आईपीएल (IPL) क्या है



आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) एक टी 20 लीग है |  इस लीग को प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है | इस लीग में भारत सहित अन्य देशों की टीमें भी भाग लेती है | आईपीएल की क्रिकेट टीमें भारतीय शहरों या राज्यों को रिप्रेजेंट करती हैं | इन टीमों में ही पूरी लीग के मैच होते है | जो टीम लगातार जीत दर्ज करती रहती है वह अंत में फ़ाइनल तक पहुंच जाती है |

फ़ाइनल में टीम को पहुंचने के लिए उसका स्कोर कार्ड सबसे अधिक होना चाहिए | जो टीम फ़ाइनल में जीत दर्ज करती है उसे ही आईपीएल का विजेता घोषित किया जाता है | यदि आप भी आईपीएल (IPL) क्या है | IPL FULL FORM IN HINDI | शुरुआत | नियम | इसके विषय में जानना चाहते है तो यहाँ पर पूरी जानकारी दी जा रही है |

क्रिकेट अंपायर (CRICKET UMPIRE) कैसे बनें

आईपीएल का फुल फार्म (IPL Full Form in Hindi) 

आपीएल का फुल फॉर्म “इंडियन प्रीमियर लीग” है | शुद्ध हिंदी में आपीएल को “भारतीय प्रधान संघ” कहा जाता है | आपीएल के आयोजन के लिए बीसीसीआई से अनुमति लेनी आवश्यक होती है |

आईपीएल फुल फॉर्म इन हिंदी 

भारतीय प्रधान संघ

IPL Full Form In English

Indian Premier League

क्रिकेटर (CRICKETER) कैसे बने

आईपीएल क्या होता है (What Is Indian Premier League)

IPL in Hindi: आईपीएल को क्रिकेट का महाकुंभ कहा जाता है | आईपीएल में भारत के अतिरिक्त अन्य कई देशो के भी क्रिकेट खिलाडियों को सम्मिलित किया जाता है | सामान्यतः इसका आयोजन अप्रैल-मई महीने किया जाता है | परन्तु कोरोना के कारण इसे वर्ष के अंत में शुरू करने की घोषणा की गयी है | आईपीएल के कारण क्रिकेट जगत भारत के तरफ एक नए विश्वास से देखता है | आईपीएल में कई टीमें होती है | इन टीम के मालिक विश्व के सबसे अच्छे से अच्छे खिलाड़ी को अधिक से अधिक रूपये देकर अपनी टीम में सम्मिलित करना चाहते है | प्रत्येक मैच का टीवी प्रसारण किया जाता है | टीवी प्रसारण से हजारों करोड़ रुपये की आय होती है | आईपीएल से भारतीय अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में सहायता होती है | नए- नए क्रिकेट खिलाडियों को आईपीएल के कारण ही मौका मिलता है जोकि बाद में भारत की क्रिकेट टीम में शामिल किये जाते है | क्रिकेट पसंद करने वाले लोग जिस प्रकार से वर्ल्ड कप को तरजीह प्रदान करते है उसी प्रकार से वह प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले आईपीएल को भी तरजीह देते हैं |

भारत में कुल कितने क्रिकेट स्टेडियम है

आईपीएल की शुरुआत (Starting Of IPL) 

इंडियन प्रीमियर लीग का प्रारम्भ 2008 में किया गया था | आईपीएल का संचालन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के द्वारा किया जाता है | प्रत्येक वर्ष इसमें टीमों की संख्या अधिक और कम होती रहती है | वर्तमान (2021 तक) समय में इसमें 8 टीम है, यह सभी इस टूर्नामेंट में भाग लेंगी | इंडियन प्रीमियर लीग को शुरू करने का श्रेय ललित मोदी को माना जाता है | ललित मोदी ही 2008 में इस लीग के फाउंडर और पूर्व कमिश्नर थे |

भारत में कुल कितने क्रिकेट स्टेडियम है

आईपीएल के नियम (Rules Of IPL)

  • आईपीएल के नियम के अनुसार एक टीम के द्वारा 5 विधियों से खिलाड़ियों का अधिग्रहण किया जा सकता है, इसके लिए वार्षिक नीलामी का आयोजन किया जाता है इसको खिलाड़ियों पर हस्ताक्षर, घरेलू खिलाड़ियों पर हस्ताक्षर करके, नवोदित खिलाड़ी, हस्ताक्षर करने के प्रतिस्थापन, वार्षिक नीलामी के द्वारा किया जाता है |
  • एक टीम में सोलह खिलाड़ी, एक फिजियोथेरेपिस्ट और एक कोच को चुना जाता है | टीम चुनते समय अंतिम में चार विदेशी खिलाड़ियों को चुना जाता है | अंतिम रूप से खेलने वाले 14 भारतीय खिलाड़ियों को प्रत्येक टीम में सम्मिलित होना अनिवार्य है |
  • बीसीसीआई के द्वारा अंडर -22 से 6 खिलाड़ियों को शामिल किया जाता है | प्रत्येक टीम में कम से कम न्यूनतम एक खिलाड़ी होना चाहिए |
  • भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के द्वारा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कई नियमों में परिवर्तन किया जा रहा  है | बीसीसीआई के द्वारा अगले संस्करण में ‘पावर प्लेयर’ का नियम शुरू करने पर विचार किया जा रहा है | इस नियम से टीम के द्वारा मैच में कभी भी विकेट गिरने के बाद या ओवर समाप्त होने के बाद खिलाड़ी को बदला जा सकता है | इसका अंतिम निर्णय आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में हो सकता है |
  • इस नियम के द्वारा टीमों को अंतिम-11 के बजाए 15 खिलाड़ियों को चुनना होगा | जिससे जब खिलाड़ी बदलने की आवश्यकता हो तो  ‘पावर प्लेयर’ के द्वारा इन्हें बदला जा सके |

