भारत में बेरोजगारी की समस्या निरंतर बढ़ती जा रही है, बेरोजगारी की इस वृद्धि दर को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार नें बेरोजगारी भत्ता योजना की शुरुआत की है | इस योजना के माध्यम से राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को प्रतिमाह एक निर्धारित धनराशि प्रदान की जाएगी | हमारे देश में ऐसे बहुत से युवक है, जिन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करनें के बाद भी रोजगार प्राप्त नहीं हुआ है |
ऐसी स्थिति में उनके दैनिक खर्चो की पूर्ति के लिए बेरोजगारी भत्ता योजना की शुरुआत की गयी है | यदि आप भी एक शिक्षित बेरोजगार है और इस योजना का लाभ प्रपात करना चाहते है, तो बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें, डॉक्यूमेंट, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (आवेदन) के बारें में आपको यहाँ विस्तार से जानकारी दे रहे है |
बेरोजगारी भत्ता योजना क्या है (What Is Berojgari Bhatta)
भारत में मौजूद शिक्षित बेरोजगार युवाओं को सरकार द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता राशि को बेरोजगारी भत्ता कहते हैं। हमारे देश की जनसँख्या लगभग 136 करोड़ पहुच चुकी है, ऐसे में बेरोजगारी संकट उत्पन्न होना स्वाभाविक है | इस समस्या को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार नें बेरोजगारी भत्ता योजना की शुरुआत की है |
इस योजना के अंतर्गत राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवक जिन्होनें इण्टरमीडिएट से स्नातक तक की शिक्षा पूरी कर ली है, परन्तु उन्हें अभी तक रोजगार प्राप्त नही हुआ है, ऐसे युवाओं को सरकार की तरफ से 1000 से 1500 रूपये आर्थिक सहायता हेतु बेरोजगारी भत्ते के रूप में दिए जायेंगे |
बेरोजगारी भत्ता योजना का उद्देश्य (Purpose Of Berojgari Bhatta Yojana)
बेरोजगारी भत्ता योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर शिक्षित बेरोजगार युवाओं को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करना है, ताकि वह अपनी जीविका चलानें के साथ ही रोजगार के अवसरों को प्राप्त कर सके |
भारत के लगभग सभी राज्यों में ऐसे शिक्षित बेरोजगार युवाओं की संख्या हजारो में है, जो अपनी शिक्षा पूरी होने के बाद अभी तक रोजगार की प्राप्ति नहीं हुई है। इस स्थिति में उनके दैनिक खर्चो की पूर्ति के लिए बेरोजगारी भत्ता योजना की शुरुआत की गयी है |
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY) क्या है
बेरोजगारी भत्ता योजना पात्रता (Berojgari Bhatta Yojana Eligibility)
- बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करनें के लिए आवेदक को कुछ पात्रता मानदंडो को पूरा करना आवश्यक है, जो इस प्रकार है-
- आवेदक को उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना आवश्यक है।
- आवेदक की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10 वीं कक्षा (माध्यमिक परीक्षा) उत्तीर्ण होना चाहिए।
- आवेदक की आयु 25 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए |
- आवेदक की कुल पारिवारिक आय सभी स्रोतों से 36,000 रुपये प्रति वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- इस योजना के लिए सिर्फ ऐसे लोग पात्र होंगे, जिनके पास किसी प्रकार का कोई रोजगार नहीं है |
प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) क्या है
बेरोजगारी भत्ता योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज (Berojgari Bhatta Yojana Documents)
बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करनें हेतु आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जो इस प्रकार है-
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- पहचान पत्र (Voter ID Card)
- निवास प्रमाण पत्र (Domicile Card)
- आयु प्रमाण पत्र (Birth Certificate)
- आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
- शैक्षित योग्यता का प्रमाण पत्र |
- मोबाइल नंबर (Mobile Number)
- पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना क्या है
बेरोजगारी भत्ता रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (Berojgari Bhatta Registration Process)
- सबसे पहले आपको रोजगार विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार की आधिकारिक वेबसाइट http://sewayojan.up.nic.in/ पर जाना होगा |
- होम पेज पर New Account या इस लिंक http://sewayojan.up.nic.in/SewaApp/Init/reg.aspx पर क्लिक करे |
- अब आपको यहाँ श्रेणी, नाम, पासवर्ड आदि भरने के बाद कैप्चा कोड भरे और सबसे लास्ट में Submit पर क्लिक करे |
- इस प्रकार आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, सफलतापूर्वक पंजीकरण हो जाने के बाद आपको यूजर आईडी और पासवर्ड आपके ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा |
बेरोजगारी भत्ता लॉगिन प्रक्रिया (Berojgari Bhatta Login Process)
- सबसे पहले आपको सेवायोजन विभाग उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट http://sewayojan.up.nic.in/ पर जाएँ।
- होम पेज पर Login के विकल्प पर क्लिक करे |
- अब आपके सामनें एक फार्म खुलेगा, जिसमें आपको Job Seeker का चयन कर यूजर आईडी और पासवर्ड भरकर कैप्चा कोड को भरकर Submit बटन पर क्लिक करना है।
- इस तरह से आप सेवायोजन विभाग, उत्तर प्रदेश की वेबसाइट में लॉगिन हो जायेंगे |
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना क्या है
सरकारी जॉब कैसे सर्च करे (Government Job Searching Process)
- सबसे पहले आपको सेवायोजन की ऑफिशियल वेबसाइट पर http://sewayojan.up.nic.in/ जाना होगा।
- होम पेज पर आपको Government Job का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना है |
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें पूछी गयी जानकारी जैसे विभाग,जनपद, भर्ती का प्रकार, भर्ती समूह, पद के प्रकार आदि का चयन करना होगा।
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको Search के बटन पर क्लिक करे, अब आपके सामनें जॉब की पूरी डिटेल्स खुल कर आ जाएगी।
- इस प्रकार आप सरकारी जॉब की जानकारी प्राप्त कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
प्राइवेट जॉब कैसे सर्च करे (Private Job Searching Process)
- सर्वप्रथम आपको सेवायोजन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
- होम पेज पर आपको प्राइवेट जॉब्स का लिंक दिखेगा, इस लिंक पर क्लिक करे |
- अब आपके सामनें एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको पूछी गयी जानकारी भरनी होगी और सर्च पर क्लिक करना है |
- इस प्रकार आप प्राइवेट जॉब की जानकारी प्राप्त कर आवेदन कर सकते है |
एक परिवार एक नौकरी योजना क्या है
हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)
सेवायोजन की आधिकारिक वेबसाइट पर किसी भी प्रक्रिया के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करनें या किसी भी प्रकार की कोई समस्या आ रही है, तो दिए गये नंबर पर सहायता प्राप्त कर सकते है |
कार्यालय पता | गुरु गोविन्द सिंह मार्ग, बास मंडी चौराहा, लखनऊ, उत्तर प्रदेश |
फोन नंबर | (0522) 2638-995 |
मोबाइल नंबर | (+91) 78394-54211 |
आधिकारिक ईमेल आईडी | sewayojan-up@gov.in |
आधिकारिक वेबसाइट | sewayojan.up.nic.in |
यहाँ आपको बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन फॉर्म के बारे में बताया गया है | इस प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आप www.hindiraj.com पर विजिट कर सकते है | अगर आप दी गयी जानकारी के विषय में अपने विचार या सुझाव अथवा प्रश्न पूछना चाहते है, तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से संपर्क कर सकते है |