराइच
29 बलरामपुर शुगर मिल्स लिमिटेड बभनान गोंडा
30 बलरामपुर शुगर मिल्स लिमिटेड बलरामपुर बलरामपुर
31 मैसर्स तुलसीपुर शुगर कंपनी लिमिटेड तुलसीपुर बलरामपुर
32 के. एम. शुगर मिल्स कंपनी लिमिटेड मोतीनगर फैजाबाद
33 किसान को-ऑपरेटिव शुगर मिल्स लिमिटेड सुल्तानपुर सुल्तानपुर
34 डी.एस.एम. सुगर बाराबंकी रोज़ागावं फैजाबाद
35 बरबंकी शुगर मिल बाराबंकी बाराबंकी
36 यूपी स्टेट शुगर कॉर्पोरेशन लिमिटेड बुधवाल बाराबंकी
37 सराया शुगर मिल्स लिमिटेड सरदारनगर गोरखपुर
38 यूपी.स्टेट शुगर कॉर्पोरेशन लिमिटेड पिपराइच गोरखपुर
39 धुरीयापुर किसान सहकारी को-ऑपरेशन शुगर मिल्स लिमिटेड हारपुर गाजपुर गोरखपुर
40 यूपी स्टेट शुगर कॉर्पोरेशन लिमिटेड सिसवाबाज़ार महाराजगंज
41 यूपी स्टेट शुगर कॉर्पोरेशन लिमिटेड घुघली महाराजगंज
42 यूपी स्टेट शुगर कॉर्पोरेशन लिमिटेड भटनी देवरिया
43 प्रतापुर शुगर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड प्रतापपुर देवरिया
44 देवरिया शुगर मिल्स देओरिया देवरिया
45 यूपी स्टेट शुगर कॉर्पोरेशन लिमिटेड बेतालपुर देवरिया
46 कोंजिया शुगर एंड जनरल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लि. कप्तानगंज कुशीनगर
47 गंगाश्वर शुगर मिल्स लिमिटेड रामकोला (P) कुशीनगर
48 कानपुर शुगर वर्क्स लिमिटेड पडरौना फैक्ट्री ब्रांच कुशीनगर
49 कानपुर शुगर वर्क्स लिमिटेड काठकुइया फैक्ट्री ब्रांच कुशीनगर
50 संयुक्त प्रांत चीनी कंपनी लिमिटेड सेवराही कुशीनगर
51 यूपी स्टेट शुगर कॉर्पोरेशन लिमिटेड खडडा कुशीनगर
52 यूपी स्टेट शुगर कॉर्पोरेशन लिमिटेड छितौनी कुशीनगर
53 यूपी स्टेट शुगर कॉर्पोरेशन लिमिटेड रामकोला (K) कुशीनगर
54 यूपी स्टेट शुगर कॉर्पोरेशन लिमिटेड लक्ष्मीगंज कुशीनगर
55 जेएचवी शुगर कॉर्पोरेशन लिमिटेड गदोरा महाराजगंज
56 आनंदनगर चीनी मिल महाराजगंज महाराजगंज
57 गौरी बाजार चीनी मिल देओरीया देवरिया
58 किसान सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड कायमगंज फर्रुखाबाद
59 घटमपुर शुगर कंपनी लिमिटेड घाटमपुर कानपुर देहात
60 यूपी स्टेट शुगर कॉर्पोरेशन लिमिटेड हरदोई हरदोई
61 किटप्लाई इंडस्ट्रीज लिमिटेड (चीनी इकाई) रूपापुर हरदोई
62 सरजू सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड बेलरायां खीरी
63 किसान सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड महमूदाबाद (Avadh) सुल्तानपुर
64 घाघरा शुगर लिमिटेड अजवापुर खीरी
65 यूपी स्टेट शुगर कॉर्पोरेशन लिमिटेड महोली सीतापुर
66 अवध शुगर मिल्स लिमिटेड हारगवां सीतापुर
67 सेक्सरिया बिस्वान शुगर फैक्टरी लिमिटेड बिस्वान सीतापुर
68 रामगढ़ चीनी मिल्स रामगढ सीतापुर
69 गोविंद शुगर मिल्स लिमिटेड मेरा स्टेट खीरी
70 बजाज हिंदुस्तान लिमिटेड गोला गोकर्ण नाथ खीरी
71 नंदगंज सिहोरी शुगर कंपनी लिमिटेड दरियापुर रायबरेली
72 बजाज हिंदुस्तान लिमिटेड पलियाकला खीरी
73 किसान सहकारी चीनी मिल सम्पूर्णानगर खीरी
74 कमलापुर शुगर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड कमलापुर सीतापुर
75 यूपी स्टेट शुगर मिल कॉर्पोरेशन लिमिटेड बुलंदशहर बुलंदशहर
76 किसान सहकारी चीनी मिल लिमिटेड अनूपशहर बुलंदशहर
77 एगोटा शुगर एंड केमिकल्स भजोरिया बुलंदशहर
78 डोराला शुगर वर्क्स दोरला मेरठ
79 यूपी स्टेट शुगर कॉर्पोरेशन लिमिटेड साकोटि टांडा मेरठ
80 यूपी स्टेट शुगर कॉर्पोरेशन लिमिटेड मोहदीनपुर मेरठ
81 यूपी स्टेट शुगर कॉर्पोरेशन लिमिटेड मलियाना मेरठ
82 बागपत सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड बागपत बागपत
83 रामला सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड रमाला बागपत
84 एसवीसीसी शुगर मिल्स लिमिटेड मलकपुर बागपत
85 मोदी शुगर मिल्स लिमिटेड मोदीनगर गाजियाबाद
86 सिम्बोली शुगर मिल्स लिमिटेड सिम्भौली गाजियाबाद
87 मवाना शुगर वर्क्स मवाना मेरठ
88 काशीपुर सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड औराई सिद्धार्थ नगर
89 अजुधिया शुगर मिल्स राजा का साहसपूर मुरादाबाद
