अक्सर ऐसा होता हैं, की बिजली का बिल कई महीने तक नहीं आ पाता, जिसके चलते हमें ये टेंशन रहती है कि एक साथ आएगा तो ज्यादा ही आएगा। क्योकि हमें मीटर की रीडिंग पता नहीं होती हैं। लेकिन अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं हैं। क्योकि आप यह सारी जानकारी सीधे WhatsApp पर आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। वॉट्सऐप के जरिए आप लगभग सभी सर्विस का फायदा उठा सकते हैं, मैसेजिंग, वीडियो कॉलिंग के साथ-साथ घर के लिए गैस सिलेंडर बुक करना, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करना आदि सब कुछ वॉट्सऐप के साथ पॉसिबल हो चुका है।
आजका हमारा यह आर्टिकल आपके काफी काम आने वाला हैं। क्योकि आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में इसकी सभी जानकारी आसान शब्दों में दे रहें हैं। वॉट्सऐप के जरिए मीटर की रीडिंग कैसे चेक करें, से संबंधित सभी जानकारी को विस्तार से जानने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।
WhatsApp पर बिजली का बिल कैसे चेक करें?
दोस्तों जैसा की हम सभी जानते हैं की वॉट्सऐप के जरिए लगभग सभी सर्विस का फायदा उठाना आसान हो गया हैं। यदि आपका बिजली का बिल भी महीनों से नहीं आया है या आपको मीटर की रीडिंग पता करनी है तो whatsapp आपके काफी काम आने वाला हैं। अब आप WhatsApp के जरिए बिजली मीटर की रीडिंग और बिल की सभी डिटेल्स आसानी से पा सकते हैं। इसके लिए आपको बिजली कंपनी द्वारा जारी किए गए व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज करना होगा।
इसके लिए उपभोक्ता को संबंधित कार्यकारी इंजीनियरों (एक्सईएन) (XEN) के व्हाट्सएप नंबर पर बिजली मीटर की रीडिंग (Electricity Meter Reading) की तस्वीरें भेजनी होंगी, जिसके बाद एसएमएस के जरिए उनके पास बिजली बिल पहुंच जाएगा।
ज्यादा बिजली बिल की शिकायत कैसे करें
वॉट्सऐप पर बिजली के मीटर की जानकारी
ऊर्जा विभाग (UP Power Department) ने उपभोक्ताओं को व्हाट्सएप (Whatsapp) के जरिए बिल जेनरेट करने व ऑनलाइन बिल (Online Bill) का भुगतान करने की सुविधा प्रदान करने का फैसला किया है। अब आप ये सब डिटेल्स अपने वॉट्सऐप पर हासिल कर सकते हैं. इसके लिए बस आपको इस नंबर से वॉट्सऐप पर मैसेज सेंड करना होगा,जिसके बाद एसएमएस के जरिए उनके पास बिजली बिल पहुंच जाएगा। इससे नागरिको को सुविधा मिलेगी। तथा उनके समय में भी बचत होगी। वॉट्सऐप के जरिए आप लगभग सभी सर्विस का फायदा उठा सकते हैं, मैसेजिंग, वीडियो कॉलिंग के साथ-साथ घर के लिए गैस सिलेंडर बुक करना, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करना आदि सब कुछ वॉट्सऐप के साथ पॉसिबल हो चुका है।
बस इसके लिए वॉट्स्ऐप ओपन करें, न्यू चैट पर क्लिक करें और ये नंबर 8745999808 पेस्ट करदें. इसमें नीचे आपको BSES Yamuna Power Limited नाम शो हो जाएगा जिस पर आपका मीटर है. इस पर क्लिक करें और Hi मैसज लिखकर सेंड कर दें।
जरूरी बातें
- बिजली का बिल पाने के लिए उपभोक्ताओं को बिजली मीटर रीडिंग की तस्वीरें संबंधित कार्यकारी इंजीनियरों (एक्सईएन), अधिकारी (सहायक अभियंता), जूनियर इंजीनियर के फोन नंबर पर व्हॉट्सएप करनी होंगी।
- अगर आप मीटर की रीडिंग देखना चाहते हैं तो इसके के लिए मीटर रीडिंग के ऑप्शन पर क्लिक करेंके सेंड के ऑप्शन जाएं,
- यहां आपसे 9 डिजिट का CA नंबर डालने को कहा जाएगा, चैट में अपना सीए नंबर लिखकर सेंड कर दें. अब आपके बिजली मीटर की रीडिंग आपके सामने होगी।
- इसके अलावा आप इलेक्ट्रिसिटी से जुड़ी कोई और जानकारी भी हासिल कर सकते हैं. यही नहीं आप वॉट्सऐप के जरिए गैस सिलेंडर का नया कनेक्शन भी बुक कर सकते हैं.
- अब उपभोक्ता अपने बिलों का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं।
- अधिकारियों ने कहा कि जो उपभोक्ता मीटर रीडिंग को नोट करने में असमर्थ हैं, वे मीटर का पांच मिनट का वीडियो बनाकर संबंधित बिजली अधिकारी को भेज सकते हैं।
बिजली चोरी की ऑनलाइन शिकायत कैसे करें
वॉट्सऐप से नया गैस सिलेंडर कनेक्शन कैसे करें ?
- इसके लिए आपको सबसे पहले अपना WhatsApp ओपन करना हैं।
- फिर इंडेन गैस के वॉट्सऐर नंबर 7588888824 पर जाना हैं।
- अब आपको अपना नाम, एड्रेस, कॉन्टेक्ट नंबर और बाकी मांगी गई डिटेल्स को भरना हैं।
- अंत में सभी जनकारी को भरने के बाद सबमिट करना हैं।
- फिर वेरिफिकेशन कोड आएगा उसे भरकर कनेक्शन की रिक्वेस्ट सेंड हो जाएगी. रिक्वेस्ट को रिव्यू किया जाएगा।
- गैस कनेक्शन के लिए फीस भरने को कहा जाएगा. पेमेंट करने के बाद गैस सिलेंडर और बाकी चीजें भेज दी जाएंगी।
- इस प्रकार आप वॉट्सऐप से नया गैस सिलेंडर कनेक्शन आसानी से कर सकते हैं।
बिजली का बिल ऑनलाइन कैसे जमा करे
FAQ’s
आपके बिजली मीटर की रीडिंग लेना काले और सफेद रंग में लिखे पांच अंकों को बाएं से दाएं पढ़ें, जिसमें शून्य भी शामिल हो।
फोटो लेने के लिए कुछ सुझाव यहां दिए गए हैं । सुनिश्चित करें कि मीटर रीडिंग स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है और स्क्रीन पर कोई बाधा या चमक नहीं है।
स्मार्ट मीटर में दी गई लाल बत्ती बताती है कि आपका मीटर चालू है और बिजली खर्च की जा रही है।
बिजली के मीटर को धीमा करने के लिए घर में लगे पुराने पंखों को बदलकर नये पंखे लगवाएं।
मोबाइल या लैपटॉप के चार्जर को इस्तेमाल नहीं होने पर प्लग से निकाल दें। …
काम होने के बाद या जो कमरे खाली है वहां के लाइट को बंद करके रखें। …
पुराने बल्ब के जगह घर में नई LED का इस्तेमाल करें।
जी हां चाहे वह खो गया हो, टूट गया हो या आपको कभी दिया ही न गया हो, लूप आपके फोन पर अपने स्मार्ट मीटर डेटा तक पहुंचने का एक मुफ़्त और आसान तरीका है।