Bank Me Online Khata Kaise Khole: बैंक में खाता होना आज कल सभी के लिए बहुत जरूरी हो गया है | बैंक में खाता होने से आपको कई फायदे भी मिलते है | इससे आप किसी भी तरह का ऑनलाइन भुगतान कर सकते है | यदि आप कहीं जॉब (Job) करते है, तो वहाँ भी आपको अपना बैंक खाता (Bank Account) लगाना पड़ता है, जिससे आपकी सैलरी (Salary) नगद (Cash) न मिलकर सीधा आपके बैंक खाते में ही डाल दी जाती है | जिसे आप अपने एटीएम (ATM) कार्ड़ की सहायता से कभी भी निकाल सकते है या फिर किसी तरह का ऑनलाइन भुगतान (Online Payment) भी कर सकते है |
बैंक खाते तीन तरह के होते है एक चालू खाता (Current Account) और दूसरा बचत खाता ( Saving Account) तथा तीसरा क्रेडिट अकाउंट (Credit Account) | यदि आप भी बैंक में खाता खुलवाना चाहते है तो यहाँ पर Bank Me Account Kaise Khole in Hindi, क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए, फॉर्म कैसे भरे, प्रक्रिया (Process) क्या है, इसके बारे में जानकारी प्रदान की जा रही है |
प्राइवेट बैंक में जॉब कैसे पाए
बैंक अकाउंट क्या है ?
Bank Account in Hindi: बैंक खाते या अकाउंट एक तरह का वित्तीय खाता है, जिसके द्वारा ग्राहक और बैंक के बीच के सारे लेन देन की जानकारी इसमें दर्ज होती रहती है | ग्राहक के आवेदन पर बैंक द्वारा अकाउंट या खाता खोला जाता है, जिसके लिए ग्राहक से केवाईसी से जुड़े सारे डॉक्यूमेंट मांगे जाते है |
बैंक खाते के माध्यम से ही सारी वित्तीय योजनाओं (Finance Schemes) का लाभ प्राप्त किया जा सकता है, बैंक खाता न होने पर आप किसी भी प्रकार से डिजिटल पेमेंट सिस्टम में प्रतिभाग नहीं कर सकते है जैसे पेटीएम, गूगल पे व फ़ोन पे आदि ऐप से ऑनलाइन वित्तीय लेन देन करना शामिल है | बैंक द्वारा विभिन्न प्रकार के अकाउंट ग्राहक की जरुरत के अनुसार खोले जाते है, जिसके जानकारी नीचे दी गयी है |
बैंक में खाते के प्रकार (Types of Account in Bank)
बैंक में खाते मुख्यतः तीन प्रकार के होते है, पहला चालू खाता (Chalu Khata) और दूसरा बचत खाता, तीसरा ऋण खाता यदि आप व्यापर करते है और आपको रोज़ अधिक पैसो का लेन-देन करना पड़ता है तो आपको चालू खाता खुलवाना चाहिए और यदि आप अपने निजी कार्य के लिए खाता खुलवाना (Account Opening) चाहते है तो आप सेविंग अकाउंट खुलवा सकते है | सभी प्रकार के अकाउंट की जानकारी कुछ इस प्रकार है:-
1. बचत खाता (Saving Account)
बचत खाता किसी भी व्यक्ति के द्वारा निजी कार्यो के लिए जमा की गयी राशि को बैंक में सुरक्षित रखने के काम में आता है | बचत खाता ऐसा खाता है जिसमे खाता धारक (Account Holder) द्वारा जमा किये गए धन (Money) पर उसे बैंक द्वारा निर्धारित ब्याज (Interest) भी प्राप्त होता है जो कि 2% से 6% तक का हो सकता है |
प्राइवेट बैंक में जॉब कैसे पाए
2. चालू खाता (Current Account)
चालू खाता खासकर व्यापारियों (Businessman) द्वारा उपयोग में लाया जाता है | वह व्यक्ति जो किसी तरह का कोई भी व्यापार करते है, या उन्हें रोज़ हज़ारो लाखो का लेन – देन करना हो तब उस व्यक्ति को चालू खाता की आवश्यकता पडती है, क्योकि चालू खाते में बचत खाते की तुलना में लेन-देन की कोई लिमिट नहीं होती है | इस तरह के खाते में खाताधारक को किसी भी तरह का ब्याज नहीं मिलता है |
चालू खाते से सम्बंधित अन्य जानकारी (Current Account Related Other Information)
चालू खाते में खाताधारक (Account Holder) के लिए एक सीमा निर्धारित होती है जिसमे उसे एक निर्धारित राशि अपने खाते में हमेशा रखनी होती है | निर्धारित राशि बचत खाते की तुलना में बहुत अधिक होती है | सभी बैंको की अपनी निर्धारित सीमा होती है | जिसके अनुसार उतना धन आपको अपने खाते में हर वक़्त रखना होता है | निर्धारित सीमा से कम धन होने पर बैंक आपसे पेनल्टी (Penalty) के तौर आपके खाते से निर्धारित धन की कटौती भी करती है | इस तरह के खाते व्यापरिक उद्देश्य से खोले जाते है इसलिए उन्हें बैंक की तरफ से किसी भी तरह का ब्याज नहीं मिलता है |
सरकारी बैंक और प्राइवेट बैंक की सूची
3. ऋण खाता (Credit Account)
यह खाता ऋण खाता होता है, जिसपर खाता धारक (Account Holder) से ब्याज लिया जाता है, इस अकाउंट को खुलवाने के लिए सिक्यूरिटी (Security) के तौर पर कुछ दस्तावेज (Documents) देने होते है | इस अकाउंट को खोलते समय इसकी एक सीमा (Limit) निर्धारित कर दी जाती है, उस निर्धारित सीमा के अंतर्गत आप जब चाहे लोन प्राप्त कर सकते है | यह अकाउंट कोई भी व्यापारी, किसान या फिर अन्य कोई ऋण प्राप्त करने के लिए खुलवा सकता है |
बैंक में खाता कैसे खुलवाए (How to Open An Account in a Bank)
Bank Account Open Karne Ke Liye आप निम्न चरणों का पालन करे :-
- बैंक के अधिकारी से मिलें और बचत खाता खोलने का फॉर्म मांगें |
