TGT Teacher: बहुत सारे छात्र एक टीचर बनना चाहते हैं और देश के भविष्य को सुधारना चाहते हैं। लेकिन टीचर बनने से पहले हमें कुछ ट्रेनिंग और कोर्सेज़ को करना पड़ता है जिसके बारे में जानकारी ना होने के कारणवश कई छात्रों को अपने टीचर बनने के इस सपने से मुँह मोड़ना पड़ता है, जिससे उसके सपने नहीं पुरे हो पाते।
इसी समस्या के निवारण के लिए इस लेख के माध्यम से आपको हम TGT ट्रेनिंग के बारे में जानकारी देंगे जिससे आप आसानी से फैसला कर पाएंगे कि आपको टीजीटी (TGT) को करना चाहिए या नहीं। इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक ध्यानपूर्वक आवश्य पढ़ें ताकि टीजीटी (TGT) के बारे में सारी जानकारी आपको मिल सके।
टीजीटी (TGT) क्या है
आम तौर पर लोग मान लेते हैं कि टीजीटी (TGT) कोई कोर्स है। परन्तु आपकी जानकारी के लिए बता दें कि TGT कोई कोर्स नहीं है बल्कि यह एक टाइटल है जोकि Education में ट्रेनिंग पूरी करने वाले व्यक्ति को दिया जाता है। यानिकि TGT एक ग्रदुएटेड व्यक्ति होता है जिसने Education में ट्रेनिंग प्राप्त करली होती है।
यहां आपको यह भी बता दें कि अगर आपकी ग्रेजुएशन पूरी हो गई है और आपका B.Ed कोर्स भी पूरा हो चूका है तो आप पहले से ही एक टीजीटी (TGT) हैं इसके बाद आपको TGT करने की कोई भी जरूरत नहीं है। टीजीटी (TGT) में कई प्रकार के विषयों के बारे में पढ़ाया जाता है जिंनमे English, Mathematics, Science, History और Economics भी शामिल हैं।
अध्यापक बनने के लिए टीजीटी (TGT) ट्रेनिंग करने की आवश्यकता होती है जिसके पश्चात व्यक्ति टीचर बन सकता है। लेकिन TGT के बाद उच्च विद्यालय तक ही अध्यापक बना जा सकता है। इसके बाद के अध्यापक बनने के लिए PGT को पूरा करना होता है।
टीजीटी (TGT) का फूल फॉर्म
टीजीटी (TGT) की जानकारी के साथ साथ आपको इसके फुल फॉर्म के बारे में भी जान लेना चाहिए। असल में TGT का फूल फॉर्म “Trained Graduate Teacher” है और हिंदी में इसे प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक कहा जाता है। टीजीटी (TGT) पूरी करने के बाद व्यक्ति एक सरकारी अध्यापक बनने के सक्षम हो जाता है।
टीजीटी (TGT) के लिए योग्यता
- आपकी आयु न्यूनतम 21 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि इसके लिए कोई भी ऊपरी आयु सीमा तय नहीं की गई है।
- उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।
- उम्मीदवार का CTE, NET या राज्य की TET परीक्षा क्लियर की हुई होनी चाहिए।
- उम्मीदवार को हिंदी और अंग्रेज़ी भाषा में प्रवीणता हासिल होनी चाहिए।
- ग्रेजुएशन डिग्री में संबंधित विषय में आपको कम से कम 50 प्रतीषत अंक प्राप्त होने चाहिए।
- ग्रेजुएशन में कम से कम 2 वर्षों के लिए आपके पास संबंधित विषय होना चाहिए।
- IT से संबंध रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाती है।
टीजीटी (TGT) कैसे बनें
- TGT बनने के लिए सबसे पहले आपको अच्छे अंकों से 12वीं कक्षा पास करनी होगी।
- इसके बाद जिस विषय में आप रूचि रखते हैं उसमें ग्रेजुएशन करनी होगी। यानिकि अगर आप गणित विषय पढ़ना चाहते हैं तो गणित में आपको ग्रेजुएशन पूरी करनी होगी।
- ग्रेजुएशन के बाद आपको बीएड कोर्स करना है जोकि 2 वर्षों का कोर्स होता है। इसमें शिक्षण से संबधित आपको जानकारी दी जाती है।
- बीएड के बाद आप TGT के लिए योग्य हो जाते हैं। इसके बाद आप राज्य सरकार द्वारा जारी की गई TGT अध्यापकों की भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदन के बाद आपकी लिखती परीक्षा होती है जिसमें आपको अच्छे अंक प्राप्त करने होते हैं।
- इसके बाद आपका इंटरव्यू लिया जाता है और बढ़िया इंटरव्यू देने के उपरांत आपको चयनित किया जाता है।
- अब आप TGT अध्यापक के रूप में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
टीजीटी (TGT) के लिए फीस
टीजीटी (TGT) की परीक्षा के लिए हमें कुछ फीस देनी पड़ती है जिसे हम ऑनलाइन माध्यम से क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और वॉलेट के द्वारा भुगतान कर सकते हैं। इस फीस में कुछ विशेष वर्गों को छोट भी दी जाती है। TGT के लिए फीस कुछ इस प्रकार है:-
वर्ग | आवेदन फीस | ऑनलाइन प्रोसेसिंग फीस | कुल एप्लिकेशन फीस |
जनरल (General) | 700 | 50 | 750 |
ई.डब्ल्यू.एस (EWS) | 400 | 50 | 450 |
ओ.बी.सी (OBC) | 700 | 50 | 750 |
एस.सी (SC) | 400 | 50 | 450 |
एस.टी (ST) | 200 | 50 | 250 |
टीजीटी (TGT) का वेतन कितना होता है ?
