भारत समेत पूरा विश्व कोरोना की समस्या लड़ रहा है, जिससे सभी देशों के नागरिकों के जन – जीवन पर काफी प्रभाव पड़ा है | कहीं – कहीं पर बेरोजगारी की भी समस्या उत्पन्न हो रही है | देश के सभी प्रवासी भारतीयों को उनके घर पंहुचा दिया गया है | इससे देश की अर्थव्यवस्था पर भी काफी ज्यादा प्रभाव पड़ रहा है | देश की अर्थव्यवस्था में सुधार बना रहे इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने नागरिकों के लिए 20 लाख करोड़ पैकेज का एलान किया है | जिसकी घोषणा के बाद कई क्षेत्रों के लिए अलग – अलग पैकेज दिए है |

इन्हीं में से पीएम स्ट्रीट वेंडर्स योजना का भी ऐलान किया है | इस योजना के अंतर्गत करुणा आपदा के के समय मुश्किल हालातों से गुजर रहे स्ट्रीट वेंडर्स को सरकार द्वारा 10000 रुपए तक के लोन का एलान किया गया है, जिसका नाम स्पेशल क्रेडिट भी दिया गया है | इस स्कीम का आधिकारिक नाम PM Swanidhi Yojana रखा गया है | जिसका सीधा लाभ स्ट्रीट वेंडर्स को प्राप्त होगा | यदि आप भी पीएम स्वनिधि योजना क्या है, पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि के बारे में जानना चाहते है तो यहाँ पर इसके बारे में बताया जा रहा है |
पीएम स्वनिधि योजना क्या है
केंद्र सरकार ने इस योजना का नाम पीएम स्वनिधि (PM SVANidhi) या पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना का नाम दिया है | इस विशेष क्रेडिट स्कीम के अंतर्गत 24 मार्च, 2020 तक या उससे पहले वेंडिंग करने वाले 50 लाख स्ट्रीट वेंडर्स इस योजना का सीधा लाभ कर्ज के माध्यम से दिया जायेगा | इसका पूरा लाभ रेहड़ी-पटरी वालों को और जो ठेला या फेरी वाले दुकाने लगाते है उन्हें दिया जायेगा और प्रवासी भी इस कर्ज के माध्यम से अपना काम-धंधा अपने राज्य में ही शुरू कर सकते है |
किसे प्राप्त होगा लाभ
शहरों में सड़क किनारे ठेले या रेहड़ी-पटरी की दुकान चलाने वालों को इस योजना के माध्यम से ऋण मुहैया करवाया जाएगा | फल-सब्जी, लॉन्ड्री, सैलून और पान की दूकान करने वालों को भी इस श्रेणी में स्थान दिया गया हैं | इसके अलावा फेरीवालों या अन्य छोटे दुकानदार भी इस योजना के तहत लोन प्राप्त कर सकते है |
मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना
कितना मिलेगा ऋण
पीएम स्वनिधि योजना के तहत प्रत्येक स्ट्रीट वेंडर 10,000 रुपये तक ऋण दिए जाने की योजना बनाई गई है | जिसकी राशि को 1 साल के अंदर किस्त में लौटाने की शर्त रखी गई हैं | यह ऋण बेहद आसान शर्तों के साथ प्रदान किया जायेगा | इसमें किसी गारंटर की आवश्यकता नहीं होती है | यह एक तरह का अनसिक्योर्ड लोन है | इस ऋण (Loan) का समय पर भुगतान करने वाले स्ट्रीट वेंडर्स को 7 फीसद की वार्षिक ब्याज दर को सब्सिडी के तौर पर उनके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा | इस योजना के तहत जुर्माने का कोई प्रावधान नहीं रखा गया है |
स्कीम के लिए आवंटन | Allotment Explained in Swanidhi Scheme
केंद्र सरकार द्वारा स्ट्रीट वेंडर्स को लाभ देने के लिए इस योजना में 5000 करोड़ रुपये की राशि का आवंटन किया है | इसका मुख्य उद्देश्य गरीब लोगों तक लाभ पहुंचना और उन्हें रोजगार मुहैया करवाना है |
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY) क्या है
पीएम स्वनिधि योजना के लिए आवेदन
- सबसे पहले आपको पीएम स्वनिधि योजना के आधिकारिक पोर्टल (pmsvanidhi.mohua.gov.in) या स्वनिधि मोबाइल एप्प पर जाना होगा |
- अब रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करे, अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा |
- अब दस्तावेजों से सम्बंधित मांगी गई पूरी जानकारी सही से भरना होगा, इसमें आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड से सम्बंधित जानकारी देनी होती है |
- अब आवेदक को अपना फॉर्म सबमिट करना होगा, और मिले हुए एप्लीकेशन नंबर को संभाल कर रखना होगा |
- अब भविष्य के लिए प्रिंट लेना न भूलें |
प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी लोन योजना क्या है
यहाँ पर आपको पीएम स्वनिधि योजना के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि इस जानकारी से संतुष्ट है, या फिर इससे समबन्धित अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो कमेंट करके अपना सुझाव दे सकते है, आपकी प्रतिक्रिया का जल्द ही उत्तर दिया जायेगा | अधिक जानकारी के लिए hindiraj.com पोर्टल पर विजिट करते रहे |
होम लोन स्कीम (HOME LOAN SCHEME) क्या है