90 यूपी स्टेट शुगर कॉर्पोरेशन लिमिटेड अमरोहा J.F.Nagar
91 किसान सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड गजरौला हसनपुर J.F.Nagar
92 chadha शुगर प्राइवेट लिमिटेड धनोरा J.F.Nagar
93 विनस शुगर लिमिटेड शिव शक्ति नगर मझावली मुरादाबाद
94 धामपुर शुगर मिल्स लिमिटेड असमोली मुरादाबाद
95 यूपी स्टेट शुगर कॉर्पोरेशन लिमिटेड रामपुर रामपुर
96 रुद्र बिलास किसान सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड बिलासपुर रामपुर
97 यूपी स्टेट शुगर कॉर्पोरेशन लिमिटेड बिजनौर बिजनौर
98 धामपुर शुगर मिल्स लिमिटेड धामपुर बिजनौर
99 यूपी स्टेट शुगर कॉर्पोरेशन लिमिटेड चांदपुर बिजनौर
100 ऊपरी गंजज शुगर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड स्योहारा बिजनौर
101 किसान सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड स्नेहरवाद,नजीबाबाद बिजनौर
102 द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड बुंदकी बिजनौर
103 मैसर्स दीवान शुगर्स लिमिटेड अग्रवालपुर मुरादाबाद
104 किसान शुगर मिल्स लिमिटेड नानौता सहारनपुर
105 किसान सहकारी चीनी फैक्टरी लिमिटेड सरसवान सहारनपुर
106 यूपी स्टेट शुगर कारपोरेशन लिमिटेड विद्वि सहारनपुर
107 शकुंभरी शुगर एंड अलाइड इंडस्ट्रीज लिमिटेड तोदारपुर सहारनपुर
108 गंगाश्वर शुगर मिल्स लिमिटेड देवबंद सहारनपुर
109 मोनेट इंडस्ट्रीज लिमिटेड चीनी इंडस्ट्रीज Uoon मुजफ्फरनगर
110 गंगा किसान सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड मोरना मुजफ्फरनगर
111 Titavi शुगर कॉम्प्लेक्स तितावी मुजफ्फरनगर
112 यूपी स्टेट शुगर कॉर्पोरेशन लिमिटेड रोहणकाला मुजफ्फरनगर
113 अपर डो-एब शुगर मिल्स शामली मुजफ्फरनगर
114 टिकोला शुगर मिल्स लि. तिकोला मुजफ्फरनगर
115 मानसरपुर शुगर मिल्स लिमिटेड मंसूरपुर मुजफ्फरनगर
116 त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड खतोली मुजफ्फरनगर
117 मैसर्स दयाराम शुगर मिल्स गजल हेरी सहारनपुर
118 यूपी स्टेट शुगर कॉर्पोरेशन लिमिटेड शाहगंज जौनपुर
119 मैसर्स नंदगंज सिहोरी कंपनी लिमिटेड नंदगंज गाज़ीपुर
120 आनंद कृषि रसायन, लाधौआ अलीगढ अलीगढ़
121 उत्तम शुगर मिल, बरकतपुर बिजनौर बिजनौर
122 द्वारिकेशपुरम चीनी मिल, अफजलगढ़ बिजनौर बिजनौर
123 नागलाल चीनी मिल, नागलाल मेरठ मेरठ
124 पार्ले बिस्किट प्रा. लिमिटेड, केसरगंज बहराइच बहराइच
125 त्रिवेणी इंजीनियरिंग, सबितगढ़ बुलंदशहर बुलंदशहर
126 डीएससीएल शुगर वर्क्स, लोनी हरदोई हरदोई
127 डीएससीएल शुगर वर्क्स, हरियायन हरदोई हरदोई
128 त्रिवेणी इंजीनियरिंग लिमिटेड, चंदनपुर जे.पी. नगर J.F.Nagar
129 उत्तम शुगर मिल्स लिमिटेड, खैखेरी मुज़्ज़फ़्फ़रनगर मुजफ्फरनगर
130 डीसीएम शुगर मिल, राजपुरा बदायूं बदायूं
131 डालमिया सीएम, झवारपुर सीतापुर सीतापुर
132 सिम्भाली शुगर मिल, ब्रिजनाथपुर ग़ाज़ियाबाद गाजियाबाद
133 त्रिवेणी इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड, रानीनागल मोरादाबाद मुरादाबाद
134 उत्तम शुगर मिल्स लिमिटेड, शेरमो साहरनपुर सहारनपुर
135 त्रिवेणी इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड, नारायणपुर रामपुर रामपुर
136 खुम्बी शुगर मिल, खुम्बी खेरी खीरी
137 डालमिया चिन्नी मिल, नेघोई शाहजहांपुर शाहजहाँपुर
138 राणा शुगर लिमिटेड, बेलवाड़ा मोरादाबाद मुरादाबाद
139 हैदरगढ़ चिन्नी मिल, हैदरगढ़ बाराबंकी बाराबंकी
140 मनकापुर चीनी मिल, मनकापुर गोंडा गोंडा
141 बजाज हिंदुस्तान लिमिटेड, किनाउनी मेरठ मेरठ
142 बजाज हिंदुस्तान लिमिटेड, थाना भवन मुज़्ज़फ़्फ़रनगर मुजफ्फरनगर
143 बजाज हिंदुस्तान लिमिटेड, गंगनोली साहरनपुर शाहजहाँपुर
144 बजाज हिंदुस्तान लिमिटेड, भेशाना भुदान मुज़्ज़फ़्फ़रनगर मुजफ्फरनगर
145 बजाज हिंदुस्तान लिमिटेड, बेलाई बिजनौर बिजनौर
146 बजाज हिंदुस्तान लिमिटेड, खंभाखेरा खेरी खीरी
147 बजाज हिंदुस्तान लिमिटेड, बरखेरा पीलीभीत पीलीभीत
148 बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड, मिजोरहा अम्बेडकर नगर अम्बेडकर नगर