गार्ड ऑफ ऑनर क्या है

आईपीएल में कितनी टीम है | All IPL Team 2024

क्र०सं०

टीम 

टीम का पूरा नाम

1

RR

राजस्थान रॉयल्स

2

KXIP

किंग्स इलेवन पंजाब

3

DC

दिल्ली कैपिटल्स

4

KKR

कोलकाता नाइट राइडर्स

5

MI

मुंबई इंडियंस

6

RCB

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

7

SRH

सनराइजर्स हैदराबाद

8

CSK

चेन्नई सुपर किंग्स

9LSGलखनऊ सुपर जायंट
10GTगुजरात टाइटन

बीसीसीआई का मतलब क्या है

IPL Winners List From 2008 to 2023

YearIPL Winners List
2008Rajasthan Royals
2009Deccan Chargers
2010Chennai Super Kings
2011Chennai Super Kings
2012Kolkata Knight Riders
2013Mumbai Indians
2014Kolkata Knight Riders
2015Mumbai Indians
2016Sunrisers Hyderabad
2017Mumbai Indians
2018Chennai Super Kings
2019Mumbai Indians
2020Mumbai Indians
2021Chennai Super Kings
2022Gujarat Titians
2023Chennai Super Kings

कौन सी टीम कितनी बार आईपीएल जीती है ?

आईपीएल टीमआईपीएल ट्राफीआईपीएल विजेता
Mumbai Indians5 बार2013, 2015, 2017, 2019, 2020
Chennai Super Kings5 बार2010, 2011, 2018, 2021, 2023
Kolkata Knight Riders2 बार2012, 2014
Sunrisers Hyderabad1 बार2016
Rajasthan Royals1 बार2008
Deccan Chargers1 बार2009
Gujarat Titans1 बार2022

आईपीएल का इतिहास (History Of IPL)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के द्वारा आईपीएल का पहला टूर्नामेंट सन 2008 में खेला गया था | इसको स्पांसर DLF के द्वारा किया गया था | DLF के पास वर्ष 2012 तक आईपीएल की स्पांसरशिप थी | वर्ष 2013 में आईपीएल की स्पांसरशिप पेप्सी के पास चली गयी थी | इसके टेकओवर करने के लिए पेप्सी के द्वारा करीब $72 मिलियन का भुगतान किया था | वर्ष 2015 में आईपीएल की स्पांसरशिप चाइनीज स्मार्टफोन मेकर वीवो कंपनी के पास चली गयी थी | यह कॉन्ट्रैक्ट दो वर्ष का था इसलिए वीवो के द्वारा 2015 और 2016 में भी इसकी स्पांसरशिप की गयी थी |

आईपीएल में इनाम (Prize In IPL)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के द्वारा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के खर्चे में कटौती (कॉस्ट कटिंग) की गयी है | विजेता और उप-विजेता टीम को मिलने वाली इनामी राशि को आधा कर दिया गया है | यह कटौती 2019 की तुलना में की गयी है | पूर्व में आईपीएल चैंपियन टीम को 20 करोड़ रुपये इनामी राशि प्रदान की जाती थी अब विजेता टीम को 10 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की जाएगी |

आईपीएल की उप-विजेता टीम को 12 करोड़ 50 लाख रुपये दिए जाते थे अब इसमें कटौती करने के बाद छह करोड़ 25 लाख रुपये दिए जाएंगे | क्वॉलिफायर में हारने वाली दो टीमों में हर टीम को अब चार करोड़ 37 लाख 50 हजार रुपये दिए जायेंगे | आईपीएल के मैच में जिस राज्य के द्वारा मेजबानी की जाएगी उसे एक करोड़ रुपये दिए जायेंगे इसमें बीसीसीआई 50 लाख रुपये और फ्रेंचाइजी 50 लाख रुपये देगी |

यहाँ आपको आईपीएल (IPL) के विषय में जानकारी दी गई है | यदि इस जानकारी से संतुष्ट है, या फिर इससे समबन्धित अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो कमेंट करके अपना सुझाव दे सकते है, आपकी प्रतिक्रिया का जल्द ही उत्तर देने का प्रयास किया जायेगा | अधिक जानकारी के लिए hindiraj.com पोर्टल पर विजिट करते रहे |

 जिम ट्रेनर (GYM TRAINER) कैसे बने

Leave a Comment