JVVNL Bill Payment कैसे करे



जेवीवीएनएल बिल भुगतान: राजस्थान राज्य में बिजली पहुँचाने के लिए कई विद्युत वितरण कंपनिया काम कर रही है, जिनमे से एक कंपनी जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JVVNL – Jaipur VidyutVitran Nigam Limited) भी है | JVVNL राजस्थान सरकार के अंतर्गत कार्य करने वाली एक सार्वजानिक क्षेत्र की कंपनी है | इसे वर्ष 2000 में स्थापित किया गया था | JVVNL अपने उपभोक्ताओं को Electricity Bill Payment के लिए JVVNL बिलडेस्क (Bill Desk) की सुविधा भी प्रदान करता है | इसके अतिरिक्त जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड अपने राज्य के 12  जिलों दौसा, जयपुर, अलवर, धौलपुर, भरतपुर, बारां, कोटा, बूंदी, सवाईमाधोपुर, झालावाड़, टौक और करौली आदि में बिजली वितरण की आपूर्ति के लिए सेवा प्रदान कर रही है |

JVVNL की आधिकारिक वेबसाइट राजस्थान राज्य के ऊर्जा विभाग से सीधे तौर पर जुड़ी हुई है, जिसका इस्तेमाल कर उपरोक्त जिलों का कोई भी नागरिक Electricity Bill का भुगतान बिजली वितरण कम्पनी द्वारा उपलब्ध कराये गए विभिन्न विकल्पों में से एक का इस्तेमाल कर सकता है | इन विकल्पों में एक विकल्प JVVNL Bill desk भी है जिसका उपयोग कर व्यक्ति अपने बिजली के बिल का भुगतान आसानी से कर सकता है | इस पोस्ट में आपको JVVNL Bill Payment – Bijlimitra Online Portal Login, JVVNL Complaint Number के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जा रही है |

JVVNL Bill desk Payment Facility 

JVVNL Bill Desk बिल के भुगतान की एक नई सेवा है जिसका उपयोग कर आप अधिकांश बिलो का भुगतान एक ही स्थान से कर सकते है | इलेक्ट्रॉनिक रूप से JVVNL Bill Deskआपके अनेक प्रकार के बिलो जैसे टेलीफ़ोन बिल, बिजली बिल, मोबाइल फोन बिल,  क्रेडिट कार्ड बिल, ISP शुल्क आदि को आपकी स्क्रीन के ऊपर दिखा देता है | इसमें बिल के भुगतान का विकल्प भी दिया होता है जिसका इस्तेमाल कर आप दिए गए बिलो में से किसी भी बिल का भुगतान आसानी से कर सकते है | यह Bill Payment का सुरक्षित मार्ग (Secure Gateway) है, जिसका उपयोग कर कोई भी व्यक्ति सरलता से ऑनलाइन बिल का भुगतान कर सकता है |

बिजली का नया कनेक्शन कैसे ले?

पोर्टल का नामJaipur Discom
के द्वारा शुरू किया गयाराजस्थान सरकार
संबंधित विभागराजस्थान सरकार का ऊर्जा विभाग
लाभार्थी12 जिलों (Dausha, Jaipur, Alwar, Dholpur, Bharatpur, Baran, Kota, Bundi, SawaiMadhopur, Jhalawar, Tonk, Karauli)के निवासी
पोर्टल का उद्देश्यराजस्थान के निवासियों को बिजली बिल भुगतान की सुविधा प्रदान करना
डिजाइन, विकसित और अनुरक्षित का कार्यजयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेडद्वारा
आधिकारिक वेबसाइटwww.billdesk.com/

बिजली का बिल ऑनलाइन कैसे जमा करे

JVVNL Online Bill Payment

यदि आप Jaipur Vidyut Vitran Nigam Limited की आधिकारिक वेबसाइट का उपयोग कर JVVNL Bill Desk के माध्यम से JVVNL Electricity Bill का भुगतान करना चाहते है तो नीचे दिए गए उपायों का पालन करे:-

  • सबसे पहले आपको जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट https://energy.rajasthan.gov.in/jvvnl# को खोलना होगा |
  • आपके सामने HOME PAGE खुल कर आ जायेगा |
  • इस होम पेज पर आपको Scroll कर Energy Bill Payment वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने Energy Bill Payments का नया पेज खुल कर आ जायेगा | यहाँ पर आपको बिल के भुगतान के लिए अनेक विकल्प दिखाई देंगे |
  • इसमें आपको Bill Payment Through Bill Desk के विकल्प का चुनाव कर उस लिंक पर क्लिक करे |
  • लिंक पर क्लिक करते ही आप JVVNL Bill Desk के पेज पर पहुंच जायेंगे | 
  • Bill Type में Bill Payment Or FNB Payment में से अपनी सुविधानुसार किसी एक विकल्प का चुनाव कर क्लिक करे ।
  • इसके बाद आपको अपने K. Number तथा Email ID को भरना होगा | यदि आपको K. Number याद नहीं है तो आप JVVNL Electricity Bill में देख सकते है |
  • इसके बाद Submit Button पर क्लिक कर दे |
  • JVVNL Bill Desk द्वारा आपको उपलब्ध कराई गई Email ID का प्रयोग Electricity Bill Payment Receipt को भेजने के लिए किया जाता है |
  • Submit Button पर क्लिक करते ही आप नए पेज में पहुंच जायेंगे जहाँ पर आपको JVVNL Electricity Bill Payment की राशि और भुगतान का ऑप्शन भी दिखाई देगा
  • अपनी इच्छानुसार Payment के विकल्प का प्रयोग कर आप JVVNL Online Bill Payment का भुगतान सफलतापूर्वक कर सकते है |

JVVNL Complaint & Toll Free Helpline Number

  • 1800-180-6507 (Toll Free)
  • 1800-180-6127 (Toll Free)

JVVNL  SMS Services

Name of ServiceSMS Text FormatNumber
To register your mobile No.JVVNL<space>REGMOB<space>xxxx7065051222
To Get Billing DetailsJVVNL<space>KNO<space>xxxx7065051222
To Get Last Payment DetailsJVVNL<space>LPAY<space>xxxx7065051222
To Know the Registered Mobile Number in RecordJVVNL<space>MOB<space>xxxx7065051222

Helpline Number – Enter 12 Digit K-No. after SMS Code and Sent 7065051222

यहां आपको बिजली के बिल जमा करने (JVVNL Bill Payment) के विषय में जानकारी दी गई है | आपको यह लेख पढ़ना पसंद आया तो कृपया इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ आगे साझा करें |

Leave a Comment