निवेश मित्र क्या है



UP Nivesh Mitra Portal: भारत सरकार जनता को कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अक्सर नई योजनाओं की शुरुआत की जाती है, जिसके माध्यम से गरीबों के साथ – साथ किसानो और व्यापारियों को भी लाभ प्रदान किया जाता है | इसी तरह यूपी में व्यापार को आसान बनाने के लिए राज्य सरकार ने एक निवेश मित्र (UP Nivesh Mitra Single Window Portal) की शुरुआत कर दी है | यह एक  ऐसा पोर्टल हैं, जो मुख्य रूप से उद्यमियों और व्यापारियों के लिए एकल खिड़की पोर्टल के रूप में कार्य करता है। यह पोर्टल उद्यमियों और व्यापारियों के लिए एकल खिड़की पोर्टल के रूप में कार्य करता है | 

इसके अलावा यह उत्तर प्रदेश के बीस विभागों से सत्तर सेवाएं  भी देने का काम करता है | ये सेवायें  व्यवसायों और उद्योगों से संबंधित होती है | इस पोर्टल की शुरुआत प्रमुख रूप से ऑनलाइन प्रस्तुत करने और अनुप्रयोगों की ट्रैकिंग के लिए इलेक्ट्रॉनिक-आधारित पारदर्शी प्रणाली के साथ उद्यमियों को सुविधा प्रदान करके और साथ ही में सरल प्रक्रियाओं में व्यवसायों को करने के उपाय प्रदान करने के लिए की गई है। इसलिए यदि आप भी निवेश मित्र के विषय में जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको निवेश मित्र क्या है? इसकी पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है |        

पीएसीएल ऑनलाइन रिफंड फॉर्म (रजिस्ट्रेशन)

निवेश मित्र (NIVESH MITRA) का क्या मतलब है ?

निवेश मित्र एक एकल खिड़की पोर्टल है, यह एक ऐसा पोर्टल है, जो राज्य में उद्यमियों और व्यवसाय के लिए कई अनुमोदन, आवेदन पत्र, समेकित शुल्क भुगतान और निगरानी की स्थिति की पेशकश करने की जिम्मेदारी निभाता है। इसके साथ ही यह पोर्टल आवश्यक प्रमाण पत्र, अनुमोदन, लाइसेंस ऑनलाइन आपत्ति प्रमाण पत्र प्रदान करने का भी काम करता है | इसलिए स्टार्टअप, उद्यमी, फर्म और कंपनियां अपने आवश्यक प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  

निवेश मित्र (NIVESH MITRA) योजना से सम्बंधित महत्वपूर्ण सूची 

योजना का नाम  निवेश मित्र पोर्टल
शुरू की गयी यूपी सरकार द्वारा
शुरू करने की तारीख   4 जून 2009 को
मंत्रालय  औद्योगिक विकास
उद्देश्य औद्योगिक विकास को बढ़ावा देना
लाभ व्यापार करने में आसानी
श्रेणी राज्य सरकार योजना
Nivesh Mitra Helpline Number 0522 – 2238902
Official Email ID nivesh.mitra-up@gov.in
आधिकारिक वेबसाइट https://niveshmitra.up.nic.in/

उत्तर प्रदेश निवेश मित्र पोर्टल (UP NIVESH MITRA PORTAL) के लाभ

  • एक पोर्टल पर आपको सभी एनओसी और अनुमोदन प्राप्त हो जाएंगे |
  • यह पोर्टल प्रमुख रूप से मंजूरी / मंजूरी के लिए समयसीमा कम कर देता है।
  • निवेश मित्र पोर्टल के माध्यम से पारदर्शिता प्रदान की जाती है |
  • पोर्टल सभी संबंधित विभागों को सभी प्रासंगिक जानकारी, सरकारी आदेश और प्रक्रिया प्रवाह प्रदान करता है।
  • इसमें आवेदन करने वाला व्यक्ति इसकी प्रोसेसिंग फीस का भुगतान ऑनलाइन कर सकता है।
  • यह उत्तर प्रदेश में व्यापार करने में आसानी प्रदान करने के लिए एक उद्यमी अनुकूल अनुप्रयोग पोर्टल है।
  • यह पोर्टल उद्योगों और उद्यमों की स्थापना के लिए आवेदन प्रपत्रों की ऑनलाइन पहुंच, दस्तावेज जमा और प्रसंस्करण है।
  • यह प्री-इंस्टॉलेशन और प्री-ऑपरेशन क्लीयरेंस / अनुमोदन के लिए आवेदन करने के लिए कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म (CAF) का प्रावधान करता है |

उत्तर प्रदेश निवेश मित्र पोर्टल के अंतर्गत कवर किया गया विभाग-

 इस पोर्टल  के अंतर्गत 20 विभागों की 70 सेवाएं ऑनलाइन की जाती हाउ | वहीं विभिन्न विभागों की सूची इस प्रकार से है –

Labour Power Electrical Safety Stamp & Registration
Fire Safety Housing Registrar – Firms, Societies & Chits Revenue Excise
Pollution Control Board Weights & Measures Forest UPSIDC
Urban Development Public Works Noida / Greater Noida Yamuna Expressway Food Safety & Drugs Administration PICUP

एफडीआई (FDI) क्या होता है

UP NIVESH MITRA PORTAL ONLINE REGISTRATION करने की प्रक्रिया 

  • निवेश मित्र में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप यूपी निवेश मित्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ। 
  • इसके बाद आप दिए गए लिंक पर क्लिक कर दें |
  • फिर आपके सामने एक होम पेज खुलकर आएगा, जहाँ पर आप Window लॉगिन विंडो पर “Register Here”  पर क्लिक कर दें |
  • इसके बाद, आपके सामने एक और पेज फिर से खुलकर आएगा, जहाँ पर आप कंपनी का नाम, अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल-आईडी दर्ज करनी होगी। 
  • इसके बाद आपको  “Registrer” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर सफलता पूर्वक Registration होने के बाद आप Login सेक्शन में जाएं और अपनी User ID या Password भर दें और “Login” पर क्लिक कर दें |
  • इसके बाद ऑनलाइन सेवा अनुभाग पर क्लिक कर दें और अपने विभाग के प्रकार के एनओसी चुनें और आवेदन पत्र भर दें |

यहाँ पर हमने आपको निवेश मित्र पोर्टल के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि आपको इससे सम्बंधित अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप  www.hindiraj.com पर विजिट कर सकते है | इसके साथ अपने विचार या सुझाव अथवा प्रश्न कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूंछ सकते है | हम आपके सुझावों का हमे इन्तजार है |

मनी लॉन्ड्रिंग क्या होता है