ईडब्ल्यूएस (EWS) सर्टिफिकेट क्या होता है



जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं कि भारत में केवल अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और पिछड़ा (OBC) वर्ग के लोगो को ही आरक्षण मिलता था। लेकिन अब सरकार ने सामान्य वर्ग (General Category) के आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों के लिए भी 10% आरक्षण की व्यवस्था की है। सामान्य वर्ग के लोगों को इस आरक्षण का लाभ उठाने के लिए यह प्रमाणित करना होगा कि वह वास्तव में आर्थिक रूप से कमजोर है जिसके लिए उन्हें एक सर्टिफिकेट बनवाना होगा। इस सर्टिफिकेट का नाम EWS सर्टिफिकेट है।

तो आईए जानते हैं कि किस तरह सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोग EWS सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं। साथ ही हम यह भी जानेंगे कि ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट क्या है? EWS Full Form क्या है और ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनवाने से क्या-क्या लाभ प्राप्त होंगे आदि।

ऑनलाइन आय | जाति | निवास | प्रमाण पत्र का सत्यापन कैसे करें

ईडब्ल्यूएस फुल फार्म (EWS Full Form)

EWS का फुल फॉर्म Economically Weaker Sections है। इसे हिंदी भाषा में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कहते हैं।

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट क्या होता है (What is EWS Certificate) ?

हमारे भारत देश में केंद्र सरकार व राज्य सरकारों द्वारा समय-समय पर सरकारी नौकरियां निकली जाती रहती है। इन नौकरियों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्ग की सीटें तो आरक्षित रहती हैं। लेकिन सामान्य वर्ग के लोगों के लिए कोई भी पद आरक्षित नहीं रहता था। लेकिन अब भारत सरकार की नई प्रणाली के अनुसार सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए नौकरियों में 10% के आरक्षण की व्यवस्था की गई है। इस आरक्षण का लाभ उठाने के लिए सामान्य वर्ग के कमजोर नागरिकों को एक सर्टिफिकेट बनवाना होगा। यह सर्टिफिकेट ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट है, जो इनकम टैक्स सर्टिफिकेट की तरह ही है। ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से गरीब लोगों की आर्थिक स्थिति को दर्शाता है।

निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करे

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट से सम्बंधित जानकारी (एक दृष्टि में)

सर्टिफिकेट का नामईडब्ल्यूएस (EWS)
सम्बंधित विभागराजस्व विभाग
लाभार्थीआर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (सामान्य)
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ ऑफलाइन
उद्देश्यनौकरियों, संस्थानों में 10% आरक्षण
लाभविभिन्न सेवाओं का लाभ
प्रमाण पत्र की वैधता1 वर्ष

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट का उद्देश्य (Purpose of EWS Certificate)

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट सरकार द्वारा शुरू की गयी एक आरक्षण योजना है | सरकार द्वारा इस योजना को शुरू करनें का मुख्य उद्देश्य सामान्य वर्ग के आर्थिक कमजोर व्यक्तियों को शिक्षा के क्षेत्र, सरकारी नौकरियों, कल्याणकारी योजनाओं और सीधी भर्ती आदि में 10 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करना है |

जिस प्रकार एससी, एसटी और ओबीसी कैटेगरी के अभ्यार्थियों को आरक्षण का लाभ प्राप्त होता है, ठीक उसी प्रकार अब ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट के माध्यम से सामान्य वर्ग के गरीब अभ्यार्थियों को भी 10 प्रतिशत आरक्षण का लाभ प्राप्त होगा |

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट पात्रता (EWS Certificate Eligibility)

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट के लिए सरकार द्वारा कुछ नियम और पात्रता निर्धारित की गयी है जो इस प्रकार है-

  • ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए आवेदक का सामान्य वर्ग का होना आवश्यक है |
  • आवेदक की वार्षिक पारिवारिक आय 8 लाख रुपये प्रति वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, इसमें परिवार के सभी आय के स्रोत जैसे खेती, व्यापार, नौकरी, मकान का किराया आदि भी जोड़ा जाएगा।
  • आवेदक के परिवार के पास 5 एकड़ से अधिक कृषि भूमि तथा 1000 वर्ग फुट से अधिक क्षेत्रफल का आवासीय भूमि नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक या परिवार के सदस्यों के पास नगरपालिका क्षेत्र में आवासीय प्लॉट 200 वर्ग गज से अधिक नहीं होना चाहिए |

संविधान के मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य क्या है

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट हेतु आवश्यक दस्तावेज (Documents Required For EWS Certificate)

ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र से लाभ (Benefit from EWS Certificate)

ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र का लाभ राजस्व विभाग द्वारा सिर्फ सामान्य श्रेणी के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगो को दिया जायेगा, इस प्रमाण पत्र से मिलनें वाले अन्य लाभ इस प्रकार है-

  • सामान्य श्रेणी में आने वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगो को सरकारी नौकरी करने का अवसर प्राप्त होगा।
  • देश में बेरोजगारी की दर में कमी होनें के साथ ही देश के सामान्य वर्गों में आने वाले गरीब परिवारों के जीवन स्तर में सुधार होगा।
  • कम अंक प्राप्त करनें वाले अभ्यर्थियों को कॉलेज या विश्वविद्यालय में एडमीशन लेने में इस नीति के अंतर्गत 10% का आरक्षण मिलेगा |

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट कैसे बनता है ?

ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया: EWS Certificate बनवाने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है, वर्तमान में आप इस प्रमाण पत्र के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते है |  इसके लिए सबसे पहले आपको एक आवेदन फार्म भरना होगा, इसके पश्चात आप अपनी सथानीय तहसील में जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय /अपर जिला मजिस्ट्रेट / कलेक्टर / अतिरिक्त ‘डिप्टी कमिश्नर से / तहसीलदार  / उप-विभागीय अधिकारी के कार्यालय में जमा करना होगा | फार्म की जाँच के उपरांत लगभग 21 दिनों में आपका ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र जारी कर दिया जायेगा, जिसे आप सम्बंधित कार्यालय से प्राप्त कर सकते है |  

EWS Application Form PDF (ईडब्ल्यूएस फॉर्म)

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट फॉर्म डाउनलोड करनें के लिए – यहाँ क्लिक करे

यहाँ आपको ईडब्ल्यूएस (EWS) सर्टिफिकेट के विषय में बताया गया है | इस प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आप www.hindiraj.com पर विजिट कर सकते है | अगर आप दी गयी जानकारी के विषय में अपने विचार या सुझाव अथवा प्रश्न पूछना चाहते है, तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से संपर्क कर सकते है |

भारतीय संविधान क्या है ?

FAQ

ईडब्ल्यूएस का फुल फॉर्म क्या होता है ?

Economy Weaker Section

EWS कितने साल तक मान्य होता है?

यह 1 वर्ष के लिए वैध होता है, इसके बाद इसे रिन्यूअल करा सकते है |

Leave a Comment