वर्तमान समय में दिल्ली जैसे बड़े शहरों में एक साधारण व्यक्ति के लिए घर खरीदना कोई आम बात नहीं है, क्योंकि यहाँ बेहतर शिक्षा व्यवस्था और अन्य सभी प्रकार की सुविधाओं के देखते हुए लोगो की सँख्या लगातार बढ़ती जा रही है | जिसके कारण यहाँ मकान या फ्लैटो की कीमते लगातार बढ़ती जा रही है | ऐसे में एक सामान्य व्यक्ति के लिए घर खरीदना एक मात्र सपना बनकर ही रह जाता है |
दिल्ली सरकार नें ऐसी समस्याओं को देखते हुए डीडीए हाउसिंग स्कीम (DDA Housing Scheme) की शुरुआत की है | इस योजना के अंतर्गत मध्यम वर्गीय, सामान्य वर्ग, अनुसूचित जाति, जनजाति सभी वर्ग के जरूरतमंद नागरिक को किफायती आवास प्रदान करेगी | डीडीए हाउसिंग स्कीम क्या है, पंजीकरण, फ्लैटों घर कीमत और वेबसाइट के बारें में पूरी जानकारी विस्तार से दे रहे है |
डीडीए हाउसिंग स्कीम क्या है (What Is DDA Housing Scheme)
- नये वर्ष के शुभ अवसर पर दिल्ली विकास प्राधिकरण नें दिल्ली में रहनें वाले लोगो के लिए डीडीए हाउसिंग स्कीम की शुरुआत की है | इस योजना के माध्यम से दिल्ली सरकार राज्य के प्रत्येक जरूरतमंद नागरिक को बहुत ही किफायती दामों में आवास प्रदान करेगी। इस हाउसिंग स्कीम के अंतर्गत फ्लैटों का आवंटन ड्रा के माध्यम से किया जायेगा| इसके साथ ही इन फ्लैटों पर 5 लाख तक की छूट दी जायेगी | सबसे खास बात यह है, कि इस योजना में सिर्फ ऐसे लोगो को शामिल किया जायेगा, जिनके पास अपना स्वयं का आवास नहीं है|
- डीडीए हाउसिंग स्कीम के अंतर्गत 1350 फ्लैटों का आवंटन किया जायेगा, जिसमें से 254 एचआइजी (HIG), 757 एमआइजी (MIG), 52 एलआइजी (LIG) और 291 ईडब्ल्यूएस (EWS) फ्लैट हैं | यह फ्लैट द्वारका, मंगलापुरी, जसोला और वसंत कुंज में बनाए गए हैं | यह योजना में मुख्य रूप से निम्न आय वर्ग, मध्य आय वर्ग, उच्च आय वर्ग वाले परिवारों के लिए चलाई जा रही है | आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगो को नरेला में और निम्न आय वर्ग के लोगो को बसंत कुंज में फ्लैट दिए जाने की योजना बनाई गई है |
- इसके साथ ही इस योजना में विधवा महिलाओं को भी शामिल किया गया है, जिन्हें नरेला और रोहिणी में फ्लैट दिए जायेंगे| सबसे खास बात यह है, कि इस योजना को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत क्रेडिट लिंक सब्सिडी योजना से जोड़ा गया है, जिसका लाभ उपभोक्ता आसानी से ले सकते है| इसके साथ ही सिर्फ नए बने फ्लैटों में 5 लाख तक की छूट भी दी जायेगी |
डीडीए हाउसिंग स्कीम के तहत फ्लैटों की कीमत (Price of flats under DDA Housing Scheme)
द्वारका सेक्टर 19बी, पाकेट-3 | 2बीएचके/एमआइजी | 119.66 से 129.98 वर्ग मीटर | 1 करोड़ 14 लाख से 1 करोड़ 24 लाख |
द्वारका सेक्टर 16 बी बी, पॉकेट-2 | 2बीएचके/एमआइजी | 121.35 से 132.77 वर्ग मीटर | 1 करोड़ 16 लाख से 1 करोड़ 27 लाख |
वसंत कुंज बी- ब्लाक | 2बीएचके/एमआइजी | 78.01 से 93.61 वर्ग मीटर | 66 लाख से 85 लाख |
वसंत कुंज | 2बीएचके/एमआइजी | 110.86 से 115.15 वर्ग मीटर | 1 करोड़ 43 लाख से 1 करोड़ 72 लाख |
जसोला | 3बीएचके/एचआइजी | 162.41 से 177.26 वर्ग मीटर | 1 करोड़ 97 लाख से 2 करोड़ 14 लाख |
होम लोन स्कीम (Home Loan Scheme) क्या है
डीडीए हाउसिंग स्कीम का विवरण (DDA Housing Scheme Details)
योजना का नाम | डीडीए हाउसिंग स्कीम 2022 |
सम्बंधित विभाग | दिल्ली विकास प्राधिकरण |
लाभार्थी | दिल्ली के निवासी |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आवेदन की अंतिम तिथि | अभी घोषित नहीं |
