प्राइवेट बैंक में जॉब कैसे पाए



एक बेहतर जीवन जीने के लिए जरूरी है पैसा और पैसे होने के लिए जरूरी है बेहतर रोजगार। यदि हमारे पास बेहतर रोज़गार है तो हम अपने खुद के और अपने परिवार के सपनों को पूरा कर सकते हैं। इस समय सभी युवाओं की यही समस्या है, कि वह एक बेहतर रोज़गार प्राप्त करें। वैसे सरकारी नौकरी प्राप्त करना हर युवा की इच्छा है परन्तु सरकारी नौकरी प्राप्त करना काफी मुश्किल भी है। क्यूंकि किसी भी क्षेत्र में एक सीट के लिए काफी बड़ी संख्या में युवा आपस में लड़ रहें है। इसलिए अब युवाओं का ध्यान प्राइवेट नौकरियों की ओर ही आकर्षित हो रहा है।

वैसे तो प्राइवेट नौकरी भी हर क्षेत्र में है परन्तु ज़्यादा तर सभी युवा बैंक (HDFC ICICI BANK AXIS BANK) के क्षेत्र में प्रवेश करना चाहते है। इस कारण लगभग रोज़ गूगल पर सर्च किया जाता है Private Bank Me Job कैसे पाए। तो आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको से जुड़ी जानकारी देने वाले है। तो फिर बिना समय व्यर्थ किए आगे बढ़ते हुए प्राइवेट बैंक में जॉब कैसे पाए (How can I get a job in private banks in Hindi) के बारे में जानते है।

बैंक में नौकरी के लिए क्या करें ?

Private Bank Me Job Kaise Paye

बैंक में नौकरी प्रोफेसनल प्राइवेट जॉब मानी जाती है। जिसमें एक निश्चित सीमातक ही काम करना पड़ता है। जिससे अन्य प्राइवेट सेक्टर की तुलना में किसी भी कार्य का व्यक्ति को बोझ नहीं दिया जाता है, जो काम पहले से तय किया जाता है वहीं कर्मचारी से कराया जाता है। इस समय हर व्यक्ति प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई बैंक. एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक में जॉब करना चाहते हैं। जिसके लिए वह काफी मेहनत कर रहें है। तो आज हम ऐसे ही इच्छुक व्यक्तियों की सहायता करने के लिए प्राइवेट बैंक में जॉब कैसे पा सकते है के बारे में बतायेगे। तो चलिए आगे बढ़ते है।

Private Bank Job के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए

चाहे योजना का लाभ लेना हो या शिक्षा से जुड़ा क्षेत्र हो पात्रता को पूरा करना होता है। तो हमें आगे चलते हुए किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ता। ऐसे ही प्राइवेट बैंक में जॉब के लिए आप सभी को पात्रता को पूरा करें। हमने आपको बताया है कि Private Bank में नौकरी के लिए इच्छुक उम्मीदवार की योग्यता क्या होनी चाहिए। तो इससे जुड़े जानकारी कुछ इस प्रकार है:-

  • यदि आप प्राइवेट बैंक जैसे HDFC,ICICI BANK,Axis Bank में नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं। तो आपकी न्यूनतम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन होनी चाहिए
  • Private Bank Me Job प्राप्त करने के लिए आयु 18 से लेकर 30 वर्ष होनी चाहिए। 
  • इसके साथ ही अगर कोई व्यक्ति लोअर क्लास के लिए अप्लाई करना चाहते हैं। तो उसके लिए आपको इंटरमीडिएट की डिग्री किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज/स्कूल से पास करनी होगी।
  • अगर आपके पास 12वीं के साथ-साथ किसी कंप्यूटर सर्टिफिकेट जैसे Data Entry Operator की नियुक्ति के लिए योग्य सर्टिफिकेट है। तो आपको बैंक में एक डाटा ऑपरेटर के तौर पर भी नौकरी मिल सकती है।

बैंक कैशियर (Bank Cashier) कैसे बने

प्राइवेट बैंक में नौकरी के लिए कैसे आवेदन करे?

देश के सभी इच्छुक उम्मीदवार किसी भी प्राइवेट बैंक में नौकरी प्राप्त करने के लिए naukri.com वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आप किसी भी  प्राइवेट बैंक के लिए अप्लाई कर सकते हैं। उसकी प्रक्रिया की जानकारी हमें आपको नीचे दी है। जो कि कुछ इस प्रकार है:-

