How To Become Cricket Umpire: क्रिकेट एक ऐसा खेल हैं जिसे खेलना और देखना अधिकतर लोगों को पसंद होता है | कुछ लोग इस फील्ड में अपना करियर (Career) बनाना चाहते हैं, जिनमें से कुछ लोग खिलाड़ी बनना चाहते है और कुछ क्रिकेट अंपायर | क्रिकेट अंपायर बनना कोई आसान काम नहीं होता है, क्योंकि इसके लिए लोगों को बहुत अधिक मेहनत करनी होती हैं, जिसके बाद ही वो एक क्रिकेट अंपायर बनने में सफल हो पाते है | क्रिकेट की फील्ड में अंपायर की एक हाँ और एक न पर खेल की जीत निर्धारित की जाती है |
मतलब यदि अंपायर ने एक बार खिलाड़ी को आउट बोल दिया तो वह आउट मान लिया जाता है | यदि आप भी एक क्रिकेट अंपायर बनना चाहते है, तो यहाँ पर आपको क्रिकेट अंपायर (Cricket Umpire) कैसे बनें, योग्यता, सिलेक्शन, सैलरी की पूरी जानकारी दी जा रही है |
क्रिकेट अंपायर (Cricket Umpire) कैसे बनें
Cricket Umpire Kaise Bane: क्रिकेट अंपायर बनने के लिए आपको इससे सम्बंधित हर प्रकार की जानकारी होनी चाहिए और साथ ही अंपायर के नियमो के बारे में जानकारी रखनी होती है | जिन व्यक्तियों को इस प्रकार की सभी जानकारी प्राप्त होती है वो एक अच्छा क्रिकेट अंपायर बन सकता है | इस पद के लिए स्तरीय स्पोर्ट बोर्ड द्वारा समय-समय पर प्रायोगिक व लिखित परीक्षाओं का आयोजन किया जाता हैं। इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर लेने वाले व्यक्तियों को बीसीसीआई के द्वारा आयोजित की जाने वाली अंपायरिंग परीक्षा में शामिल होने का मौका प्राप्त हो जाता है | BCCI आपको स्वयं मुख्य परीक्षा के लिए ट्रेनिंग देता है | इसके बाद जो व्यक्ति इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर लेते है तो उन्हें बीसीसीआई पैनल में शामिल कर लिया जाता है | फिर उन व्यक्तियों से कुछ दिनों तक राष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग कराई जाती है और बाद में उन्हें अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग करने का मौका दिया जाता है।
अंपायर बनने हेतु योग्यता
- क्रिकेट अंपायर बनने के लिए व्यक्ति को 12वीं की परीक्षा में सफलता प्राप्त करनी अनवार्य है |
- एक क्रिकेट अंपायर बनने वाले व्यक्ति को क्रिकेट के 42 नियमों के विषय में जानकारी होनी आवश्यक है |
- एक क्रिकेट अंपायर को खेल की बेहतरीन समझ होनी जरूरी होती है |
- उसे एक अच्छा व्यवस्थापक होना चाहिए ताकि, वो मैदान में किसी भी फैसले को सुलझा सके।
- क्रिकेट अंपायर बनना वाला विनम्र भाव का होना चाहिए |
क्रिकेट अंपायर के कार्य
- एक क्रिकेट अंपायर को मैच शुरू होने से पहले पूरे ग्राउंड का जायजा लेने का काम करना होता है |
- सुबह 9 ही बजे अंपायर को मैच खेलने वाले ग्राउंड में पहुंचना होता है |
- ग्राउंड में किसी प्रकार दिक्क्त होने पर उसे अच्छे से फिट कराने का काम करना होता है |
क्रिकेट अंपायर का सिलेक्शन
Cricket Umpire Selection Process: अंपायर का सिलेक्शन उसकी समझदारी और उसके द्वारा अंपायर से सम्बंधित बताई गई जानकारी के आधार पर किया जाता है | इसके अलावा सिलेक्शन के समय उस व्यक्ति से अंपायर के 42 नियमो के विषय में जानकारी ली जाती है जिसके बाद ही उस व्यक्ति का इस पद के लिए सिलेक्शन किया जाता है |
एक क्रिकेट अंपायर की सैलरी
Cricket Umpire Salary : BCCI के पास 105 रिज़र्व अंपायर हैं, जिनमें सबसे अच्छे 20 अंपायर को “टॉप 20” अंपायरों की श्रेणी में भी रखा गया है, इन अम्पायरों को प्रतिदिन 40,000 रुपये सैलरी दी जाती है | टॉप 20 अंपायरों को एक T20 मैच के लिए 20,000 रुपये सैलरी प्रदान की जाती है |
यहाँ अपर हमने आपको क्रिकेट अंपायर बनने के विषय में सम्प्पोर्ण जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि आपको इससे सम्बंधित अन्य जानकारी प्राप्त करनी है तो आप अपने विचार या सुझाव कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूंछ सकते है | इसके साथ ही आप अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो www.hindiraj.com पर विजिट करे |