आधिकारिक वेबसाइट | https://dda.org.in/housing.aspx |
प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट कैसे देखे
डीडीए हाउसिंग स्कीम हेतु पात्रता (Eligibility for DDA Housing Scheme)
- आवेदक एक भारतीय नागरिक और दिल्ली राज्य का निवासी होना आवश्यक है।
- आवेदनकर्ता की आयु 18 वर्ष होना आवश्यक है|
- आवेदनकर्ता के पास दिल्ली में 67 वर्ग मीटर से अधिक का फ्लैट या प्लॉट नहीं होना चाहिए |
- ईडब्ल्यूएस श्रेणी के फ्लैट्स के लिए आवेदन करनें वाले आवेदक की आय 3 लाख रुपये तथा उनके परिवार की आय 10 लाख से अधिक नही होनी चाहिए |
- इस योजना के अंतर्गत यदि पति और पत्नी दोनों फ्लैट के लिए आवेदन करते हैं, और लक्की ड्रा में दोनों का नाम आनें पर उनमें से किसी एक को ही फ्लैट दिया जायेगा |
डीडीए हाउसिंग स्कीम हेतु आवश्यक दस्तावेज (Documents for DDA Housing Scheme)
- आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)
- पेन कार्ड (Pan Card)
- मोबाइल नंबर (Mobile Number)
- आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
- निवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate)
- जाति प्रमाण पत्र (एससी/एसटी) (SC/ST Cast Certificate)
- पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
गोल्ड लोन (GOLD LOAN) क्या होता है
डीडीए हाउसिंग स्कीम हेतु ऑनलाइन आवेदन (Online application for DDA Housing Scheme)
- आपको सबसे पहले दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी की आधिकारिक वेबसाइट www.dda.org.in पर जाएँ।
- होम पेज आपको Online Application Form (ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म) पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको Go to Login & Registration पर क्लिक करना होगा|
- अब आपके सामनें एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको अपना पंजीकरण करनें हेतु अपना नाम, ईमेल,मोबाइल नंबर और एड्रेस लिखकर Generat Password पर क्लिक करना होगा|
- इसके पश्चात आपका UserID और Password आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दिया जायेगा।
- अब आपको अपनें User Name और Password से लॉग इन करना करें।
- लॉग-इन करने के बाद एक आवेदन फॉर्म आ जायेगा, यहाँ आपको सभी जानकारी दर्ज करनी होगी।
- इसके बाद सभी दस्तावेज और अपने हस्ताक्षर ऑनलाइन अपलोड करना होगा।
- आपको फॉर्म में एक घोषणा पत्र दिया जायेगा, जिसमे आपको टिक का निशान लगानें के बाद सबमिट पर क्लिक करे |
- आप पंजीकरण शुल्क नेट बैंकिंग एनईएफट /आरटीजीएस के माध्यम से जमा कर सकते है |
- शुल्क का भुगतान करनें के पश्चात आपको आवेदन नंबर मिल जायेगा | अब आप शुल्क भुगतान की स्लिप का प्रिंट आउट निकाल ले और सुरक्षित रख लें |
कृपया इस पेज के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने से पहले DDA की ऑफिसियल वेबसाइट से करंट स्कीम के बारे में जानकारी प्राप्त करे |
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान
यहाँ आपको DDA Housing Scheme के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई है | यदि इस जानकारी से संतुष्ट है, या फिर इससे समबन्धित अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो कमेंट करके अपना सुझाव दे सकते है, आपकी प्रतिक्रिया का जल्द ही उत्तर दिया जायेगा | अधिक जानकारी के लिए hindiraj.com पोर्टल पर विजिट करते रहे |