कई बार नया घर बनाने की अवस्था में अथवा बिजली मीटर खराब हो जाने की अवस्था में हमें अपने घर में नया बिजली मीटर स्थापित करवाने की आवश्यकता होती है। इसके लिए हमें एक आवेदन पत्र लिखकर के नजदीकी बिजली विभाग में जमा करना होता है, जिसके बाद निश्चित दिनों के भीतर नया बिजली मीटर हमारे घर में बिजली विभाग के कर्मचारियों के द्वारा ला करके स्थापित कर दिया जाता है।
हो सकता है कि आप भी नया बिजली मीटर लगवाना चाहते हो परंतु आपको यह नहीं पता है कि आखिर बिजली का मीटर लगवाने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखा जाता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम बिजली का नया मीटर कैसे लगवाएं – बिजली मीटर लगाने का नियम व एप्लीकेशन फॉर्मेट जानेंगे।
बिजली मीटर बदलवाने के लिए आवेदन पत्र
बिजली का नया मीटर कैसे लगवाएं | बिजली मीटर लगाने का नियम व एप्लीकेशन फॉर्मेट
बिजली का नया मीटर लगवाने के लिए आपको अपने इलाके के अंतर्गत आने वाले विद्युत विभाग में जाना होता है और वहां पर मौजूद इंजीनियर के समक्ष आपको पहले से ही लिखा गया बिजली मीटर लगवाने का आवेदन पत्र प्रस्तुत करना होता है।
इंजीनियर के द्वारा आपके नए बिजली मीटर लगवाने के आवेदन पत्र को स्वीकार किया जाता है और उसके पश्चात थोड़े दिनों के भीतर इस पर कार्यवाही शुरू कर दी जाती है और विद्युत विभाग के कर्मचारी आपके घर पर आकर नया बिजली का मीटर स्थापित करते हैं।
1: नए मकान में नया बिजली मीटर लगवाने के संबंध में आवेदन पत्र
अगर आपने कोई नया मकान बनवाया हुआ है और आप अपने नए मकान में बिजली का मीटर लगवाना चाहते हैं तो इसके लिए आप किस प्रकार से आवेदन पत्र लिख सकते हैं, इसकी जानकारी निम्नानुसार है।
मुख्य अभियंता
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड
प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश-230125
विषय: नया बिजली मीटर लगवाने के संबंध में
महोदय सविनय निवेदन है कि मेरा नाम विक्रम सिंह ठाकुर है और मैं हनुमान सोसायटी, संजीवनी रोड पर स्थित अपने मकान नंबर 38 में रहता हूं। महोदय मैंने हाल ही में अपना नया मकान अपने वर्तमान मकान के बगल में ही बनाया हुआ है। इसीलिए मुझे अपने नए मकान में बिजली कनेक्शन की आवश्यकता है।
अतः मै श्रीमान से निवेदन करता हूं कि मेरे नए मकान में शीघ्र अति शीघ्र नया बिजली मीटर लगाने की कार्यवाही प्रारंभ की जाए, ताकि मैं अपने वर्तमान मकान से अपने नए मकान में शिफ्ट हो सकु और वहां पर बिजली का इस्तेमाल कर सकूं। इस कार्रवाई के लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा।
प्रार्थी: यहा अपना नाम लिखें।
तारीख: जिस तारीख को आप आवेदन पत्र सबमिट करेंगे उस तारीख को यहां दर्ज करें।
सिग्नेचर: यहां पर अपने सिग्नेचर करें अथवा अंगूठे का निशान लगाएं।
पता: यहां पर अपना वर्तमान पता दर्ज करें।
फोन नंबर: यहां पर अपना फोन नंबर दर्ज करें।
बिजली चोरी की ऑनलाइन शिकायत कैसे करें
2: बिजली मीटर खराब होने की अवस्था में नया बिजली मीटर स्थापित करवाने के संबंध में आवेदन पत्र
वर्तमान के समय में आपके घर में जो बिजली मीटर लगा हुआ था वह अगर किसी भी वजह से खराब हो गया है और आप अपने घर में नया बिजली मीटर लगवाना चाहते हैं तो इसके लिए आप कैसे आवेदन पत्र लिखेंगे, इसकी जानकारी निम्नानुसार है।
मुख्य अभियंता
रिलायंस विद्युत वितरण निगम लिमिटेड
बड़ोदरा, गुजरात-390019
विषय: पुराना बिजली मीटर खराब होने की अवस्था में नया बिजली मीटर लगवाने के संबंध में
श्रीमान मेरा नाम ठाकुर वीर प्रताप सिंह है और मैं रघुनंदन सोसायटी, पुराना रोड, वडोदरा में मकान नंबर 45 में रहता हूं। श्रीमान मेरे घर में पहले से ही स्थापित बिजली मीटर शार्ट सर्किट की वजह से खराब हो गया है। ऐसी अवस्था में मैं बिजली का बिल देखने में असमर्थ हूं और मेरे घर का बिजली मीटर अब सही प्रकार से काम भी नहीं कर रहा है।
इसलिए मैं श्रीमान से प्रार्थना करता हूं कि शीघ्र अति शीघ्र मेरे घर में नया बिजली का मीटर स्थापित किया जाए और उसे बिजली कनेक्शन के साथ जोड़ा जाए ताकि मैं निर्बाध बिजली सेवाओं का इस्तेमाल कर सकूं। इस काम के लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा।
प्रार्थी: यहां पर अपना नाम दर्ज करें।
तारीख: जिस तारीख को आप आवेदन पत्र सबमिट करेंगे उस तारीख को यहां दर्ज करें।
सिग्नेचर: यहां सिग्नेचर करें अथवा अपने अंगूठे का निशान लगाएं।
पता: आप वर्तमान में जिस जगह पर रह रहे हैं, वही जगह का एड्रेस यहां पर दर्ज करें।
बिजली मीटर की रीडिंग कैसे देखें ?
