एक तरफ जहाँ सरकार देश के विकास के लिए निरंतर प्रयास कर रही है, वही दूसरी तरफ भ्रष्ट्राचार की समस्या से पीड़ित लोगो की संख्या बढ़ती जा रही है | वर्तमान समय में भ्रष्ट्राचार की जड़े इतनी गहरी हो चुकी है, जिसका एक सामान्य व्यक्ति के लिए सामना करना या उससे निपटना उसके वश से बाहर है | यहाँ तक कि यदि कोई व्यक्ति कानून का सहारा लेता है, तो वहाँ भी उन्हें एक-दो ऐसे कर्मचारी मिल जाते है, जो भ्रष्टाचार में लिप्त होते है | जनमानस की इस प्रकार की समस्याओं को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एंटी करप्शन पोर्टल का शुभारम्भ किया है |
इस पोर्टल पर कोई भी व्यक्ति भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकता है,चाहे वह किसी भी विभाग से सम्बंधित हो | (उत्तर प्रदेश) एंटी करप्शन पोर्टल- ऑनलाइन शिकायत पंजीकरण कैसे करे? इससे सम्बंधित जानकारी देने के साथ ही हेल्पलाइन नंबर और शिकायत की स्थिति देखनें के बारें में आपको यहाँ पूरी जानकारी विस्तार से दी जा रही है |
उत्तर प्रदेश एंटी करप्शन पोर्टल क्या है (Uttar Pradesh Anti Corruption Portal)
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में शांति व्यवस्था बनाये रखनें के उद्देश्य से एक ऐसे पोर्टल की शुरुआत की है, जिसमें राज्य का कोई भी नागरिक अपनी किसी भी तरह की समस्या के निवारण हेतु समाधान प्राप्त कर सकता है | इस पोर्टल का नाम उत्तर प्रदेश एंटी करप्शन पोर्टल (UP Anti Corruption Portal) है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि इस पोर्टल का शुभारम्भ प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के द्वारा मार्च 2018 में किया गया था | दरअसल सरकारी कार्यालयों में उच्च पदों पर आसीन कुछ भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों की वजह से अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे है |
जिसके कारण अपराधिक प्रवत्ति के लोग नागरिकों को उनकी जमींन, घर, वाहन या अन्य किसी प्रकार की सम्पति पर अपना अधिकार सिद्ध कर उन्हें अकारण परेशान करते है | इस प्रकार की अनेक समस्याओं के समाधान हेतु यदि वह व्यक्ति सम्बंधित विभाग में उसकी शिकायत करता है, तो वह भी उन्हें झूंठी सांत्वना देकर चलता-फिरता कर दिया जाता है | कहनें का आशय यह है कि नागरिक की शिकायत का कोई निष्कर्ष नहीं निकलता है | ऐसे में एक सामान्य नागरिक इधर-उधर भटकनें पर विवश हो जाता है | इस प्रकार की समस्याओं या किसी अधिकारी और कर्मचारी के विरुद्ध कार्यवाही करनें लिए आप एंटी करप्शन पोर्टल (Anti Corruption Portal) पर ऑनलाइन माध्यम से शिकायत दर्ज कर सकते है |
सबसे खास बात यह है, कि इस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराने वाले अर्थात शिकायतकर्ता का नाम गुप्त रखा जाता है | यहाँ तक कि भ्रष्ट्राचार में लिप्त लोगो के खिलाफ कठोर कार्यवाही करनें हेतु सरकार द्वारा प्रदेश में एंटी करप्शन टास्क फ़ोर्स का गठन किया है, जो 24X7 आपकी सेवा में उपलब्ध रहेंगे।
उत्तर प्रदेश एंटीकरप्शन पोर्टल का उद्देश्य (UP Anti Corruption Portal Purpose)
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एंटी करप्शन पोर्टल शुरू करनें का मुख्य उद्देश्य राज्य में कानून व्यवस्था को व्यवस्थित ढंग से संचालित करनें के साथ ही राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है। यह पोर्टल प्रदेश के नागरिकों के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगा क्योंकि आप इस पोर्टल पर अपराधियों तथा भ्रष्ट अधिकारियों की शिकायत करनें के साथ ही उनके विरुद्ध साक्ष्य के रूप में ऑडियो-वीडियो भी अपलोड कर सकते हैं ।
दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार अपने राज्य के नागरिकों को यह विश्वास दिलाया है, कि राज्य में कोई भी अपराधी या कोई भी भ्रष्ट अधिकारी को किसी भी कंडीशन में बख्शा नहीं जाएगा।
उत्तर प्रदेश एंटी करप्शन पोर्टल से लाभ (UP Anti Corruption Portal Benefit)
- इस पोर्टल के माध्यम से प्रदेश में भ्रष्टाचार को कम करनें के साथ ही अपराधियों को दण्ड दिलाया जा सकता है।
- राज्य के नागरिकों को शिकायत दर्ज कराने के लिए किसी कार्यालय या ऑफिस में जानें की आवश्यकता नही होगी |
- इस पोर्टल के द्वारा दर्ज करायी गयी शिकायत पर अतिशीघ्र कारवाई की जायेगी।
- इस पोर्टल पर आप किसी भी भ्रष्ट अर्थात रिश्वतखोर कर्मचारी, अधिकारी और अपराधी के विरुद्ध वीडियो अपलोड कर सकते हैं।
- यदि कोई भी व्यक्ति भ्रष्टाचार करते हुए पाया जाता है, तो आप उसकी शिकायत किसी भी समय इस पोर्टल पर कर सकते हैं।
- सरकार द्वारा शुरू किये गये इस पोर्टल की सहायता से राज्य को भ्रष्ट्राचार मुक्त प्रदेश बनाया जा सकता है |
- एंटी करप्शन पोर्टल के द्वारा शिकायत दर्ज करने वाले व्यक्ति की गोपनीयता बनाए रखी जाएगी।
एंटी करप्शन पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत पंजीकरण कैसे करे (UP Anti Corruption Portal Complaint Registration)
- उत्तर प्रदेश एंटी-करप्शन पोर्टल पर शिकायत पंजीकरण करने हेतु आपको सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा |
- होम पेज पर आपको शिकायत पंजीकरण का आप्शन दिखाई देगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एंटी करप्शन पोर्टल ओपन हो जायेगा, यहाँ आपको अपना पूंजीकृत मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज कर ओटीपी भेजे के आप्शन पर क्लिक करे |
- अब आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे निर्धारित बॉक्स में दर्ज कर सबमिट करे पर क्लिक करे |
- अब आपके सामने एंटी करप्शन शिकायत पंजीकरण का एक पेज ओपन होगा, जिसमें आपको संबंधित शिकायत दर्ज करनी होगी ।
- शिकायत दर्ज करनें के पश्चात सन्दर्भ सुरक्षित करेके आप्शन पर क्लिक करन होगा ।
- इस प्रकार आपकी ऑनलाइन कंप्लेंट पोर्टल पर पंजीकृत हो जाएगी |
- जैसे ही आपकी शिकायत पोर्टल पर रजिस्टर्ड होगी, आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक मेसेज के माध्यम से शिकायत पंजीकरण नंबर प्राप्त होगा ।
- इस शिकायत पंजीकरण नंबरके माध्यम से आप अपनी शिकायत की स्थितिको किसी भी समय देख सकते है |
उत्तर प्रदेश में कितने जिले है
शिकायत की स्थिति कैसे देखे (Check Complaint Status On UP Anti Corruption Portal )
- पोर्टल पर शिकायत की स्थिति देखनें के लिए आपको उत्तर प्रदेश की एंटी करप्शन पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएँ ।
- जैसे ही होम पेज ओपन होगा, वहां आपको ‘शिकायत की स्थिति’ का आप्शन शो होगा | आपको इस आप्शन पर क्लिंक करना होगा |
- आपके सामने एक और नया पेज ओपन होगा, इस पेज पर आपको सन्दर्भ संख्या, मोबाइल नंबर और सुरक्षा कोड अंकित करें |
- सभी जानकारियां दर्ज करनें के पश्चात सबसे अंत में सब्मिट करेपर क्लिक करें।
- अब आपके द्वारा दर्ज की गयी शिकायत की स्थिति स्क्रीन पर शो हो जाएगी |
- एंटी करप्शन पोर्टल पर इस तरह से अपनी दर्ज शिकायत की स्थिति देख सकते है |
उत्तर प्रदेश एंटी करप्शन पोर्टल हेल्पलाइन नंबर (UP Anti Corruption Portal Helpline Number)
यदि आपको पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करनें में आपको किसी प्रकार की कोई समस्या आ रही है, तो हेल्पलाइन नंबर 1076 या 09450966551 पर कॉल कर अपनी समस्या से अवगत करानें के पश्चात उसका समाधान प्राप्त कर सकते है |