TGT Salary: टीजीटी (TGT) के बाद आप उच्च विद्यालय में नौकरी करके अच्छा ख़ासा वेतन प्राप्त कर सकते हैं। वेतन की बात करें तो TGT के बाद आप अगर सरकारी स्कूल में शिक्षक के रूप में काम करते हैं तो आपका शुरुआती वेतन 40,000 रूपये हो सकता है।
यदि किसी प्राइवेट स्कूल में नौकरी करते हैं तो आपका शुरुआती वेतन कम से कम 20,000 रूपये हो सकता है। इसके अलावा आपके अनुभव बढ़ने पर आपके वेतन में भी वृद्धि होती रहती है। साथ ही आपका वेतन आपके कौशलों पर भी निर्भर करता है।
टीजीटी (TGT) के बाद नौकरी
टीजीटी (TGT) के बाद आप उच्च विद्यालय में एक सरकारी अध्यापक बनने के योग्य हो जाते हैं। आप सरकारी अध्यापक की नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं और बढ़िया वेतन प्राप्त कर सकते हैं। 10th और 12th कक्षा के छात्रों को आप टीजीटी (TGT) के बाद पढ़ा सकते हैं।
इसके अलावा एक क्वालिफाइड अध्यापक होने के नाते आप प्राइवेट ट्यूशन भी दे सकते हैं और बढ़िया कमाई कर सकते हैं। आप खुद का संस्थान भी खोल सकते हैं जहां पर 10th और 12th कक्षा के विद्यार्थी आप से ट्यूशन प्राप्त कर सकते हैं।
टीजीटी (TGT) का सिलेबस
टीजीटी (TGT) की परीक्षा में कई विषयों के पेपर लिए जाते हैं जिनके बारे में आपको जरूर जान लेना चाहिए ताकि आप अच्छे से इस परीक्षा की तैयारी कर सकें:-
Subject | Topics |
General Awareness | इतिहास, भूगोल, संस्कृति, खेल, भारतीय संविधान, अर्थव्यवस्था, वैज्ञानिक अनुसंधान, करेंट अफेयर्स, सामान्य राजनीति |
General English | क्रिया, क्रिया विशेषण, मुहावरे, लेख, पढ़ने की समझ, वाक्यांश, त्रुटि सुधार, विषय-क्रिया समझौता, वाक्य पुनर्व्यवस्था, काल, समानार्थी, विलोम, अनदेखी मार्ग, शब्दावली |
Quantitative Aptitude | समय, गति, दूरी, प्रतिशत, लाभ और हानि, धाराएं, नावें, औसत, कार्य, पाइप, उम्र पर प्रश्न, रुचि, डेटा व्याख्या आदि। |
Concerned Subject | संस्कृत, जीव विज्ञान, कृषि, भौतिकी, रसायन विज्ञान, अंग्रेजी, हिंदी, इतिहास, नागरिक शास्त्र, वनस्पति विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, सैन्य विज्ञान, मानसिक योग्यता, गृह विज्ञान, संगीत, उर्दू, भूगोल, अर्थशास्त्र, शिक्षा, मनोविज्ञान, पाली, समाजशास्त्र, कला, वाणिज्य, बुनाई, सिलाई, जीव विज्ञान, गणित, कृषि | |
टीजीटी (TGT) परीक्षा का एग्जाम पैटर्न
टीजीटी (TGT) की चयन प्रक्रिया में केवल एक चरण में लिखित परीक्षा ली जाती है जिसका पैटर्न कुछ इस प्रकार होता है:-
- TGT की परीक्षा में Objective Type प्रश्न पूछे जाते हैं।
- प्रश्न हल करने के लिए आपको 2 घंटे का समय दिया जाता है।
- प्रश्न पत्र में 125 बहुविकल्पी प्रश्न होते हैं।
- हर सही उत्तर के आपको 4 अंक मिलते हैं।
- TGT की परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती।
- TGT का प्रश्न पत्र 500 अंकों का होता है।
टीजीटी (TGT) परीक्षा की Answer Key
टीजीटी (TGT) के परीक्षा के बाद Answer Key को जारी किया जाता है जिसे आप निम्नलिखित बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके डाउनलोड कर सकते हैं:-
