केंद्र सरकार ने किसानों की आर्थिक समस्याओं को देखते हुए पीएम किसान एफपीओ योजना का शुरुआत की है, इससे किसानो के आर्थिक समस्याओं की निजात होगी, इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा कई योजनाएं पहले से चला रही है | किसानो के लिए पहले से चल रही योजनाओं में से एक योजना पीएम किसान सम्मान निधि योजना है, जिसके तहत छोटे किसानों को नकद रुपये सहायता के तौर पर दी जाती हैं |
प्रधानमंत्री मोदी ने PM Kisan FPO Yojana की शुरुआत की है, इसके जरिये किसानो को खास सुविधाओं का लाभ दिलाने के लिए इस योजना को चलाया जा रहा है | इस योजना से किसान खेती के जरिए से भी वैसा ही मुनाफा प्राप्त कर पाएंगे, जैसा किसी उद्योग से प्राप्त होता है। आप को बता दें कि इस योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा किसानों को 15-15 लाख रुपए दी जाएगी। यदि आप भी PM Kisan FPO Yojana क्या है? पीएम किसान एफपीओ ऑनलाइन (रजिस्ट्रेशन), इसके विषय में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो यहाँ पर इसके विषय में बताया जा रहा है |
प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना क्या है
पीएम किसान योजना क्या है ?
प्रधानमंत्री मोदी ने धमाकेदार तोहफा लेकर किसानों के लिए लाये हैं । इस योजना के माध्यम से किसानों को अब केंद्र सरकार 15-15 लाख रूपये देगी । केंद्र सरकार ने पीएम किसान एफपीओ योजना की शुरुआत की है, इस योजना में किसानों की जरूरतों और समस्याओं को देखते हुए, जो कि देश के किसानों के लिए बहुत ही लाभदायक होगी । केंद्र सरकार का मुख्य उद्देश्य इस योजना के जरिये देश में कृषि सेक्टर को बढ़ावा देना है | केंद्र सरकार ने पीएम किसान एफपीओ योजना पर 4,496 करोड़ रुपए खर्च करेगी। पीएम किसान एफपीओ योजना में एफपीओ का मतलब है किसान उत्पादक समूह। यह किसानों का एक ऐसा समूह होता है, जो कि कंपनी एक्ट के अंतर्गत रजिस्टर्ड होकर कृषि उत्पादक कार्य को आगे बढ़ाने में सहायता करती है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा इन संगठन / समूहों को 15-15 लाख रु की वित्तीय सहायता दी जाएगी। इन संगठनों से किसानों को वही लाभ मिलेंगे जो किसी कंपनी को प्राप्त होतें है । किसानों को विशेष सुविधाएं पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने इस योजना को शुरू की है, जिससे किसान खेती से उस प्रकार का मुनाफा कमाएं जैसा किसी कारोबार से कमाया जाता है।
प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) क्या है
PM KISAN FPO Scheme के लाभ
- PM Kisan FPO योजना से लघु व सीमांत किसानों का एक ऐसा समूह होगा, जिससे जुड़े किसानों को न सिर्फ अपनी उपज का बाजार मिलेगा, बल्कि उन्हें खाद, बीज, दबाएं और कृषि उपकरण आदि की खरीद करने में भी अधिक आसानी होगी ।
- Pm Kisan FPO बनाने के पश्चात किसानों को सेवाएं बहुत काम दामों पर मिलेगी और बिचौलियों का काम भी समाप्त हो जाएगा ।
- पीएम एफपीओ योजना के तहत किसानों को उनके उत्पादक के भाव अच्छे मिलते हैं और उन्हें सीधा एक मार्केट मिल जाता है ।
- PM Kisan FPO समूह बनाने के पश्चात कृषि क्षेत्र में किसानों के बीच एकजुटता आएगी और भविष्य में किसानों का शोषण नहीं हो पायेगा ।
- किसानों के पैदावार या उनके उपज के एवरेज में उन्हें एक उचित मूल्य मिलेगा ।
- केंद्र सरकार के द्वारा दिए जाने वाले 5 वर्षों के अंदर 10000 नए कृषि उत्पादक समूह (PM Kisan FPO Yojana) खुलेंगें।
- केंद्र सरकार का प्लान 2019-20 से लेकर 2023-24 तक 10,000 नए कृषि उत्पादक समूह (Pm Kisan FPO yajana) बनाना है ।
FPO योजना के लिए पात्रता
- आवेदक पेशे से किसान होना चाहिए
- समतल क्षेत्र में कम से कम एफपीओ में 300 लोग साथ में जुड़े हुए हो (संगठन हेतु)
- पहाड़ी क्षेत्र में कम से कम 100 लोग एफपीओ से जुड़े हुए हो |
- कृषि करने हेतु जमीन भी होनी चाहिए |
पीएम किसान एफपीओ के महत्वपूर्ण दस्तावेज़
- आधार कार्ड |
- निवास प्रमाण पत्र |
- जमीन के कागज़ |
- आय प्रमाण पत्र |
- बैंक खाते का विवरण |
- पासपोर्ट साइज़ फोटो |
- मोबाइल नम्बर |
PM Kisan FPO 2023 Online Registration | पीएम किसान एफपीओ में पंजीकरण कैसे करे ?
- सबसे पहले पीएम किसान एफपीओ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए enam.gov.in/web/ पोर्टल पर विजिट करे |
- अब मेनू बार में दिए गए आप्शन ‘FPO’ पर क्लिक करे और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करे |
- अब आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपनी पूरी जानकारी भरनी होगी |
- पूरी जानकारी जिसमे आपका मोबाइल नम्बर, आधार, बैंक, आय व सभी मांगे गए दस्तावेज़ की जानकारी भरने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा |
- PM Kisan FPO योजना में पंजीकरण करने के बाद आप एफपीओ पोर्टल में लॉग इन भी कर पायेगे |
- यदि आपको रजिस्ट्रेशन करने में या किसी अन्य प्रकार की जानकारी चाहिए तो आपको https://enam.gov.in/web/contact-us के माध्यम से अपनी शिकायत भी या पूछताछ कर सकते है |
यहाँ आपको PM Kisan FPO Yojana के विषय में जानकारी दी गई | यदि इस जानकारी से सम्बंधित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, या अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है | अधिक जानकारी के लिए hindiraj.com पोर्टल पर विजिट करे |
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY) क्या है