- यह फॉर्म बिलकुल नि:शुल्क (Free of Cost) होता है |
- फॉर्म लेने के बाद आप निजी जानकारी और अन्य जरूरी जानकारी सेविंग अकाउंट ओपनिंग फॉर्म में भरे |
- फॉर्म को भरने के लिए नीले पेन (Blue Pen) या काले पेन (Black Pen) का इस्तेमाल करे |
- फॉर्म में मांगी गयी जानकारी जैसे – अपना नाम, पिता का नाम, पता, स्थाई पता, जन्म की तारीख, मोबाइल नंबर, नामांकित व्यक्ति का नाम (Nominee), खाते का प्रकार (Type of Account) आदि की जानकारी भरे |
- फॉर्म भरने के बाद आप अपने हस्ताक्षर (Signature) 3 से 4 बार दिए गए फॉर्म में करने होते है |
- इसके बाद फॉर्म में फोटो को चिपकाये तथा फॉर्म के साथ मांगे गए उन सभी जरूरी दस्तावेजों जैसे पहचान का प्रमाण, पते का प्रमाण, पासपोर्ट आकार का फोटोग्राफ को अटैच कर दे |
- लगाए गए प्रत्येक दस्तावेज में अपने हस्ताक्षर करे |
- इसके बाद अपने फॉर्म को बैंक कर्मचारी से चेक करवा कर जमा कर दें |
- यदि आप एटीएम (ATM) और चेक बुक (Check Book) भी चाहते है तो उसे भी फॉर्म में टिक कर दें |
- इस तरह से आपका बैंक खाता खुल जायेगा |
- अकाउंट खुलने के 24 घंटे बाद आप पासबुक ले सकते है |
बैंक खाता खोलने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
बैंक में खाता खोलने के लिए कुछ दस्तावेजों का जरुरत होती है जोकि इस प्रकार है :-
- तीन पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
- आधार कार्ड (Aadhaar Card)
- ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
- वोटर आई-डी कार्ड (Voter ID Card)
- बिजली बिल (Electricity Bill)
- टेलीफोन बिल (Telephone Bill)
बैंक में ऑनलाइन अकाउंट खोलने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट (सूची)
Bank Name | Account Opening Form (Official URLs) |
HDFC Bank | https://www.hdfcbank.com/personal/save/accounts/savings-accounts |
Axis Bank | https://www.axisbank.com/retail/accounts/savings-account |
BOB Bank | https://www.bankofbaroda.in/personal-banking/accounts/saving-accounts |
SBI Bank | https://sbi.co.in/web/personal-banking/accounts/saving-account/savings-bank-account |
UBI Bank | https://www.unionbankofindia.co.in/english/saving-account.aspx |
ICICI Bank | https://www.icicibank.com/personal-banking/accounts/savings-account/insta-save-account |
Yes Bank | https://www.yesbank.in/personal-banking/yes-individual/savings-account/digital-savings-account |
Indus Ind Bank | https://www.indusind.com/in/en/personal/accounts/saving-account.html |
BOM Bank | https://bankofmaharashtra.in/savings-account |
IDFC Bank | https://www.idfcfirstbank.com/content/idfcsecure/en/open-savings-account-online.html |
Bandhan Bank | https://bandhanbank.com/personal/savings-accounts |
Federal Bank | https://www.federalbank.co.in/savings-accounts |
Kotak Bank | https://www.kotak.com/en/personal-banking/accounts/savings-account.html |
RBL Bank | https://www.rblbank.com/category/savings-accounts |
IDBI Bank | https://www.idbibank.in/super-saving-account.aspx |
Bank of India | https://www.bankofindia.co.in/Details/accountform |
Indian Bank | https://apps.indianbank.in/onlinesb_new/ |
Canara Bank | https://canarabank.com/User_page.aspx?menulevel=1&menuid=1&CatID=1 |
Post Office Bank | https://www.ippbonline.com/web/ippb/saving-account |
PNB Bank | https://www.pnbindia.in/saving.html |
Karnataka Bank | https://karnatakabank.com/personal/savings-account/kbl-xpress-sb-account |
यहाँ आपको बैंक में खाता कैसे खोले इसके बारे में बताया गया है | यदि इस जानकारी से संतुष्ट है, या फिर इससे संबंधित अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो कमेंट करके अपना सुझाव दे सकते है, आपकी प्रतिक्रिया का जल्द ही उत्तर दिया जायेगा | अधिक जानकारी के लिए hindiraj.com पोर्टल पर विजिट करते रहे |
Disclaimer: यह जानकारी सामान्य रूप (General Guide) में उपलब्ध करायी गयी है व किसी भी बैंक में अकाउंट खोलने के लिए इससे अलग प्रक्रिया भी हो सकती है | कृपया किसी भी बैंक में खाता खुलवाने से पहले उसके नियम व शर्ते सही से प्राप्त कर ले |
FAQ
वैसे बैंक 48 घंटे के अंदर आपका अकाउंट बना देता है, बाकी समय का लगना बैंक की कार्यप्रणाली पर निर्भर करता है |
कम से कम आपको 1000 रूपये खाता खोलने के लिए चाहिए होगा |
भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India)
बैंक शाखा का सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति ब्रांच मैनेजर (शाखा प्रबंधक) होता है ।