  • सर्वप्रथम आपको अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर ओपन करना होगा और गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से naukri.com ऐप को डाउनलोड करना होगा। 
  • जब आप ऐप को डाउनलोड कर लेंगे तब आपकी स्क्रीन पर एक पेज प्रदर्शित हो जाएगा।  जिसमें आपको मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी से रजिस्टर्ड करना होगा। 
  • जिसके  बाद आपके सामने बहुत सारे Private Sector के जॉब Show हो जायेगे आप नीचे Scroll करते जाएंगे तो आपको प्राइवेट बैंक की  Bank Manager,Bank Staff,Clerk आदि की बहुत सारी नौकरियां दिखेगी।
  • फिर जो भी नौकरी आप अपनी योग्यता अनुसार पाना चाहते हैं उस पर क्लिक कर दें।
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर Direction को भलीभांति पढ़ना होगा तथा नीचे दाएं तरफ Apply के विकल्प पर क्लिक कर कर देना होगा।
  • क्लिक करते ही आपसे आपका नाम पता डाक्यूमेंट्स आदि मांगा जाएगा। जिससे आप ठीक प्रकार से भर देंगे।
  • उसके बाद आपको सब कुछ सही सही भरने के बाद नीचे Applied के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा। 
  • अब आपका आवेदन उस बैंक के पास पहुंच जाएगा तथा आपको इंटरव्यू के लिए एक डेट आपके मोबाइल के नंबर पर भेज दी जाएगी।
  • इस तरह आप जॉब के लिए आवेदन कर सकते है।

प्राइवेट बैंक क्या होते है? (Private bank kya hai)

प्राइवेट बैंक Commercial Bank होते हैं। इन्हें निजी बैंक भी कहा जाता है। यह सरकारी बैंकों की तरह ही ग्राहकों को विभिन्न प्रकार की सेवाएं प्रदान करते हैं। इन्हें Private Bank इसलिए कहा जाता है क्योंकि इन बैंकों के अधिकांश Share (50% से अधिक) Private Personal के पास होते हैं।  लेकिन हम आपको बता दे की देश में कोई भी बैंक ऐसा नही होगा जो पूरी तरह से स्वतंत्र हो। यानी हर बैंक को फिर चाहे वह सरकारी हो या प्राइवेट, उस बैंक पर भारत सरकार द्वारा गठित किए गए भारतीय रिज़र्व बैंक के अंतर्गत कार्य करना होता है और उसकी बनाई नीतियों का अच्छे से पालन करना होता है।

सरकारी बैंक और प्राइवेट बैंक की सूची

प्राइवेट बैंक में सैलरी कितनी होती है?

यदि बात की जाए प्राइवेट बैंक में कर्मचारी को मिलने वाले वेतन की तो हर पद के आधार पर वेतन तय होता है। एक बैंक मैनेजर की सैलरी लगभग 50000 होती है अगर बैंक मैनेजर को एक्सपीरियंस है। तो सैलरी में बढ़ोतरी होती रहती है। अगर हम बात करें बैंक क्लर्क की तो इनकी सैलरी 30000 से लेकर 40000 के बीच होता है। इतना ही नहीं बल्कि प्राइवेट HDFC, ICICI Bank, Axis Bank में काम करने वाले कर्मचारियों को अनेक सुविधाएं भी प्रदान की जाती है।

प्राइवेट बैंक में उपलब्ध नौकरी

भारत देश के प्राइवेट बैंकों में निम्नलिखित नौकरी प्रदान की जाती है। जो कि कुछ इस प्रकार है:-

  • बैंक मैनेजर
  • असिस्टेंट मैनेजर
  • आईटी डिपार्टमेंट
  • टेक्निकल डिपार्टमेंट
  • इलेक्ट्रॉनिक्स डिपार्टमेंट
  • सॉफ्टवेर टेक्नोलॉजी
  • हार्डवेयर इंजिनियर
  • कंप्यूटर इंजिनियर
  • सिस्टम मैनेजर
  • रिलेशनशिप मैनेजर
  • सिक्यूरिटी मैनेजर
  • सीए
  • सीएस
  • पॉलिसी मेकर
  • मार्केटिंग हेड
  • अकाउंटेंट
  • ह्यूमन रिसोर्स
  • क्लर्क
  • कानूनी अधिकारी
  • कस्टमर केयर अधिकारी
  • बिज़नेस डेवलपमेंट अधिकारी
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर
  • सिक्योरिटी गार्ड
  • पियोन

प्राइवेट बैंक में नौकरी करने के फायदे 

महंगाई के बढ़ते हुए इस दौर में हर युवा चाहते है कि वह एक बेहतर नौकरी प्राप्त करें अच्छा जीवन व्यतीत कर सकें। इस समय बैंक का क्षेत्र में काफी बेहतरीन है क्योंकि बैंक में ज्यादा कार्य भी नहीं होता है और ना ही ज्यादा भाग दौढ और वेतन भी काफी अच्छा मिलता है। हलाकि इस समय बैंक में जाने वाले युवाओं की संख्या फिर भी कम है परन्तु आने वाले समय यह संख्या अधिक बढ़ने की उम्मीद है। हमारे भारत देश में लगभग 32 बैंकों की 120000 शाखाएं हैं जिनमें से 22 बैंक प्राइवेट सेक्टर के है। जिनके लिए हर साल भर्तियां निकाली जाती रहती है। आने वाले समय में Private Bank Me Job युवाओं के लिए कैरियर के प्रति संभावनाएं बढ़ सकती हैं। जिससे युवाओं को काफी फायदा होगा।

बैंक पीओ (Bank PO) कैसे बने?

Leave a Comment