सीसीसी कंप्यूटर कोर्स क्या होता है



सीसीसी क्या है ?

CCC एक कम्प्युटर कोर्स होता है, जो नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (NIELIT) द्वारा चलाया जाता है, इस सीसीसी कोर्स को NIELIT CCC भी कहा जाता है, जो अभ्यर्थी CCC कंप्यूटर का यह कोर्स करता हैं, उसे यह कोर्स करने में तीन महीने का समय देना होता है, क्योंकि यह पूरा कोर्स तीन महीने में पूरा हो जाता है, जिसके बाद एक सीसीसी परीक्षा का आयोजन किया जाता है, जिसका परिणाम कुछ महीनों के अंतर्गत आ जाता है |

सीसीसी को कंप्यूटर अवधारणा पाठ्यक्रम कहा जाता है। जो अभ्यर्थी CCC Certificate प्राप्त कर लेते है, उन्हें यह सर्टिफिकेट सरकारी नौकरी मिलने में बहुत अधिक मदद करता है क्योंकि वर्तमान समय में अधिकतर सरकार नौकरी जैसे लेखपाल ऐसी  है, जहाँ पर CCC Certificate देखा जाता है | इसलिए यदि आप भी सीसीसी कंप्यूटर कोर्स के विषय में जानना चाहते हैं, तो यहाँ पर आपको सीसीसी कंप्यूटर कोर्स क्या होता है, सीसीसी का फुल फॉर्म, फ़ीस की जानकारी प्रदान की जा रही है |

कंप्यूटर एक्सपर्ट कैसे बने

सीसीसी कोर्स क्यों किया जाता है

CCC Course करने  वाले अभ्यर्थियों को पूरी तरह से Computer की Basic जानकारी  हो जाती है, जिससे  किसी भी Private और सरकारी नौकरी प्राप्त करने में आसानी हो जाती है क्योंकि, जो अभ्यर्थी इस कोर्स को करते हैं, उन्हें Business Paper को तैयार करने, Mail प्राप्त करने और भेजने, Presentation तैयार करने और Business Letter तैयार करने और इंटरनेट से जानकारी प्राप्त करने आदि के बारे में पूरा ज्ञान कराया जाता है, जिससे अभ्यर्थी किसी भी सरकारी और प्राइवेट नौकरी के लिए आवेदन कर सके |

सीसीसी का फुल फॉर्म क्या होता है ?

यह एक IT Literacy Programme है जिसके अंतर्गत सीसीसी कोर्स का अध्ययन कराया जाता है | CCC का फुल फॉर्म Course on Computer Concepts होता है |

राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT) व फुल फॉर्म

राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (नाइलिट – NIELT) की स्थापना डीओईएसीसी (DOEACC) सोसायटी के विस्थापना से हुई है जोकि इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के आधीन है | इसकी स्थापना सूचना, इलेक्ट्रॉनिकी एवं संचार प्रौद्योगिकी (आईईसीटी) व मानव संसाधन के विकास के लिए किया गया था | देश में दिल्ली, चंडीगढ़ से लेकर कही जगह पर NIELIT के अध्ययन केंद्र है व वहां विभिन्न प्रकार के कंप्यूटर कोर्स जिसमे ACC, BCC, CCC, CCC+, ECC शामिल है, सभी का उचित प्रकार से अध्ययन कराया जाता है | आप योग्यता अनुसार किसी भी कोर्स में प्रवेश लेकर अपना कोर्स या प्रोग्राम शुरू कर सकते है |

NIELIT का फुल फॉर्म ‘National Institute of Electronics and Information Technology‘ है और हिंदी में इसका फुल फॉर्म ‘राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान‘ है |

सीसीसी कोर्स से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी

शैक्षिक योग्‍यता किसी शैक्षिक योग्यता पर ध्यान नहीं दिया जाएगा
परीक्षा फीस 360/- रु. (340/- रु. परीक्षा फीस + 20/- प्रकिया प्रभार)
परीक्षा समय हर माह के प्रथम शनिवार को आयोजित होती है
परीक्षा स्‍थल नाइलिट द्वारा विशेष रूप से प्राधिकृत स्थानों द्वारा
कोर्स की अवधि 80 घंटे

सीसीसी (CCC) कोर्स का पाठ्यक्रम

  • कम्प्यूटर का परिचय (Introduction of Computer)
  • जीयूआई आधारित ऑपरेटिंग सिस्‍टम परिचय (GUI based Operation System)
  • शब्द संसाधन के तत्व |
  • स्प्रेडशीट (Spreadsheet)
  • कम्प्यूटर संचार एवं इंटरनेट (Computer Communication and Internet)
  • WWW तथा वेब ब्राउज़र (World Wide Web and Web Browser)
  • संचार एवं सहयोग |
  • छोटे प्रस्तुतीकरण का निर्माण |

सरकारी बैंक और प्राइवेट बैंक की सूची

सीसीसी (CCC) आवेदन का प्रोसेस

अभ्यर्थी सीसीसी (CCC) कोर्स दो प्रकार से कर सकते है, पहला किसी मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट के माध्यम से कर सकते है और दूसरा डायरेक्ट | इंस्टिट्यूट के माध्यम से करने वाले अभ्यर्थियों को कोर्स में प्रवेश लेना होता है और इसके साथ ही एग्जाम फॉर्म इत्यादि का कार्य इंस्टिट्यूट के द्वाराकिया जाता है, इसमें  अभ्यर्थियों को इंस्टिट्यूट में अधिक शुल्क जमा करना होता है, वहीं, यदि डायरेक्ट आवेदन करने वाले अभ्यर्थी  https://student.nielit.gov.in पर क्लिक करके डायरेक्ट आवेदन कर सकते है, इसके लिए इंस्टिट्यूट  द्वारा आपसे 590 रूपये जमा कराये जाएंगे | इसके बाद आपको ऑनलाइन ही परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र  प्रदान कर दिया जाएगा | यह परीक्षा अभ्यर्थियों को ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित कराई जाती है |

सीसीसी (CCC) में प्राप्त ग्रेड

यदि आप सीसीसी (CCC) की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर लेते है, तो आपको ग्रेड प्रदान किया जाता है, यह ग्रेड अंकों पर आधारित होता है, जिसकी सूची इस प्रकार से है-

अंक ग्रेड
50-54 D
55-64 C
65-74 B
75-84 A
>= 85 S

सीसीसी कंप्यूटर कोर्स करने के लिए फीस

सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों के सीसीसी करना आवश्यक है, क्योंकि सीसीसी का सर्टिफिकेट कई जगहों पर  माँगा जाता है | इसलिए यदि आप किसी भी इस्टीट्यूट से सीसीसी का कोर्स करते हैं तो इसके लिए 3 महीने में 3200 से 3500 रूपये तक जमा करने होते है | आप इन पैसों का भुगतान जरूरी नहीं है, कि एक ही बार में कर दें आप इन पैसों का भुगतान दो तीन बार में भी कर सकते होइ और आसानी से यह कोर्स पूरा कर सकते है |

O Level कोर्स क्या है ?

यहाँ पर हमने आपको सीसीसी (CCC) कंप्यूटर कोर्स के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो www.hindiraj.com पर विजिट करे | आप अपना प्रश्न हमे कमेंट बॉक्स के माध्यम से भी लिख सकते है अथवा आप सीसीसी के विषय में किसी अन्य प्रकार की जानकारी पाना चाहते है तो आप हमे कांटेक्ट फॉर्म के माध्यम से भी कांटेक्ट कर सकते है |

डीसीए (DCA) डिप्लोमा क्या है