हमारे दैनिक जीवन में बहुत से काम ऐसे होते है, जो किसी न किसी ऑफिसियल प्रक्रिया से होकर गुजरते रहते है, और इस तरह की प्रक्रिया हमारे कुछ जरूरी दस्तावेज भी मांगे जाते है | इसी तरह पहचान पत्र के तौर पर या फिर इनकम के आकलन के लिए पैन कार्ड की आवश्यकता होती है | पैन कार्ड की आवश्यकता ज्यादातर हमें पड़ती रहती है, लेकिन इसे बनवाने की प्रक्रिया बहुत लम्बी नजर आती है, बहुत दिनों तक दफ्तरों के चक्कर भी काटने पड़ते थे |
इसके अलावा पैन कार्ड बनकर पहुंचने में 10-15 दिन लग जाते थे , लेकिन अब सरकार के नए नियमानुसार ऐसा नहीं होगा, अब आप पैन कार्ड, आधार कार्ड की मदद से केवल 10-15 मिनट में ही प्राप्त कर सकते है, क्योंकि अब सरकार द्वारा ई-पैन सर्विस की सुविधा जारी कर दी गई है, जिसके माध्यम से आप इतने कम समय में पैन कार्ड प्राप्त कर सकते है | यदि आप भी इस सुविधा का लाभ प्राप्त करना चाहते है और कम समय में ई-पैन कार्ड प्राप्त करना चाहते है तो यहाँ पर ई-पैन क्या है, e-PAN Service in Hindi – आधार से तत्काल ई-पैन कैसे आवेदन करे, इसके विषय में जानकारी दी जा रही है |
आधार कार्ड को पैन कार्ड (PAN CARD) से लिंक कैसे करें
ई-पैन ( e-PAN) सर्विस का क्या मतलब है
देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 28 मई 2020 को आधार का ब्योरा देकर तत्काल ऑनलाइन स्थायी खाता संख्या यानि की पैन (PAN) नंबर जारी करने की सेवा की शुरुआत की। इस वर्ष के 2020-21 बजट में आधार में दी गई जानकारी के मुताबिक तत्काल ऑनलाइन पैन कार्ड जारी करने की प्रणाली आरम्भ करने का प्रस्ताव कर दिया गया था। इसमें विस्तृत आवेदन फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं होती है। इसका मुख्य लक्ष्य पैन आवंटन की प्रक्रिया का लम्बा प्रोसेस कम करके इस सुविधा को सुगम बनाना है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड यानि की सीबीडीटी (CBDT) ने बयान में जानकारी दी कि वित्त मंत्री ने 28 मई 2020 को (बृहस्पतिवार) को इसे औपचारिक तौर पर आरम्भ कर दिया है |
फैमिली पेंशन स्कीम (FAMILY PENSION SCHEME) क्या है
ई-पैन प्राप्त करने के नियम
सीबीडीटी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, यह सुविधा केवल उन पैन आवेदकों को दी जायेगी जिनके पास वैध आधार नंबर (Valid Aadhar Number) है और जिनका मोबाइल नंबर आधार के साथ लिंक है। आवंटन की प्रक्रिया अन्य किसी डॉक्यूमेंट के बिना होगी और आवेदको को इलेक्ट्रानिक पैन नि:शुल्क जारी ही किया जाएगा। जांच के आधार पर तत्काल पैन आवंटन के ‘बीटा संस्करण का आरम्भ 12 फरवरी, 2020 को आयकर विभाग (Income Tax) की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर की गई थी। जिसके बाद से 25 मई, 2020 तक 6,77,680 पैन जारी भी किए जा चुके है।
सीबीडीटी ने बताया कि 25 मई, 2020 तक करदाताओं को 50.52 करोड़ पैन जारी किए जा चुके हैं। जिनमें से 49.39 करोड़ व्यक्तिगत लोगों को जारी किए गए हैं, जिसमें से 32.17 करोड़ आधार से जुड़े हैं। अब आधार को पैन से लिंक करने की अंतिम तिथि 30 जून, 2020 रखी गई है।
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना क्या है ?
आधार से तत्काल ई-पैन कैसे आवेदन करे
- पैन नंबर प्राप्त करने के लिए आवेदक को सर्वप्रथम आयकर विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर जाना होगा |
- अब अपना वैध आधार नंबर में उपलब्ध जानकारी को भरना होगा।
- अब आधार में लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे भरना होगा।
- यह प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात एक 15 अंकों का स्वीकृति नंबर प्राप्त होगा। अब आवेदक को आधार नंबर की जानकारी डालकर अपने आवेदन की स्थिति प्राप्त कर सकेगा।
- अब सफलतापूर्वक पैन आवंटन के पश्चात् वह ई-पैन आसानी से डाउनलोड कर पायेगा।
- अब आपका ई-पैन कार्ड आपको ई-मेल के जरिये प्राप्त हो जाएगा।
- इसके बाद आप प्रिंट ले सकते है |
आधार कार्ड ऑपरेटर (AADHAR CARD OPERATOR) कैसे बने
यहाँ पर आपको आधार से तत्काल ई-पैन के आवेदन के विषय में जानकारी प्रदान की गई | यदि आप इस जानकारी से संतुष्ट है, या फिर इससे समबन्धित अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो कमेंट के माध्यम से अपना सुझाव दे सकते है, आपकी प्रतिक्रिया का जल्द ही उत्तर दिया जायेगा | अधिक जानकारी के लिए hindiraj.com पोर्टल पर विजिट करते रहे|