3: बटवारा हो जाने की अवस्था में नया बिजली मीटर लगवाने से संबंधित आवेदन पत्र
नीचे आपके सामने जो बिजली मीटर लगवाने से संबंधित एप्लीकेशन फॉरमैट प्रस्तुत किया जा रहा है उसमें हम यह बता रहे हैं कि कैसे आपके घर में बटवारा हो जाने की अवस्था में आपको बिजली का इस्तेमाल करने के लिए नया बिजली मीटर लगाने की आवश्यकता है।
मुख्य अभियंता
एनटीपीसी पावर कारपोरेशन
रायबरेली, उत्तर प्रदेश-248382
विषय: बंटवारा हो जाने की अवस्था में नया बिजली मीटर लगवाने से संबंधित आवेदन पत्र
श्रीमान! मेरा नाम आदर्श सिंह है और मैं रायबरेली जिले के रामनगर गांव में रहता हूं। मेरा मकान नंबर 98 है। श्रीमान हाल ही में मेरे घर में बटवारा हो गया है जिसकी वजह से मुझे नया बिजली मीटर अपने घर में अलग से लगवाने की आवश्यकता है, ताकि मैं बिजली की सेवाओं का इस्तेमाल कर सकूं।
अतः श्रीमान से मेरा करबद्ध निवेदन है कि शीघ्र अति शीघ्र मेरे घर में मेरे नाम से बिजली कनेक्शन देने की कार्यवाही प्रारंभ की जाए। इस काम के लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा।
प्रार्थी: अपना नाम यहां दर्ज करें
तारीख: तारीख दर्ज करें
सिग्नेचर: अंगूठे का निशान लगाएं अथवा सिग्नेचर करें
पता: अपना पूरा पता यहां पर इंटर करें।
बिजली मीटर लगाने का नियम
बिजली मीटर लगाने के नियम निम्न अनुसार हैं।
बिजली मीटर लगवाने के लिए आपको सर्वप्रथम एक एप्लीकेशन लिख कर के नजदीकी बिजली डिपार्टमेंट में जमा करना होता है।
आपको आवेदन पत्र सादे पन्ने पर लिखना होता है।
आवेदन पत्र लिखने के लिए काली अथवा नीली पेन का इस्तेमाल आपको करना होता है।
बिजली मीटर लगाने के लिए जो भी शुल्क होता है उसे आपको बिजली डिपार्टमेंट में जमा करना होता है।
बिजली मीटर लगवाने के लिए आपको आधार कार्ड की फोटो कॉपी और अन्य आवश्यक दस्तावेज जमा करने की आवश्यकता होती है।
बिजली मीटर लगाने के बाद आप किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ बिजली मीटर के साथ नहीं कर सकते हैं।
अगर किसी व्यक्ति के द्वारा बिना बिजली मीटर के ही बिजली का इस्तेमाल किया जा रहा है तो यह आपराधिक गतिविधियों में आता है और पकड़े जाने पर आपसे दंड वसूल किया जा सकता है अथवा आप को जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है।
बिजली का बिल ऑनलाइन कैसे जमा करे
FAQ:
नया बिजली का मीटर लगवाने में कौन से दस्तावेज लगेंगे ?
आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो
नया बिजली मीटर लगवाने में कितना पैसा खर्च होगा ?
अलग अलग राज्य में मीटर की कीमत अलग-अलग होती है।
नया बिजली मीटर आवेदन पत्र जमा करने के बाद कितने दिनों में लग जाता है?
तकरीबन 8 से 10 दिनों के अंदर।
बिजली मीटर आवेदन पत्र कौन से पन्ने पर लिखना चाहिए?
सादे पन्ने पर