- सबसे पहले राज्य की अधिकारित TGT परीक्षा आयोजित करने वाले बोर्ड की वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको Answer Key के सेक्शन में चले जाना है।
- अब आपको अपने सेट नंबर और लिखित assessments के बारे में जानकारी भरनी होगी।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको अपनी जन्म तिथि और रोल नंबर भरके सब्मिट के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
- आपके सामने अब TGT परीक्षा की Answer Key सामने आ चुकी होगी जिसे आप डाउनलोड करके देख सकते हैं।
टीजीटी (TGT) परीक्षा का रिजल्ट
परीक्षा के बाद TGT का रिजल्ट घोषित किया जाता है जिसे आप बड़ी ही आसानी से निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके देख सकते हैं:-
- सर्वप्रथम आप राज्य की अधिकारित TGT परीक्षा आयोजित करने वाले बोर्ड की वेबसाइट पर विजिट करें।
- वेबसाइट पर आपको रिजल्ट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको जिस वर्ष के रिजल्ट को देखना है उसपर क्लिक करना है।
- आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपना रोल नंबर डालना है।
- रोल नंबर भरने के बाद सब्मिट के बटन पर क्लिक करदें।
- आपके सामने अब रिजल्ट आ जाएगा जिसे आप देख सकते हैं।
- इस रिजल्ट का प्रिंट आउट करके जरूर रखलें ताकि भविष्य में जरूरत पड़ने पर इसका उपयोग हो सके।
टीजीटी (TGT) के लिए कौनसी किताबें पढ़ें?
विषय | लेखक |
General Knowledge and current affairs | Pratiyogita Darpan |
English | SP Bakshi |
Reasoning Ability | RS Aggarwal |
Teaching Aptitude | Sandeep Kumar, Shalini Punjabi |
Computer Knowledge | Arihant Publications |
English Grammar Book | Wren and Martin |
Analytical Reasoning | MK Pandey |
टीजीटी (TGT) के लिए भारत के सर्वश्रेष्ठ कोचिंग संस्थान
- Legend Defence Academy, Lucknow.
- Jey Shetra Academy, Chennai.
- Mindgame Coaching Classes, Mumbai.
- Eva Stalin IAS Academy, Chennai.
- Bharat Soft Tech Pvt. Ltd, Delhi.
- Success Dreams Education, Delhi.
- Vinayak Institute of Professional Studies, Pathankot.
- Achiever’s mantra, Delhi.
- Academy of Future Teacher & Education, Delhi.
- Adarsh Academy, Bhubaneswar.
टीजीटी (TGT) से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
TGT की परीक्षा के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए?
TGT परीक्षा के लिए 21 वर्ष न्यूनतम आयु होनी चाहिए।
TGT परीक्षा को अधितम कितने Attemps में दे सकते हैं?
TGT परीक्षा के लिए Attempts की कोई भी सीमा नहीं है।
अधिकतम कितनी आयु तक TGT परीक्षा को दे सकते हैं?
TGT परीक्षा के लिए कोई भी ऊपरी आयु तय नहीं की गई है।
TGT परीक्षा का रिजल्ट कैसे देख सकते हैं?
राज्य की अधिकारित TGT परीक्षा आयोजित करने वाले बोर्ड की वेबसाइट पर आप TGT की परीक्षा के परिणाम देख सकते हैं।
TGT परीक्षा ने नेगेटिव मार्किंग कितनी होती है?
TGT की परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है।