प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी लोन योजना क्या है



वर्तमान समय में बच्चो को अच्छी शिक्षा देना आसान नहीं है, क्योकि दिन- प्रतिदिन शिक्षा व्यस्था काफी महँगी होती जा रही है | जिसके कारण निर्धन और गरीब परिवार के बच्चे पढ़ाई में अच्छे होते हुए भी धन के अभाव में आगे शिक्षा ग्रहण करनें में असमर्थ हो जाते है | निर्धन और गरीब परिवार की इन्ही समस्याओं को देखते हुए केंद्र सरकार नें विद्या लक्ष्मी योजना लॉन्च की है।

इस योजना के अंतर्गत बच्चों की पढ़ाई के लिए मंत्रालयों और विभागों की स्कॉलरशिप स्कीम के माध्यम से पैसा दिलाया जाता है। विद्यालक्ष्मी लोन योजना क्या है? इसके बारें में आपको विस्तार से जानकारी दे रहे है |

किसान क्रेडिट कार्ड योजना क्या है

विद्यालक्ष्मी लोन योजना का क्या मतलब है

धन अर्थात पैसे के अभाव से अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाने वाले छात्र-छात्राओं के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना लॉन्च की है | इस पोर्टल की शुरुआत केंद्र की मोदी सरकार नें विधा लक्ष्मी योजना के नाम से 15 अगस्त 2015 में (launch) शुरू की थी, इस पोर्टल का वेबसाइट एड्रेस www.vidyalakshmi.co.in है। इस पोर्टल के माध्यम से स्कॉलरशिप और एजुकेशन लोन से सम्बंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

इस पोर्टल पर शिक्षा ऋण के कॉमन एप्लिकेशन फॉर्म भी होंगे, जिनसे लोन के लिए आवेदन किया जा सकेगा। पोर्टल पर सरकारी स्कॉलरशिप के लिए भी एप्लिकेशन फॉर्म उपलब्ध है, इसके साथ ही लोन और स्कॉलरशिप से जुड़ी शिकायतें भी इस पोर्टल पर की जा सकेंगी।

प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना का उद्देश्य (Purpose Of Scheme)

सरकार द्वारा इस पोर्टल को लांच करनें का उद्देश्य छात्रों के तकनीकी प्रशिक्षण, विदेश या  देश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु बैंक से ऋण (लोन) लेने की समस्या का निदान करना है। इस पोर्टल के माध्यम से छात्र www.vidyalakshmi.co.in पर लोन से सम्बंधित देश के सभी बैंकों की जानकारी प्राप्त कर अपनी सुविधा अनुसार बैंक में ऋण के लिए आवेदन एक फॉर्म भरकर कर सकते हैं। इस पोर्टल के माध्यम से ऋण पास होने की स्थिति तथा सभी प्रकार के कोर्स से सम्बंधित सरकार द्वारा दिए जाने वाली ऋण की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस पोर्टल के माध्यम से सरकार द्वारा प्रदान किये जाने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति (स्कालरशिप) की जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है।

विद्यालक्ष्मी पोर्टल की विशेषताएं (FeaturesOf Vidyalakshmi Portal)

  • देश के सभी बैंकों की शैक्षिक ऋण योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराना।
  • एक ही तरह के फॉर्म के द्वारा सभी प्रकार के शैक्षिक ऋण(लोन) के लिए आवेदन (अप्लाई) करने की सुविधा प्रदान करना।
  • ऋण के पास होने की स्तिथि की जानकारी उपलब्ध कराने की सुविधा |
  • छात्रों द्वारा शैक्षिक ऋण (एजुकेशनल लोन) से सम्बंधित प्रश्नों, शिकायतों को ईमेल करने की सुविधा प्रदान करना।
  • छात्रों को सरकारी छात्रवृत्ति से सम्बंधित जानकारी और आवेदन की सुविधा प्रदान करना |
  • विद्यालक्ष्मी पोर्टल पर 39 बैंकों ने 70 प्रकार के शैक्षिक ऋण योजनायें पंजीकृत (रजिस्टर) की हैं।

विद्या लक्ष्मी योजना के लाभ (Benefit Of Scheme)

विद्या लक्ष्मी योजना की सहायता से छात्र अपनी शिक्षा जारी रख सकेंगे | योजना के अंतर्गत छात्र पोर्टल के माध्यम से 13 बैंकों की 22 प्रकार के लोन का लाभ प्राप्त कर सकते है, और अपनी आवश्यकता के अनुसार बैंक से लोन ले सकेंगे |  बैंक द्वारा पोर्टल पर लोन से संबंधित जानकारी के साथ स्कॉलरशिप की जानकारी भी अपलोड की जाएगी | लोन लेने के लिए एकीकृत प्लेटफ़ॉर्म की वजह से छात्रों को एजुकेशन लोन के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा |

इस योजना के अंतर्गत यदि आप 4 लाख रुपए तक के एजुकेशन लोन अर्थात शिक्षा ऋण के लिए आवेदन करते हैं, तो यह लोन आपको माता-पिता के साथ संयुक्त रूप से मिलेगा, और इसके लिए किसी प्रकार की सिक्योरिटी जमा कराने की आवश्यकता नहीं होती है।

यदि आप  4 से 6.5 लाख रुपए के बीच लोन के लिए आवेदन करते है, तो आपको किसी तीसरे व्यक्ति की गारंटी देनी पड़ेगी। यदि लोन की राशि  6.5 लाख रुपए से अधिक है, तो बैंक आपको कोई संपत्ति बंधक रखने के लिए कह सकता है।

PPF WITHDRAWAL RULES IN HINDI

विद्यालक्ष्मी योजना में ऋण हेतु आवेदन (How To Apply For Loan)

  • विद्या लक्ष्मी योजना में लोन के लिए आवेदन करने के लिए पोर्टल पर जाना होगा इस लिंक पर क्लिक करें https://www.vidyalakshmi.co.in/Students/
  • इस लिंक पर आपको रजिस्टर करने के बाद ही लोन के लिए आवेदन करने का मौका मिलेगा. https://www.vidyalakshmi.co.in/Students/signup
  • विद्या लक्ष्मी योजना में रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपको एक इमेल आईडी एवं पासवर्ड मिलेगा |
  • इसके बाद आप इमेल आईडी एवं पासवर्ड डालने के बाद लॉग-इन कर सकेंगे |
  • एजुकेशन लोन के लिए आप कॉमन एजुकेशन लोन फॉर्म भरें |
  • विद्या लक्ष्मी योजना के अंतर्गत शिक्षा ऋण लेने के लिए आपको अपनी सुविधा के अनुसार लोन के लिए आवेदन करना होगा |
  • ऋण स्वीकृत होने के बाद आप इस पोर्टल पर सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते है |
  • आशा है हमारी यह पोस्ट आपके  लिए मददगार होगी, यदि पोस्ट से संबंधित कोई प्रश्न या सुझाव है, तो आप कमेंट बाक्स के माध्यम से हमें  बता सकते है|

यहाँ पर आपको प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी लोन योजना के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है |  यदि इस जानकारी से संतुष्ट है, या फिर इससे समबन्धित अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो कमेंट करके अपना सुझाव दे सकते है, आपकी प्रतिक्रिया का जल्द ही उत्तर दिया जायेगा | अधिक जानकारी के लिए hindiraj.com पोर्टल पर विजिट करते रहे |

बेसिस पॉइंट (BASIS POINTS) क्या है