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY) क्या है

उत्तर प्रदेश में चीनी मीलों का स्थान 

प्रदेश में रिकवरी में बिजनौर जिला का सबसे पहला स्थान है और वहीं  प्रदेश में बुंदकी चीनी मिल रिकवरी के मामले में  अपना पहला स्थान प्राप्त कर रखा है  |  बहादरपुर चीनी मिल दूसरे स्थान पर और धामपुर चीनी मिल तीसरे स्थान पर है।  सर्वप्रथम ऐसा हुआ है कि, रिकवरी में जिले की तीन चीनी मिल टॉप थ्री में शामिल किया गया है। प्रदेश में बुंदकी चीनी मिल की रिकवरी 13.45 के बराबर  है | अभी तक किसी दूसरे चीनी मिल की रिकवरी इतनी अधिक नहीं पहुंच पाई है।  

बिजनौर की चीनी मिलों की रिकवरी और पेराई

चीनी मिल  रिकवरी

  • बुंदकी चीनी मिल  13.45
  • बहादरपुर चीनी मिल  13.15
  • धामपुर चीनी मिल  13.05
  • स्योहारा चीनी मिल 12.52
  • नजीबाबाद चीनी मिल  12.15
  • बिलाई चीनी मिल  12.10
  • बरकातपुर चीनी मिल 12.20
  • चांदपुर चीनी मिल 11.93
  • बिजनौर चीनी मिल 11.20

चीनी मिल  पेराई

  • बिजनौर 18 लाख कुंतल
  • स्योहारा  99 लाख कुंतल
  • धामपुर 110 लाख कुंतल
  • बुंदकी  51 लाख कुंतल
  • चांदपुर  32 लाख कुंतल
  • नजीबाबाद 26 लाख कुंतल
  • बिलाई 71 लाख कुंतल
  • बरकातपुर  55 लाख कुंतल
  • बहादरपुर  55 लाख कुंतल

यहाँ पर हमने आपको उत्तर प्रदेश में चीनी मिलों की संख्या के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | अन्य सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए कमेंट करे | अधिक जानकारी के लिए पोर्टल hindiraj.com पर विजिट करे |

(उत्तर प्रदेश) एंटी करप्शन पोर्टल से शिकायत कैसे करे ?